कौशाम्बी27जुलाई25*मंझनपुर पार्क एवं टेवा शिव मंदिर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने की सफाई*
*कौशाम्बी* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी जिला द्वारा स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट विकासार्थ विद्यार्थी मंझनपुर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को मंझनपुर स्थित पार्क में प्रत्येक रविवार को होने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया पार्क में फैले प्लास्टिक अन्य कचरों को इकट्ठा करके नष्ट किया तहसील संयोजक सुशील सोनकर ने बताया की विद्यार्थी प्रत्येक रविवार को अपना समय समाज हित के लिए देते हैं बताया सिर्फ हम लोगों के सफाई करने से पूरा नगर साफ नहीं हो सकता, यह नगरवासियों को विद्यार्थीयों का संदेश है की हर नगरवासी अपने-अपने आसपास कचरा एवं प्लास्टिक ना फैलने दे प्लास्टिक मिट्टी एवं पर्यावरण के लिए जहर के समान है प्लास्टिक से किसानों की जमीनों में पैदावर नहीं होते हैं ।इस दौरान नगर सह मंत्री कृष्णा श्रीवास्तव,एसएफडी सह संयोजक कृष विश्वकर्मा, एसएफडी संयोजक अर्पित चौरसिया यश पांडेय आदि उपस्थित रहे।टेवां नगर के भरसवा में प्राचीन शिव मंदिर पर सफाई की गई सावन के सोमवार के मध्य नजर रखते हुए टेवां नगर के कार्यकर्ताओं ने भरसवा में प्राचीन शिव मंदिर पर स्वच्छता अभियान निकाला जिसमें मंदिर के आसपास घास फूस प्लास्टिक की सफाई की एवं नगर में स्वच्छता का संदेश दिया इस दौरान टेवां नगर के नगर सह मंत्री वंश सिंह,नगर एस एफ डी संयोजक सुधीर शुक्ला, नगर सह मंत्री आयुष सिंह , नगर सह मंत्री अनूप तिवारी, कार्यकर्ता नितेश श्रीवास्तव व पेंटर पाण्डेय उपस्थित रहे
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।