कौशाम्बी27अगस्त24*सरकारी स्कूल से प्रशासन ने हटवाया कब्रिस्तान*
*कौशांबी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अषाढा गांव स्थित सरकारी विद्यालय में छुट्टी के दिन दबंगों ने जबरिया विद्यालय परिसर के अंदर पक्का कब्रिस्तान बना दिया था मामले की शिकायत हुई और सोशल मीडिया में खबर को संज्ञान लेकर के बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विद्यालय परिसर में बनाए गए कब्रिस्तान को हटा दिया गया है हालांकि कब्रिस्तान बनाने वाले दोषियों पर अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है सवाल उठता है कि कम्पोजिट विद्यालय परिसर के अंदर कब्रिस्तान बनाने की दबंगों ने जुर्रत कैसे की है यह विद्यालय सरकारी संपत्ति है और सरकारी संपत्ति पर किसी व्यक्ति विशेष का कैसे अधिकार हो सकता है कंपोजिट विद्यालय परिसर से कब्रिस्तान हटाए जाने की सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से भेजी है
More Stories
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय
लखनऊ29सितम्बर25*यूपी के 2909 निरीक्षक जल्द बनेंगे डिप्टी एसपी!!
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25*दुर्गा पूजा खुश गवार माहौल में संपन्न हेतु पुलिस अधीक्षक काफी सक्रिय