[26/11, 12:46] +91 99191 96696: *आरक्षण नहीं हुआ जारी मतदाताओं को रिझाने लगे संभावित दावेदार*
*नगर पंचायत चरवा में अध्यक्ष पद के लालची एक एजेंसी मालिक वोटरों को दे रहे 5 किलो आलू और बुक*
*कौशांबी।* नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना नहीं जारी हुई है अभी नगर पंचायत सीट पर आरक्षण की सूची नहीं जारी हुई है लेकिन संभावित दावेदारों ने अपनी तिजोरी खोल दी है अब मतदाताओं को रिझाने का काम तेजी से शुरू हो गया है आरक्षण की सूची जारी होने के बाद निर्वाचन आयोग उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देगी या फिर उनका पत्ता साफ हो जाएगा लेकिन अभी से वह आपने को नगर पंचायत चरवा का अध्यक्ष मान कर बैठ गए हैं और मतदाताओं को रिझाना शुरू कर दिया है संभावित प्रत्याशियों के इस कारनामे पर मतदाताओं ने ठान लिया है कि उनसे मिलने वाले सामानों को ले लिया जाए मतदान समय आने पर अपने मनमर्जी के प्रत्याशी को किया जाएगा
काली कमाई से एकत्रित धन के चलते धनपशु बन चुके लोगों ने नगर निकाय चुनाव में सम्भावित प्रत्याशियों ने तरह-तरह हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं नगर पंचायत चरवा में अध्यक्ष पद के एक संभावित दावेदार के भाई एक एजेंसी के मालिक हैं और इन दिनों एजेंसी मालिक ने अपने भाई की मतदाताओं के बीच पैठ बनाने के लिए एजेंसी के माध्यम से एजेंसी मालिक ने नगर पंचायत के निवासियों को को 5 किलो आलू और साथ में एक हिंदी बाल पोथी बुक देकर लोगों के वोट की कीमत वसूलने का मंसूबा बना कर रक्खे हैं एजेंसी मालिक की सोच में गरीब असहाय लोगो के वोटो की कीमत 5 किलो आलू और एक हिंदी बाल पोथी में ही सिमटा दिया है। नगर पंचायत चरवा के बगल के गांव के लोग भी उक्त एजेंसी पहुंचे तो उनको 5 किलो आलू और एक हिंदी बाल पोथी नहीं मिला तो लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार को सबक सिखाने की ठान ली है उनकी एजेंसी के विरोध में भी बयानबाजी शुरू कर दी है और मतदान के समय उनके विपक्ष के प्रत्याशियों को मतदान कर उन्हें उन्हें करारा जवाब देने की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है इस एजेंसी मालिक पर काली कमाई से धन एकत्रित करने का आरोप है और यह नगर पंचायत चरवा की जनता है सब कुछ जानती है
[26/11, 12:46] +91 99191 96696: *लोगों को झांसा देकर ठगने वाले नगर पंचायत चरवा के बने संभावित दावेदार*
*मक्कारी बेईमानी करने के अभ्यस्त हो चुके संभावित प्रत्याशियों को तनिक भी अपने कारनामों पर नहीं महसूस हो रही शर्म*
*कौशांबी।* नगर निकाय चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है आरक्षण की सूची भी नहीं जारी हुई है लेकिन नगर पंचायत चरवा में अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों ने चुनावी मैदान में ताल ठोक दिया है खुलेआम बैनर पोस्टर लगा कर मतदाताओं को रिझाना शुरू कर दिया है पूरे नगर क्षेत्र में जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं तमाम ऐसे दावेदार हैं जिनके चेहरे पर बदनुमा काला दाग चमक रहा है बेईमानी मक्कारी उनके अंदर कूट-कूट कर भरी है उनके क्रियाकलापों को जनता बखूबी जानती है लेकिन उसके बाद भी बेईमानी मक्कारी करने वाले लोगों ने नगर पंचायत चरवा में अध्यक्ष पद की दावेदारी ठोक दी है हमेशा लोगों को झांसा देकर ठगी मक्कारी करने वाले लोगों की भी नियत नगर पंचायत के विकास के आड़ में अपनी तिजोरी भरने की दिखाई पड़ रही है
जिन लोगों ने हमेशा मक्कारी बेईमानी करके आम जनमानस का शोषण किया है उनसे जनता कैसे उम्मीद लगाए कि नगर पंचायत के चुनाव के बाद नगर का विकास निष्पक्ष तरीके से होगा मन मस्तिष्क से चोरी बेईमानी करने की नियत रखने वाले लोगों को नगर क्षेत्र की जनता कैसे नगर पंचायत की कमान सौंप दे यदि ऐसे लोगों को जनता ने भूल से भी नगर पंचायत की कमान सौंप दी तो उनसे कैसे उम्मीद लगाई जाए कि ईमानदारी से नगर पंचायत चरवा का विकास होगा
सड़क दिवालों बिजली के खंभों और गली गली में बैनर पोस्टर लगने के बाद आम जनता के बीच इस तरह के प्रत्याशियों की चर्चाएं तेज हो गई हैं लेकिन हमेशा से मक्कारी बेईमानी करने के अभ्यस्त हो चुके इन सम्भावित प्रत्याशियों को तनिक भी अपने कारनामों पर शर्म नहीं महसूस हो रही है बेशर्म लोगों को नगर पंचायत चुनाव में जनता ने सबक सिखाने की ठान रखी है यह तो वक्त बताएगा कि नगर पंचायत चुनाव के बाद किसके सिर पर ताज सजेगा
[26/11, 20:03] +91 99191 96696: *तिलक समारोह से दूल्हे को उठाकर ले गई रायबरेली पुलिस*
*दूल्हे पर धोखा देकर दूसरी शादी करने का लगा आरोप*
*कौशाम्बी* जिले में भरवारी कस्बे में तिलक समारोह में अचानक पहुंची रायबरेली जनपद की पुलिस दूल्हे को उठा ले गयी है रायबरेली पुलिस द्वारा दूल्हे को उठा ले जाने से हड़कंप मच गया,तिलक समारोह से दूल्हे को उठाकर ले जाने की सूचना पर समारोह में शामिल रिश्तेदारों ने तरह तरह की चर्चा है।वही दूल्हे को पुलिस द्वारा उठाकर ले जाने से तिलक चढ़ाने आए लड़की वाले भी वापस चले गए
कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी निवासी रवि मौर्य पुत्र रामबाबू का तिलक समारोह आयोजित था,तिलक समारोह में तिलक चढ़ाने के लिए लड़की वाले भी मौजूद थे,तभी रायबरेली की डलमऊ थाना पुलिस पहुंची और दूल्हे को लेकर जाने लगी तो परिजनों और रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया।
लोगो के पूछने पर रायबरेली पुलिस ने बताया कि युवक रवि मौर्य का डलमऊ थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ पिछले कई सालो से लिव इन रिलेशनशिप चल रहा है,लेकिन रवि अपने गांव आकर दूसरी शादी कर रहा था,जिसकी शिकायत युवती ने रायबरेली पुलिस से की,जिसके बाद पुलिस ने कौशाम्बी जिले में आकर कोखराज थाना पुलिस से संपर्क किया और तिलक समारोह से दूल्हे को उठा लिया है रायबरेली पुलिस दूल्हे को लेकर रायबरेली चली गई।वही दूल्हे को पुलिस द्वारा उठाकर ले जाने के बाद से परिजन और लड़की वाले हतप्रभ है।
More Stories
नई दिल्ली11अगस्त2025*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली11अगस्त25*आज का राशिफल*
नई दिल्ली11अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..**