कौशाम्बी27जनवरी*यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र छात्राओं को 21 हजार की चेक देकर किया गया सम्मानित*
*कौशाम्बी।* यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में जनपद की टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले उदीयमान छात्र/छात्राओं को मेधावी सम्मान समारोह के अन्तर्गत उदयन सभागार कौशाम्बी में 21000 रुपये की चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी रवि किशोर त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में सम्पूर्ण जनपद से 21 छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमे सर्वाधिक 09 छात्र/छात्राएँ(05 हाईस्कूल एवं 04 इण्टर के) धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार के थे छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.रामकिरण त्रिपाठी एवं समस्त शिक्षकों ने मेधावी छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएँ दी |

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*