कौशाम्बी26मई24*ट्रैक्टर चालक को लाठियों से पीटा भतीजे को मारी गोली*
*घायल चाचा भतीजे को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती*
*चायल कौशाम्बी* प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव निवासी कल्लू सिंह पुत्र खड़क सिंह ट्रैक्टर लेकर 26 मई की दोपहर 11:00 बजे जा रहा था रास्ते में गांव के आधा दर्जन दबंगों ने उसे रोक लिया और लाठी डंडे से जमकर पीट दिया है है जिससे ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटें आई है हमले के बाद घायल ट्रैक्टर चालक घर पहुंच परिवार को पूरी बात बताई पीछे से आधा दर्जन दबंग लाठी डंडा बंदूक लेकर उसके घर पहुंच गए गाली गलौज करते हुए फायरिंग कर दी उसके भतीजे शेर सिंह को गोली मार दी है जिससे शेर सिंह गंभीर रूप से घायल है और जमीन पर गिरकर तड़पने लगा हमले की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई भीड़ देखकर हमलावर ललकारते हुए फरार हो गए हैं डायल 112 पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी गई जिस पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची है तब तक हमलावर फरार हो चुके थे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है जहां भतीजे की हालत गंभीर है खबर लिखे जाने तक हमला करने वाले लोगो की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है हमला करने वाले लोगों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।