कौशाम्बी27अप्रैल24*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत बस, ट्रक, टेंम्पो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक*
*कौशाम्बी* सहाययक संभागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल द्वारा शनिवार को कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा माह के अन्तर्गत बस, ट्रक, टेंम्पो तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, चालकों एवं परिचालकों के साथ बैठक की गई।
बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, चालकों एवं परिचालकों से कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन किया जाय। उन्होंने जनपद में 20 मई को होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का आवाह्न किया व वाहनों पर स्टिकर लगवानें की भी अपील की।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), यूनियन के पदाधिकारीगण, कार्यालय स्टाफ़ एवं आम-जनमानस उपस्थित रहें
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र नेवादा जनपद कौशाम्बी* 9473563534
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन