कौशाम्बी27सितम्बर23*तिहरे हत्याकांड में चकबंदी अधिकारियों का दोष हुआ उजागर*
*चार सरकारी नुमाइंदों का निलंबन एक के निलंबित की सिफारिश और एक पर विभागीय कार्यवाही की शासन को भेजी गई आख्या*
*कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर गौस उपरहार में 15 सितम्बर को हुए तिहरे हत्याकांड में चकबन्दी विभाग के अधिकारियों का दोष जांच के दौरान उजागर हुआ है जिस पर बिभाग के पांच लोगों पर कठोर कार्यवाही की गई है जिससे पूरे चकबंदी विभाग में हड़कंप किया है
जानकारी के मुताबिक चकबंदी प्रक्रियान्तर्गत थाना संदीपन घाट परगना व तहसील चायल के मोहद्दीनपुर गौस में हुए तिहरे हत्याकाण्ड के विरूद्ध आगजनी की घटना हुई, जिसमें परिलक्षित जमीनी विवाद सम्बन्धी तथ्यों की जॉंच जिला अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जॉंच समिति से करायी मामले में जॉंच समिति की जॉंच आख्या प्राप्त हुई, जिसके आधार पर चकबन्दी लेखपाल राजकिरण शिलवन्त सिंह शिवेश सिंह तथा चकबन्दीकर्ता रामआसरे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है, और मामले के विभिन्न स्तरों पर अफजाल अहमद खॉं, सहायक चकबन्दी अधिकारी चायल द्वारा की गयी लापरवाही एवं कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने के लिए इनके निलम्बन की संस्तुति की गयी है, तथा पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता के लिए चकबन्दी अधिकारी चायल (द्वितीय) के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश लखनऊ को आख्या को प्रेषित की गयी है।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की