May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26फरवरी*यूपीआजतक न्यूज से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी26फरवरी*यूपीआजतक न्यूज से कौशाम्बी की खास खबरे

[26/02, 8:19 PM] +91 99191 96696: *मतदान केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्था के बीच 734 मतदान केंद्रों में होगी वोटिंग*

*जिले को 11 जोन एवं 89 सेक्टर में बांटा गया सभी बूथों पर निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है*

*पोलिंग पार्टियां हुई रवाना जिले की सीमा रहेगी सील*

*कौशाम्बी* जिले की तीन विधानसभाओं में रविवार की सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मतदान के लिए कुल 734 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो,इसके लिए व्यवस्था की गई है, इसके अलावा ईवीएम गड़बड़ होने पर तत्काल दूसरी ईवीएम मतदान केंद्र तक पहुंचाई जाएगी। जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमे ने पूरी तैयारी कर ली है। नवीन मंडी स्थल ओसा से पोलिंग पार्टियां शनिवार को रवाना हो गयी है जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम एवं एसपी से मतदान केंद्रों की सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं पर बातचीत कर जानकारी हासिल की।

डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 11.50 लाख मतदाता है। कुल 734 मतदान केंद्र एवं 1329 मतदान स्थल बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों में मास्क एवं सैनिटाइजर की उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरे जिले को 11 जोन एवं 89 सेक्टर में बांटा गया है। सभी बूथों पर निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है। 27 क्यूआरटी टीम बनाई गई है। प्रत्येक विधानसभा में 9-9 क्यूआरटी लगाई जाएगी। जो पूरे जिले में भ्रमण सील रहेंगी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रहेगी। यह क्यूआरटी टीम संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर सक्रिय रहेगी। जनपद में भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में मतदान कराया जाएगा।

[26/02, 8:19 PM] +91 99191 96696: *उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुबह 8 बजे मतदान केंद्र ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में करेंगे मतदान*

*कौशाम्बी* सिराथू विधानसभा से प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के मतदान के लिए 27 फरवरी को सुबह 8 बजे ज्वाला देवी इंटर कॉलेज प्रयागराज में मतदान करेंगे

[26/02, 8:36 PM] +91 97921 21202: *शत प्रतिशत मतदाता करें मतदान–जय हिंद*

*कौशाम्बी* सुशील जय हिंद ने मतदाताओं से अपील की है कि जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर इस बार मतदाता शत प्रतिशत मतदान करें उन्होंने कहा कि लोग लालच को त्याग कर मतदान करे सुशील जय हिंद चायल विधानसभा के उम्मीदवार संपर्क किसान पार्टी के प्रत्याशी सुशील जय हिंद ने कहा कि 27 तारीख को मतदाता लोग जाति धर्म से उठकर राष्ट्र के लिए वोटिंग करेंगे बहुत बड़े-बड़े नेताओं ने आकर जनता से झूठे वादे किए हैं रोड शो किया है पैसे की बर्बादी करते हुए अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया ऐसे लालची लोगों को जनता नकार देगी उन्होंने कहा कि हम जनता से अपील करते हैं कि बिना किसी दबाव और भय के मजदूरों किसानों और बेरोजगारों की बात करने वाले सत्य और निष्पक्ष और योग्य प्रत्याशी का बेखौफ होकर चुनाव करें

[26/02, 8:36 PM] +91 97921 21202: *मलेशिया भेजने के नाम पर युवक से डेढ़ लाख रुपए की ठगी*

*चरवा थाना बना पंचायत भवन पीड़ितों को नहीं मिलता न्याय*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के बिराहिम बाग मलाक नगर निवासी चंद्रशेखर पुत्र शारदा प्रसाद को मलेशिया भेजने के नाम पर करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह उर्फ छक्कम पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने डेढ़ लाख रुपए ठग लिए घटना जनवरी 2020 की है लेकिन चंद्रशेखर को बताए गए काम के बदले मलेशिया में उसे दूसरा काम दिया गया है जिसे वह करने के लिए तैयार नहीं था विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले युवक से पीड़ित युवक के परिजनों ने मलेशिया से वापस बुलाने की मांग की जिस पर चंद्रशेखर मलेशिया से वापस गांव लौट आया और उसने ठगों से अपने डेढ़ लाख रुपए की मांग की जिस पर काफी दिनों तक ठग उसे टरकाते रहे लेकिन तमाम दबाव के बाद ठगों ने उसे 20 हजार रुपए वापस दे दिया जब वह दोबारा शेष रुपया मांगने आरोपियों के घर गया तो आरोपी और उनके पुत्रों ने पीड़ित चंद्रशेखर के साथ गाली गलौज अभद्रता की जिस पर पीड़ित चंद्रशेखर ने पुलिस का सहारा लिया और 14 फरवरी को चरवा थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की तहरीर मिलने के बाद चरवा थाने के उपनिरीक्षक पंचायत में लग गए धीरे धीरे 12 दिन बीत गया पुलिस के पंचायत के बाद पीड़ित चंद्रशेखर को 15 हजार रुपए आरोपियों से थाने में दिलाया गया लेकिन 15 हजार की रकम मिलते ही फिर दलाल सक्रिय हो गए और पीड़ित से डेढ़ हजार रुपए थाने के भीतर दलालों ने पुलिस के नाम पर ले लिया तमाम मेहनत के बाद भी पीड़ित चंद्रशेखर की पूरी बकाया रकम वापस नहीं मिल सका है पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाए मामले में पंचायत में लगी है जिससे पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं

[26/02, 8:36 PM] +91 97921 21202: *योग प्रशिक्षक की फर्जी नियुक्ति का खुलासा होने के बाद नहीं हुई बर्खास्तगी*

 

*फतेहपुर जिले में भी फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर योग प्रशिक्षक सरकार से ले चुके हैं लाखो का मानदेय*

*कौशांबी* क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पतालों में योग सहायक एवं योग प्रशिक्षकों की भर्ती कर आम जनता के स्वास्थ्य को सरकार बेहतर बनाने के प्रयास में लगी है लेकिन योग प्रशिक्षक और योग सहायकों की फर्जी भर्ती कर जहां एक ओर अधिकारी सरकार के खजाने को वेतन के नाम पर लाखो की चपत लगा रहे हैं वहीं फर्जी योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति होने पर आम जनता को योग के विषय में जानकारी नहीं मिल पाती है फर्जी तरीके से नियुक्त योग प्रशिक्षण विभागीय अधिकारियों की मेहरबानी पर घर बैठे लाखों का वेतन उठा रहे हैं योग प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पतालों में नहीं संचालित हो रहे है

योग प्रशिक्षक की फर्जी नियुक्ति के मामले में सब कुछ स्पष्ट होने के बाद भी फर्जी योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति निरस्त कर उनसे वेतन रिकवरी की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है जिससे अधिकारियों की भी मंशा पर सवाल उठने लगे हैं ताजा मामला जिले में लवली सिंह योग प्रशिक्षक की नियुक्ति का है जिनकी नियुक्ति पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने दिल्ली ने सवाल खड़े कर दिए हैं नियुक्ति के समय दाखिल अभिलेखों के अनुसार योग प्रशिक्षक लवली सिंह का कहना है कि महर्षि दयानंद सरस्वती योग संस्थान नई दिल्ली से उन्होंने योग शिक्षा ली है लेकिन विश्व विद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली ने महर्षि दयानंद सरस्वती योग संस्थान नई दिल्ली के आयोग द्वारा अनुरक्षित विश्वविद्यालयों की सूची में सम्मिलित होने से ही इनकार कर दिया है लवली सिंह की फर्जी नियुक्ति के मामले में सब कुछ साफ हो गया है लेकिन फिर भी लवली सिंह को बर्खास्त कर उन पर मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है फर्जी नियुक्ति के आधार पर उन पर उनसे वेतन की रिकवरी नहीं कराई गई है जिससे चयन समिति की मंत्री क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी की भूमिका सवालों के घेरे में है शिकायतकर्ता सोनू राठौर ने अधिकारियों को पत्र भेजकर फर्जी नियुक्ति के आधार पर लाखों का मानदेय लेने वाली योग प्रशिक्षक लवली सिंह और चयन समिति के मंत्री पर मुकदमा दर्ज कराते हुए वेतन रिकवरी की मांग की है

 

*योग प्रशिक्षकों की फर्जी नियुक्ति का पूरे प्रदेश में चल रहा खेल*

*कौशांबी* योग प्रशिक्षक और योग सहायक की नियुक्ति के नाम पर फर्जी नियुक्ति का यह खेल अकेले कौशांबी में नहीं है बल्कि योग प्रशिक्षक और योग सहायक की फर्जी नियुक्ति का खेल पूरे उत्तर प्रदेश में बेखौफ तरीके से चल रहा है फर्जी नियुक्ति के आधार पर करोड़ों रुपए की चपत सरकारी खजाने को लगाई जा रही है फर्जी नियुक्ति के मामले में चयन समिति के मंत्री क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी की भूमिका भी सवालों के घेरे पर है और फर्जी नियुक्ति के मामले में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी ने तत्कालीन जिलाधिकारी को भी गुमराह किया है फर्जी नियुक्ति के मामले में यदि शासन प्रशासन ने बिंदुवार सूक्ष्म जांच कराई तो चयन समिति मंत्री पर भी कठोर कार्यवाही हो सकती है

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.