कौशाम्बी28अक्टूबर23*मार्बल पत्थर लदा ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया,चालक,क्लीनर घायल,*
*कौशाम्बी।* राजस्थान से मार्बल पत्थर लोडकर मछली शहर जा रहा ट्रेलर ट्रक देर रात कोखराज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गया,टक्कर के बाद ट्रेलर ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर घायल हो गए,घटना के बाद पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है जहा उनका इलाज किया जा रहा है।
घटनाक्रम के मुताबिक ट्रेलर ट्रक चालक बनवारी लाल अपने खलासी विनोद कुमार के साथ राजस्थान से मार्बल पत्थर लादकर मछली शहर जा रहा था जैसे ही ट्रक चालक कोखराज थाना क्षेत्र में पहुँचा ओवरटेक करते समय एक दूसरे ट्रेलर ने साईड मार दिया, जिसके कारण मार्बल पत्थर लदा ट्रेलर का चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत रही कि चालक बनवारी उम्र 42 वर्ष और क्लीनर बिनोद उम्र 28 वर्ष निवासी राजस्थान को मामूली चोटे आई है हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराकर डॉक्टर से ईलाज करवा दिया गया है।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला