कौशाम्बी26नवम्बर24*रिज़वी पी जी कॉलेज करारी के छात्र छात्राओं ने वृद्ध जनों को वितरित किया खाद्य सामग्री*
*कौशाम्बी* डॉ ए एच रिज़वी पी जी कॉलेज करारी के मनोविज्ञान विभाग के पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने 26 नवंबर को मनोविज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ कैप्टन अबूतलहा अंसारी के निर्देशन में भारत सरकार द्वारा संचालित वृद्ध जन आवास ओसा में जाकर वहां रहने वाले 54 वृद्ध जनों को खाद्य सामग्री वितरित किया साथ ही मनोविज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं ने वहां पर रहने वाले वृद्ध जनों का कुशल क्षेम एवम स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली साथ ही वृद्ध जनों के चिंता स्तर का मापन सिन्हा चिंता मापनी के द्वारा किया इस कार्य में मोहम्मद अयान, अमन, एहतेशाम, अब्दुल समद, काजल,रश्मि, गौहर तथा समीर ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया रिजवी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस दौरान वृद्ध जन आश्रम आवास के प्रबंधक आलोक रॉय का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है

More Stories
लखनऊ 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोहपर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।