कौशाम्बी26नवम्बर24*संविधान दिवस पर अध्यक्ष ने दिलाई कर्मियों को शपथ*
*नगर पालिका परिषद भरवारी में अध्यक्ष ने मंगलवार को समय 11 बजे कर्मियों को संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्ष कविता पासी ने मंगलवार को समय 11 बजे सविंधान दिवस के अवसर पर नगर पालिका के भरवारी कार्यालय में कर्मियो को परिसर में शपथ दिलाई हालांकी इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाये गए कानून के तहत हम लोग भी नौकरी करते है हम सब को बखूबी सविंधान का पालन करना चाहिए तथा आम लोगो को भी संवैधानिक नियमों से अवगत कराना हम सब का फर्ज है। उन्होंने पब्लिक के बीच संवैधानिक तथ्यों के तहत मधुर सबंध बनाने की बात कही इस मौके पर अध्यक्षा कविता पासी अधिशाषी अधिकारी राम सिंह वरिष्ठ लिपिक बबलू गौतम तथा सभी महिला कर्मचारी एवं कुछ सभासद भी इस मौक़े पर मौजूद थे
*संविधान दिवस कब से मनाना शुरू हुआ*
*भरवारी कौशाम्बी* संविधान दिवस को 2015 से मनाना शुरू किया गया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को मनाने की घोषणा की, यह घोषणा भारतीय संविधान के 125वें वर्ष के अवसर पर की गई थी, इसके बाद से 26 नवम्बर को संविधान और इसके महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और समारोह आयोजित किए जाते हैं.
*भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं*
*भरवारी कौशाम्बी* भारतीय संविधान में शुरुआत में 395 अनुच्छेद थे, लेकिन समय-समय पर इसमें संशोधन होते रहे हैं, वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल 448 अनुच्छेद हैं, इन अनुच्छेदों में देश की राजनीति, न्याय व्यवस्था, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों से जुड़े विभिन्न प्रावधान शामिल हैं, संविधान के अनुच्छेद समय-समय पर देश की बदलती जरूरतों के अनुसार अपडेट किए जाते हैं।
*5.संविधान सभा में कितने सदस्य थे*
*भरवारी कौशाम्बी* संविधान सभा में कुल 299 सदस्य थे, जिनमें से 229 भारतीय प्रतिनिधि थे, और 70 ब्रिटिश भारत के थे, इसमें विभिन्न प्रांतों, समुदायों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे, जो भारतीय संविधान के निर्माण में भागीदार बने। संविधान सभा ने 2 साल, 11 महीने और 18 दिनों में भारतीय संविधान को तैयार किया, जिसे 26 नवम्बर 1949 को अपनाया गया।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें