कौशाम्बी26सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[26/09, 8:09 pm] +91 63921 77313: *मार-पीट का अभियुक्त 1000 रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित*
*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र में 08 मार्च 2013 को अभियुक्त द्वारा गाली-गलौज करते हुए मार-पीट की गयी एनसीआर नं0 39/13 धारा 323/504 भादवि पंजीकृत हुआ विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हुआ। जिससे सम्बन्धित अभियुक्त अतीफ अहमद पुत्र निक्के नि0 लोहरा थाना कोखराज को 26.09.2025 को न्यायालय सीजेएम जनपद कौशाम्बी द्वारा अभियुक्त को 1000 /- रू0 के अर्थ दण्ड से दण्डित किया।
[26/09, 8:09 pm] +91 63921 77313: *8 वर्ष पूर्व नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला अभियुक्त 03 वर्ष कठोर कारावास पांच हजार रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित*
*कौशांबी* सराय अकिल थाना क्षेत्र में 01 अप्रैल 2017 को नाबालिग बालिका को आरोपी ओम प्रकाश बहला-फुसला कर भगा ले गये है । थाना पर मु0अ0सं0 184/2017 धारा 363/366 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत हुआ विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हुआ। जिससे सम्बन्धित अभियुक्त ओम प्रकाश उर्फ राजू पुत्र भगवती प्रसाद पासी निवासी नेवादा थाना सराय अकिल को 26.09.2025 को न्यायालय स्पे0 जज पॉक्सो एक्ट कौशांबी द्वारा अभियुक्त को 03 वर्ष कठोर कारावास तथा 5,000 /- रू0 के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
[26/09, 8:21 pm] +91 98391 01290: *60,000 मी. टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित*
*जिलाधिकारी ने कृषक पंजीकरण के लिए प्रचार-प्रसार कराने के दिए निर्देश*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में उप निदेशक मण्डी, डिप्टी आर.एम.ओ.,जिला पूर्ति अधिकारी एवं सहायक आयुक्त सहकारिता के साथ बैठक की।बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि जनपद को 60,000 मी. टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में धान खरीद 01.11.2025 से प्रारम्भ होकर 28.02.2026 तक चलेगी। धान क्रय के लिए कुल 40 धान क्रय केन्द्र खोले गये हैं। 39 धान क्रय केन्द्रों की जियो टैगिंग व ई-उपार्जन पोर्टल पर फीडिंग पूर्ण कर ली गयी है। भारतीय खाद्य निगम के 01 क्रय केन्द्र की जियो टैगिंग और ई-उपार्जन पोर्टल पर फीडिंग नहीं हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिए गए कि अविलम्ब जियो टैगिंग और ई-उपार्जन पोर्टल पर फीडिंग कार्य पूर्ण कर ली जाय।जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि बाजरा की खरीद 01.10.2025 से प्रारम्भ होकर 31.12.2025 तक चलेगी। बाजरा की खरीद के लिए जनपद में खाद्य विभाग के 05 क्रय केन्द्र खोले गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र पर समस्त तैयारियां पूर्ण कर समय से क्रियाशील कराने के निर्देश दिए।बैठक में बताया गया कि जनपद में धान विक्रय के लिए अब तक 314 तथा बाजरा विक्रय के लिए 02 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। कृषकों की भूमि व रकबे का सत्यापन अभी प्रारम्भ नहीं हुआ है। ई-उपार्जन पोर्टल पर सत्यापन की व्यवस्था अभी लाइव नहीं की गयी है। व्यवस्था प्राश्रम्भ होते ही सत्यापन की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी,जिस पर जिलाधिकारी ने कृषक पंजीकरण के लिए प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निलम्बित व रिक्त उचित दर दुकानों को आवश्यक कार्यवाही कर संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं मंडी सचिवों को महिला किसानों को चिन्हित कर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
[26/09, 8:21 pm] +91 98391 01290: *जिलाधिकारी ने सीएम फेलो सौम्या अवस्थी व राजेश कुमार को लैपटॉप किया प्रदान*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में सीएम फेलो सौम्या अवस्थी व राजेश कुमार को लैपटॉप प्रदान किया।आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में पारदर्शिता और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी साधनों का उपयोग अत्यंत आवश्यक है। लैपटॉप उपलब्ध होने से कार्यक्रम की प्रगति का प्रभावी मॉनिटरिंग किया जा सकेगा।सीएम फेलो सौम्या अवस्थी ने बताया कि इस लैपटॉप की सहायता से आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम से संबंधित सूचनाएँ और रिपोर्ट समय पर पोर्टल पर अपलोड की जा सकेंगी तथा नीति आयोग को समय-समय पर जिले की बेस्ट प्रैक्टिसेज भी भेजी जा सकेंगी।
[26/09, 8:26 pm] +91 63921 77313: *जिलाधिकारी ने की जिला पोषण समिति की बैठक*
*कौशांबी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए खण्ड विकास अधिकारी सिराथू, सरसवा, मंझनपुर एवं मूरतगंज को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित सचिव,ग्राम पंचायत/ ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर-निकायों में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अधिशासी अभियंता,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली से पूर्व सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाय।जिलाधिकारी ने संभव अभियान के अंतर्गत ई-कवच पोर्टल पर सैम/मैम बच्चों की फीडिंग में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू,कनैली एवं सरसवा को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सी.डी.पी.ओ. से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र समय से खुले तथा बच्चों की उपस्थिति और बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाय। उन्होंने कहा कि वी.एच.एस.एन.डी. सेशन से संबंधित पोषण ट्रैकर पर फीडिंग शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सभी सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया जाय तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाय।
[26/09, 8:26 pm] +91 63921 77313: *कैम्प लगाकर महिला परक योजनाओं से महिलाओं बालिकाओं को लाभान्वित एवं सम्मानित किया जाए–डीएम.*
*जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज एन.आई.सी. सभागार में सोशल सेक्टर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।*
*कौशांबी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज एन.आई.सी. सभागार में सोशल सेक्टर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा के दौरान कहा कि शेष रह गए लाभार्थियों के बैंक खाते खुलवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित महिला परक/महिलाओं को केंद्रित कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं/बालिकाओं को जनपद स्तर व तहसील स्तर पर कैम्प लगाकर लाभान्वित एवं सम्मानित किया जाय। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को निस्तारित कर पात्र बालिकाओं को लाभान्वित किया जाय जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर विशेष निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों एवं राजकीय बालिका विद्यालयों में 30 सितंबर को कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाय। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रवृत्ति के कार्य में अपेक्षित कार्य न करने वाले 10 सबसे खराब निजी विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही शुरू करने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति और बढ़ाए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में सभी निर्माण कार्यों को दीपावली से पूर्व पूर्ण करा लिया जाय।उन्होंने आइ.जी.आर.एस. शिकायत के निस्तारण में लापरवाही पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में तैनात आइ.जी.आर.एस. बाबू को भी प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि विधवा पुत्री शादी अनुदान योजना के अंतर्गत लाभार्थी को रुपए 10 हजार प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्राविधान है तथा विधवा से विवाह पर दंपति को रुपए 11 हजार प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्राविधान है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[26/09, 8:38 pm] +91 99562 82731: *पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय में की गई जनसुनवाई*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा 26.09.2025 को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई। इस दौरान आमजन की शिकायतों समस्याओं को सुना गया एवं उनकी शिकायतों समस्याओं के त्वरित,विधिवत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जनसुनवाई में आए नागरिकों को यह आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने आमजन की समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए
[26/09, 8:38 pm] +91 99562 82731: *कड़ाधाम पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कड़ाधाम पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 108/25 धारा 147 बीएनएसएस थाना कड़ाधाम से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त विजयनाथ पुत्र स्व0 दुलारे निवासी अफजलपुर सातो थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है
[26/09, 8:38 pm] +91 99562 82731: *अस्थि लेकर दिल्ली से प्रयागराज जा रही कार पलटी तीन गंभीर घायल*
*मां बेटा बहू पोता साहित कार में सवार थे 7 लोग*
*कड़ा कौशाम्बी* दिल्ली से पति की अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे एक परिवार की कार शुक्रवार को सैनी कोतवाली क्षेत्र के कछुआ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। कार में दो मासूम बच्चों सहित कुल सात लोग सवार थे दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है
जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी रेनू देवी के पति श्री प्रसाद का दो दिन पहले कैंसर से निधन हो गया था। कर्मकांड के बाद रेनू देवी अपने परिवार के बेटे बहुत पोते सहित 7 लोगों के साथ कार में सवार होकर के अपने पति की अस्थियां संगम में विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। जैसे ही कार सवार सैनी कोतवाली क्षेत्र के कछुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचे अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया जिससे कार में सवार सभी लोग कार के अंदर फस गए और घायल हो गए दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़ करके उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला हादसे में बेटा मंटू उम्र 29 वर्ष पुत्र श्री प्रसाद रेनू देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी स्व.श्री प्रसाद अमरीना उम्र 26 वर्ष पत्नी मंटू उनके दो मासूम बेटे हर्षराज उम्र 8 वर्ष और यश राज उम्र 6 वर्ष करन उम्र 22 वर्ष पुत्र श्री प्रसाद तथा अरिमता कुमारी उम्र 18 वर्ष पुत्री बबलू कुमार घायल हो गए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर है पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया
[26/09, 8:48 pm] +91 99560 44608: *तालाब में डाल दिया जहर मर गई 8 कुंटल मछली*
*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के साई का पूरा मजरा विदनपुर में झल्लर पुत्र दिनई ने गांव के तालाब में मछली पालन कर रखा था जिसमें 20 कुंतल लगभग मछली इस समय तैयार हो गई थी बीती रात अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तालाब में जहर डाल दिया गया जिससे कई कुंतल मछलियों की तड़प तड़प कर मौत हो गई है मछली पालन करने वाले झल्लर पुत्र दिनई सरोज को तालाब पट्टा पर मिला था जिसमें अपने जीवकोपार्जन करने के लिए उसने मछली पालन किया था लेकिन जहर डाल देने से लगभग 8 कुंटल मछली की मौत हो गई है जिससे उसका लाखों रुपया का नुकसान हुआ है मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी गई है।
[26/09, 8:53 pm] +91 99194 75893: *रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट भाग कर लोगों ने बचाई जान*
*कड़ा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसरॉय गांव में फोर सीजन रेस्टोरेंट में शुक्रवार दोपहर 3 बजे लगभग अचानक रसोई गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई एक सिलेंडर ब्लास्ट होने के 10 मिनट बाद पास रखा दूसरा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया अचानक दो-दो सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद पूरे रेस्टोरेंट में आग लग गई मौके पर अफरा तफरी मच गई तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई सौभाग्य रहा कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से कोई भी हताहत नहीं हुआ आग ने रेस्टोरेंट को बुरी तरह नुकसान पहुँचाया है रसोई, इलेक्ट्रॉनिक्स,बर्तन और फ्रिज-फ्रीजर सहित तमाम सामान जलकर राख हो गया जिसकी अनुमानित नुकसान लगभग 5 लाख रुपए बताया जाता है पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया अग्निकांड के कारणों की जांच जारी है
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा