कौशाम्बी27नवम्बर*बेटी की शादी में नगद और सामान की जिला पंचायत सदस्य ने की मदद*
*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के जुनेदपुर निवासी राकेश सरोज की पुत्री रीता सरोज की शादी 28 नवंबर को आयोजित है शादी समारोह में आर्थिक और सामान की मदद जिला पंचायत सदस्य मीनू साहू के पति योगेश कुमार साहू भाजपा नेता ने किया है
जिला पंचायत सदस्य की जनसुनवाई कार्यक्रम शुक्रवार को काजीपुर स्थित कार्यालय में चल रहा था जनसुनवाई में जिला पंचायत वार्ड नंबर 3 जुनेदपुर निवासी बेटी के पिता राकेश सरोज पहुंचे और उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के पति से मदद की फरियाद की जिस पर उन्हें जिला पंचायत सदस्य के पति द्वारा सामान और नगद रुपए का सहयोग दिया गया है इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा वार्ड मेरा परिवार मेरा एक ही संकल्प एक ही लक्ष्य असहाय व गरीबों की मदद करने” का है जिला पंचायत सदस्य पति योगेश साहू ने कहा कि अपने कथन को चरितार्थ करते हुए गरीबों की शादी में मदद कर रहे हैं

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*