कौशाम्बी26फरवरी24*मरधरा असरफपुर में अंडरपास पुल का शिलान्यास*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* चायल तहसील के मरधरा मजरा असरफपुर में 26 फरवरी को अंडरपास पुल का शिलान्यास किया गया मरधरा असरफपुर जीवनगंज कसिया पूर्व मूरतगजं पट्टी परवेजाबाद नज़र गजं जलालपुर बोरियों जलीलपुर लालपुर दरबेशपुर आदि दर्जनों गांव में किसानों ग्रामीणों छात्र छात्राओं महिलाओं में खुशी कि लहर दौड़ गई है नागरिकों ने कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष शिवमोहन मौर्या के प्रयास का स्वागत किया
अध्यक्षता कोआपरेटिव बैंक प्रयागराज कौशाम्बी के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्या ने किया इस मौके पर संतोष सोनकर रामनरेश पासी दिनेश श्रीवास्तव उमेश गुप्ता छोटे लाल विश्वकर्मा सुभाष केसरवानी इसरार अहमद लालता प्रसाद रणविजय सिंह अश्वनी अकरम सिद्दीकी योगेश शाहू नरेश शाहू आदि सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन मनोज सिंह ने किया
More Stories
दिल्ली6जुलाई25*दिल्ली एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।