May 9, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी26मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[26/03, 6:36 pm] +91 99191 96696: *स्क्रीनिंग कमेटी असेसमेंट के बिना इलेक्शन में जबरन नहीं जमा कराए जा सकते असलहे*

*कौशाम्बी।* लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है|सात चरणों में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव में कौशांबी जिले में पांचवें चरण में 6 मई को वोटिंग होगी| अधिसूचना जारी होते ही पुलिस ने लाइसेंसधारी असलहे थाने में जमा करने के लिए सभी लाइसेंस धारकों का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया है| जबकि उच्च न्यायालय और इलेक्शन कमीशन का साफ आदेश है कि जिले में गठित स्क्रीनिंग कमेटी का आदेश जारी होने के बाद ही इलेक्शन के दौरान किसी व्यक्ति का असलहा जमा कराया जा सकता है| सामान्य ढंग से सभी लाइसेंसधारकों को थाने में असलहे जमा करने का फरमान पुलिस जारी नहीं कर सकती है।

गौरतलब है कि लोकसभा, विधानसभा और त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही पुलिस सीआरपीसी की धारा 107,116 के तहत अधिक से अधिक आम नागरिकों को बिना किसी वाजिब कारण के केवल आपस में कशीदगी दिखाकर चालानी रिपोर्ट न्यायालय भेज देती है| इसके साथ ही उच्च न्यायालय और चुनाव आयोग के निर्देशों को दरकिनार करके पुलिस मनमाने ढंग से राइफल, रिवाल्वर ,बंदूक आदि असलहों के सभी लाइसेंसधारकों को थाने में असलहे जमा करने का फरमान जारी कर देती है| जबकि उमाकांत यादव और आरिफ खान की सन 2007 में दाखिल रिट पिटीशन में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने असलहे जमा करने के मामले में निर्णय दिया था कि सभी जिलों में स्क्रीनिंग कमेटी गठित की जाएगी| कमेटी सभी लाइसेंस होल्डर का असेसमेंट(आकलन) करेगी| जिसमें देखा जाएगा की क्या यह व्यक्ति जमानत पर रिहा हुआ है? उसका आपराधिक इतिहास क्या है, पूर्व में इस तरह की अपराधिक घटना में प्रतिभाग किया है? क्या उसने पूर्व में अपने शस्त्र का दुरुपयोग करके चुनाव प्रक्रिया को दूषित किया है? यदि ऐसा पाया जाता है तो स्क्रीनिंग कमेटी शस्त्र जमा करने का आदेश जारी करेगी| आदेश मिलने के बाद 5 दिन के भीतर लाइसेंस होल्डर को अपना शस्त्र जमा करना होगा अन्यथा आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए इलेक्शन कमीशन ने 1 सितंबर 2009 को जारी की गई गाइडलाइन के प्रस्तर 3.010 और 3.11 में भी साफ कहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी के आदेश के बाद ही इलेक्शन के दौरान शस्त्र जमा कराया जा सकता है| स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट के बिना मनमाने तौर पर शस्त्र जमा कराया जाता है तो इसे कानून का उल्लंघन और उच्च न्यायालय की अवमानना माना जाएगा| मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश ने सन 2015 और 2022 की गाइडलाइन में और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस राजन की खंडपीठ ने राजेंद्र प्रताप सिंह रिट पिटीशन में 29 मार्च 2019 को दिए गए निर्णय में भी पुलिस को स्क्रीनिंग कमेटी का आदेश जारी होने के बाद ही इलेक्शन के दौरान शस्त्र जमा करने का आदेश दिया है| लेकिन जमीनी हकीकत की तस्वीर बहुत बदरंग है|जिले के सभी थानों और चौकियों की पुलिस इन दिनों अपने- अपने क्षेत्र में सभी लाइसेंसधारकों को थाने में शस्त्र जमा करने के लिए दबाव डाल रही है| पुलिस का कहना है कि अधिक से अधिक असलहा थाने में जमा करने के लिए उच्चाधिकारियों का निर्देश है।

[26/03, 7:10 pm] +91 81156 50600: *धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल*

*गलियों से लेकर सड़कों तक दिखी होली की उमंग*

*अझुवा कौशांबी* रंग गुलाल और अबीर से एक दूसरे को सरोबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली सोमवार और मंगलवार को पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्या गरीब क्या अमीर सभी एक ही रंग में नजर आ रहे थे।

नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 11 राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बीते रविवार देर शाम शुभ मुहूर्त के दौरान होलिका दहन किया गया लोगों ने होलिका पर अपने घरों से ले गए गेहूं , चने की बालियां एवं अक्षत मंत्र करके होलिका में चढ़ाए गए इस दौरान विद्वत जनों ने कहा अध्यात्म हमारी आत्मा है अध्यात्म से ही विश्व में हमारी पहचान है इस अवसर पर मनीष कुमार आर्य, जयप्रकाश ,धनंजय अशोक ,पियूष ,कोमल और नगर वासियों ने इस संकल्प के साथ आहुतियां दी कि हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार हो और हम जीवन में उन्नत पथ पर अग्रसर रहे होली पर्व और नववर्ष उपलक्ष में सभी देशवासियों को बधाई दिया गया है नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र में हर्ष एवं उमंग के वातावरण में होली का त्यौहार मनाया गया लोगों के घरों में मीठे पकवानों के साथ रंगो एवं अबीर गुलाल के साथ होली मनाई गई है नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों ने होली का पर्व अपने-अपने अंदाज में मनाया कुछ लोग अबीर गुलाब और चंदन लगाकर गले मिलकर तो कुछ नशेड़ी लोगों ने नाच गाकर होली का लुत्फ उठाया होलिका दहन के दूसरे दिन यानि सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र में होली की रौनक कम देखी गई है वहीं तीसरे दिन यानी मंगलवार दिन सुबह से बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाना शुरू कर दिया दोपहर तक क्षेत्र में होली ने जोर पकड़ा और घर की महिलाओं ने पास पड़ोस की महिलाओं के घरों पर जाकर एक दूसरे को रंगों से सरोबोर कर दिया है होली के रंग में एक दूसरे को भिगो दिया गया होली के रंगों पर तमाम महिलाओं और युवतियों ने नृत्य कर होली का लुक उठाया है वहीं किसी भी स्थिति से निपटने हेतु पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा है।

[26/03, 7:17 pm] +91 96485 18828: *शराबी ने फावड़ा से मार कर किया लहूलुहान*

*चायल कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सहावपुर गांव में होली के दिन सोमवार को 3 बजे संजू देवी पत्नी रामबदन सरोज किराना की दुकान पर बैठी थी इसी बीच गांव का नीरज उर्फ निरहू शराब पीकर उत्पात मचाने लगा गाली गलौज करने लगा जब संजू देवी ने मना किया तो लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गया हो हल्ला सुनकर संजू देवी का लड़का नितिन मौके पर आ गया उसने बीच बचाव किया जिस पर शराबी ने फावड़ा से नितिन पर हमला कर दिया इस हमले में नितिन को गम्भीर चोट आई है शराबी ने फावड़ा से मार कर किया लहूलुहान

चायल कौशाम्बी पिपरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सहावपुर गांव में होली के दिन सोमवार को 3 बजे संजू देवी पत्नी रामबदन सरोज किराना की दुकान पर बैठी थी इसी बीच गांव का नीरज उर्फ निरहू शराब पीकर उत्पात मचाने लगा गाली गलौज करने लगा जब संजू देवी ने मना किया तो लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गया हो हल्ला सुनकर संजू देवी का लड़का नितिन मौके पर आ गया उसने बीच बचाव किया जिस पर शराबी ने फावड़ा से नितिन पर हमला कर दिया इस हमले में नितिन को गम्भीर चोट आई है घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।

[26/03, 7:17 pm] +91 96485 18828: *शराबियों ने युवक को पीटकर किया लहूलुहान*

*चायल कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में सोमवार होली के दिन दोपहर को शराब पीकर गांव के अरविंद अमन रंजीत उपद्रव करते हुए महिला रन्नो देवी पत्नी मुन्ना लाल पटेल के घर पहुंचे और उसके बृद्ध पिता रामराज से पैसे की मांग करने लगे जब रन्नो देवी और उसके पिता रामराज ने पैसा देने से इनकार किया तो उक्त तीनों शराबी गाली गलौज करने लगे हो हल्ला सुनकर महिला का लड़का सुनील मौके पर पहुंच गया उसने शराबियों के गाली देने का विरोध किया जिस पर शराबियों ने सुनील को बेरहमी से पीट दिया जिससे सुनील को चोट आई है घायल अवस्था में सुनील को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।

[26/03, 7:52 pm] +91 94152 54415: कौशाम्बी।

कौशाम्बी लोकसभा सीट का जल्द हो सकता है पार्टियों से प्रत्यासी का ऐलान , पांचवे चरण में है यहा चुनाव।

भाजपा विनोद सोनकर के स्थान पर बदल सकती है टिकट ,वही सपा ने भी नही किया है अभी प्रत्यासी की घोषणा ।

सूत्रों की मानें तो जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी को कौशांबी लोकसभा सीट से टिकट मिलने की है चर्चा ।

राजा भैया की पार्टी है जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ।

कौशांबी सीट पर राजा भैया का है प्रभाव क्योंकि यहां दो विधान सभा सीट कुंडा और बाबगंज पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के हैं विधायक।

कुंडा से ख़ुद राजा भैया और बाबागंज से विनोद सरोज है विधायक।

2019 के लोकसभा चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार को दो लाख के क़रीब मिले थे वोट ।

 

About The Author

Taza Khabar