कौशाम्बी26नवम्बर24*मंत्री विधायक सांसद जिला अध्यक्ष समेत 50 हजार लोग तिलक समारोह में हुए शामिल*
*विधायक के घर तिलक समारोह में लगा दिग्गजों का जमावड़ा*
*तिलक समारोह में सभी राजनीतिक दलों के लगाए गए थे अलग-अलग पंडाल*
*कौशाम्बी* चित्रकूट जनपद के मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी उर्फ लाली महाराज के छोटे बेटे सुमंत का तिलक उत्सव सोमवार को उनके पैतृक गांव महिला में था जहां दिग्गजों का जमावड़ा लगा था राजनीतिक दल के नेताओं मंत्रियों के स्वागत के लिए अलग-अलग पार्टियों के पंडाल और मंच भी तिलक समारोह में बनाए गए थे जिसमें प्रदेश के तमाम जिलों के विधायक पूर्व मंत्री पूर्व सांसद वर्तमान सांसद सहित लगभग 50 हजार लोगों की व्यवस्था की गई थी विधायक के निवास पर मेहमान बाजी की चर्चा आज चारों तरफ हो रही है कहा जा रहा है कि जिस प्रकार की व्यवस्था की गयी है लोगों में यह कहा है कि वहां द्वीप और मध्यम और छोटे वर्गों में कोई अंतर नहीं रखा गया था सबको एक नजर से व्यवस्था में शामिल किया गया था लोगों में चर्चा है की सबसे बड़ी बात यह रही कि इस परिवार में कांग्रेस के लिए वहां बैठे विधायक के बड़े भाई वरिष्ठ पूर्व उपाध्यक्ष राम यज्ञ द्विवेदी स्वागत कर रहे थे सपा में छोटे भाई शशि भूषण द्विवेदी बालम महाराज का पंडाल अलग सजा हुआ था जहां वह सपा वालों का स्वागत सम्मान कर रहे थे भाजपा के पूर्व सांसद लड़के के बाबा रमेश चंद्र द्विवेदी का अलग था जहां वह भाजपा के लोगों का स्वागत कर रहे थे अपना दल विधायक अविनाश द्विवेदी के छोटे भाई पुरुषोत्तम नगर के प्रधान विकास द्विवेदी पिंटू जी स्वयं सबके स्वागत और सम्मान में अपने साथ सैकड़ो लोगों को लेकर गेट पर मौजूद थे जो आने जाने वालों का स्वागत कर रहे थे बीच-बीच में स्वयं विधायक जी गेट पर स्वागत और सम्मान कर रहे थे जहां कुंडा के जन सत्ता दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा के विधायक पूर्व मंत्री राजा रघुराज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल नरेंद्र कश्यप पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ पूर्व सांसद प्रयागराज रेवती रमन सिंह झांसी सांसद विधायक गण में अशोक बाजपेई ओमवती वर्मा, प्रकाश द्विवेदी, अनिल प्रधान चित्रकूट वाचस्पति जौनपुर रमेश मिश्रा कानपुर की विधायिका, महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा,कौशांबी भाजपा जिला अध्यक्ष कांग्रेस जिला अध्यक्ष अपना दल जिला अध्यक्ष, अध्यक्ष चित्रकूट कौशांबी प्रयागराज प्रतापगढ़, आदि जनपदों से दिग्गज कार्यक्रम में शामिल हुए हैं भंडारे की व्यवस्था तीन स्थानों पर की गई थी जिसकी वजह से कोई अव्यवस्था नहीं हुई कार्यकर्ता इतनी तेज थे कि हर व्यक्ति पर निगाह रखकर उनका पानी पिलाना और उनकी देखरेख में लगे रहे ऐसा जनपद के ऐतिहासिक प्रोग्राम पहली बार हुआ है जहां इतनी बड़ी संख्या पर एक ही पार्टी के लोगों द्वारा एक ही परिवार में सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान एक साथ किया गया हो यह अपने में एक मिसाल कायम की है बता दे पुरुषोत्तम नगर कौशांबी जनपद का वह घर आना है जहां राजनीति के सितारे बुलंदी पर रहते हैं सदैव 40 वर्षों से लगातार इस परिवार में राजनीति का तिलक लगाता आ रहा है आज भी इस परिवार में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, प्रदेश से जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना अमूल समय देकर इस कीर्तिमान पर चांद लगाए,
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें