[28/12, 8:46 am] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *एलएलबी करके भी वकालत का लाइसेंस नहीं पाएंगे ऐसे लोग, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बार काउंसिल को आदेश*
एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद भी वकालत के लाइसेंस से ऐसे लोग वंचित रह जाएंगे जो किसी आपराधिक मुकदमे में आरोपी या सजायाफ्ता हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और यूपी बार कौंसिल को आपराधिक मुकदमे के आरोपी या सजायाफ्ता किसी भी व्यक्ति को वकालत का लाइसेंस देने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि बार कौंसिल रजिस्ट्रेशन के आवेदन में ही दर्ज अपराध के खुलासे की प्रक्रिया अपनाए ताकि गुमराह कर वकालत का लाइसेंस प्राप्त न किया जा सके और पुलिस रिपोर्ट से तथ्य छिपाकर लाइसेंस लेने का खुलासा होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह एवं न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर की खंडपीठ ने अधिवक्ता पवन कुमार दुबे की याचिका पर अधिवक्ता सुरेश चंद्र द्विवेदी और अन्य को सुनकर दिया है।
कोर्ट ने यह आदेश 14 आपराधिक केसों का इतिहास और चार मुकदमों में सजायाफ्ता व्यक्ति को वकालत का लाइसेंस देने के खिलाफ शिकायत पर बार कौंसिल द्वारा निर्णय लेने में देरी को देखते हुए दिया है। कोर्ट ने यूपी बार कौंसिल की अनुशासनात्मक समिति को जय कृष्ण मिश्र के खिलाफ याची की शिकायत तीन माह में निस्तारित करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने कहा कि ऐसे लोगों को वकालत का लाइसेंस देना जारी रहा तो विधि व्यवसाय ही नहीं, यह समाज के लिए नुकसानदायक होगा। कोर्ट ने आवेदन में आपराधिक मामलों के खुलासे की प्रक्रिया को लंबित व दाखिल होने वाले सभी आवेदनों पर लागू करने का निर्देश दिया है। मामले में सुरेश चंद्र द्विवेदी का कहना था कि विपक्षी अधिवक्ता का आपराधिक इतिहास है और वह सजायाफ्ता भी है। इसके बावजूद बार कौंसिल ने उसे वकालत का लाइसेंस दे दिया है।
[28/12, 8:46 am] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *यूपी में 70 ईंट भट्ठों पर बड़ा एक्शन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया 27.56 करोड़ का जुर्माना*
यूपी में 70 ईंट भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन सभी ईंट भट्ठों पर 27 करोड़ 56 लाख 31 हजार 250 रुपये का जुर्माना पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में लगाया है। कार्रवाई के साथ ही ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। जुर्माना राशि जमा करने के लिए इन संचालकों को 15 दिन की मोहलत दी गई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्य पर्यावरण अधिकारी स्तर से जुर्माना लगाया गया है। इन सभी को अलग-अलग तारीख में बंदी आदेश जारी किए गए थे। लेकिन इसके बावजूद बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी के ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा था। चिमनियों से निकलने वाले धुंए से वायु प्रदूषण हो रहा था। लिहाजा बंदी नोटिस जारी होने की तारीख से रोजाना 6250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है। बीते दिनों हुए निरीक्षण के दौरान ये सभी ईंट भट्ठे चलते हुए मिले थे। जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर आरसी जारी की जाएगी। वहीं, कार्रवाई के बाद से ईंट भट्टा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
[28/12, 8:46 am] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *गुना में यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, 6 लोग जिंदा जले; कई घायल*
मध्य प्रदेश में दर्दनाक घटना सामने आई है। गुना से आरोन तरफ जा रही एक बस में रात भीषण आग लग गई। घटना में बस पूरी तरह जल गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बस में आग लगने से 6 लोग जिंदा जल गए। जबकि 12 लोग झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। वही, एक दर्जन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वही इस घटना में अभी तक एक डेड बॉडी मिली है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक डंपर से टकराने के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। कलेक्टर और एसपी समेत कई अधिकारी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए। गुना से आरोन जा रही सिकरवार बस में बुधवार रात करीब 8.30 बजे डंपर ने टक्कर मार दी। इसके बाद बस में आग लग गई, जिसमें लगभग कई सवारियों के जलने की खबर है। हालांकि, जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह 32 सीटर सिकरवार बस बुधवार रात करीब आठ बजे गुना से आरोन के लिए रवाना हुई। अभी बस जिला मुख्यालय से करीब सात किमी दूर घूम घाटी पर पहुंची ही थी की एक डंपर ने टक्कर मार दी। इसके बाद बस घाटी से टकराई और आग लग गई। घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर तरुण राठी और एसपी विजय खत्री घटनास्थल पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले मध्य प्रदेश के सीधी शहर में बुधवार सुबह बच्चों को ले जा रही एक निजी स्कूल बस में आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बस में सवार बच्चे और चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं, घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि यह घटना सुबह करीब नौ बजे हुई, जब बस पुलिस लाइन मैदान के पास थी। उन्होंने कहा कि आग लगने का पता चलते ही चालक ने तुरंत बस रोक दी और वाहन के अंदर मौजूद पांच-सात बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि घटना के समय लगभग 12 बच्चे बस के अंदर थे और वे सभी सुरक्षित बाहर आ गए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*