July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26नवम्बर24*उत्तर प्रदेश राइटर्स अवार्ड फेस्टिवल में सम्मानित हुई प्रज्ञा शर्मा गार्गी*

कौशाम्बी26नवम्बर24*उत्तर प्रदेश राइटर्स अवार्ड फेस्टिवल में सम्मानित हुई प्रज्ञा शर्मा गार्गी*

कौशाम्बी26नवम्बर24*उत्तर प्रदेश राइटर्स अवार्ड फेस्टिवल में सम्मानित हुई प्रज्ञा शर्मा गार्गी*

*विश्व हिंदी रचनाकार मंच के अंतर्गत महाकवि तुलसी सम्मान एवं प्रतिभाशाली सम्मान मिला*

*प्रज्ञा ने अपनी कविता के माध्यम से क्यूं बचपन मेरा छीन लिया का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया*

*कौशाम्बी* लखनऊ स्थित आर्यावर्त ग्रुप का एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में राघवेंद्र ठाकुर संस्थापक अध्यक्ष के नेतृत्व में 24 नवम्बर को उत्तर प्रदेश राइटर्स अवार्ड फेस्टिवल लखनऊ 2024 में विश्व हिंदी रचनाकार मंच के अंतर्गत महाकवि तुलसी सम्मान एवं प्रतिभाशाली सम्मान से कौशाम्बी जिले की निवासी अध्यापिका प्रज्ञा शर्मा गार्गी सम्मानित हुईं है इस बात की जानकारी जब जिले में उनके प्रशंसकों को लगी तो उन्होंने प्रज्ञा शर्मा को बधाई दी है यह सम्मान राघवेंद्र ठाकुर अध्यक्ष और डॉक्टर पूर्णिमा पांडे वरिष्ठ कवियत्री एवं शिक्षाविद प्रयागराज द्वारा प्रज्ञा शर्मा को दिया गया।

उक्त समारोह के अवसर पर प्रज्ञा शर्मा ने अपनी कविता के माध्यम से बच्चों की मानसिक दशा को दर्शाते हुए समाज को एक नई दिशा की ओर अग्रसर करने का प्रयास करते हुए “क्यूं बचपन मेरा छीन लिया” का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया जिसे सुनकर श्रोताओं ने करतल ध्वनि से सराहना किया प्रज्ञा शर्मा ने कई साझा संकलनो में भी प्रतिभाग किया और कई सम्मान से सम्मानित भी हो चुकी है बहुत जल्द इनकी पुस्तक जनक भी प्रकाशित होने वाली है।इस अवसर पर इलाहाबाद मुलाकात की और से छत्तीसगढ़ क्षेत्र की लोक कला का लोकार्पण भी किया गया ।कवि सम्मेलन तथा हिंदी साहित्य विषय पर चर्चा परिचर्चा भी किया गया है । इस समारोह में डॉ० विभा प्रकाश , डॉ० शरद पांडे, राम दुबे रामेश्वरी सहित कई विद्वज्ञ कवियों ने शिरकत करते हुए अपनी कविता के माध्यम से समाज को नई दिशा भी प्रदान किया।