कौशाम्बी26अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[26/08, 7:01 pm] +91 99191 96696: *गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत 04 जिला बदर*
*कौशांबी।* जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन हुल्गी ने गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम-1970 के अन्तर्गत कुल 04 लोगों को जिला बदर करने का आदेश दिया है। जिला बदर होने वालों में-उमेश कुमार पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम-सैदनपुर मजरा दुर्गापुर थाना पिपरी को 02 माह के लिए, नीरज सिंह पुत्र स्व0 कमल नयन सिंह निवासी ग्राम-निगहा थाना महेवाघाट को 04 माह के लिए, मोहम्मद शमीर पुत्र शमशाद निवासी-समदा थाना मंझनपुर को 02 माह के लिए एवं मंजय पुत्र राम नेवाज सरोज निवासी ग्राम-कोतारी पश्चिम थाना मंझनपुर को 02 माह के लिए जिला बदर किया गया है।
[26/08, 7:01 pm] +91 99191 96696: *सीएचसी पीएचसी सरसवां के डीएम के निरीक्षण में 3 डॉक्टर सहित 13 कर्मचारी मिले अनुपस्थित*
*अनुपस्थित चिकित्सक एवं कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश नोडल अधिकारी ब्लाक सरसवां को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरसवां का औचक निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात 03 चिकित्सक, 02 वार्ड ब्वाय एवं लैब टेक्नीशियन के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को अनुपस्थित सभी चिकित्सक एवं कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के ओ.पी.डी., आई.पी.डी.एक्स-रे कक्ष, लैब एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण करते हुए अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्यक निर्देश दिए जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरसवां का आकस्मिक निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरसवां के ओ.पी.डी. कक्ष, भण्डार कक्ष, लैब एवं प्रसव का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर 01 फार्मासिस्ट, 02 स्टाफ नर्स, 01 ए .एन.एम., आर.आई. सहायक, वार्ड आया, बी.सी.पी.एम. तथा फैमिली वेलफेयर काउन्सलर के अनुपस्थित पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को समस्त अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सही तरीके से न पाए जाने के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी ब्लाक सरसवां डॉ. अशोक कुमार मौर्या को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरसवां में जलभराव होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए खण्ड विकास अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरसवां मे नाली निर्माण व सोकपिट बनवाने के निर्देश दिए।
[26/08, 7:01 pm] +91 99191 96696: *इंटर हाउस फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ आगाज़*
*ध्यानचंद की स्मृति में खेले जा रहे टूर्नामेंट का आयोजन आज डॉक्टर रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के खेल मैदान में किया गया*
*कौशाम्बी।* डॉ० रिज़वी स्प्रिंग्रफील्ड स्कूल में इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर लेवल में 3 मैच और जूनियर में 2 मैच खेला गया सीनियर लेवल पहला मैच अशोक हाउस और शिवाजी हाउस के बीच खेला गया जिसमें अशोका हाउस ने 1-0 से जीत हासिल की। अशोक हाउस की तरफ से अली ने एक गोल किया। दूसरा मैच रमन हाउस और टैगोर हाउस के बीच खेला गया। जिसमें रमन हाउस ने टैगोर हाउस को 1-0 से हराया। रमन की तरफ से आसिम ने एक गोल किये। वहीं तीसरा मैच टैगोर और शिवजी हाउस के बीच खेला गया। जिसमें टैगोर ने शिवाजी हाउस को 1-0 से हरा कर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान पक्का किया। इसके बाद जूनियर लेवल में अशोक हाउस और शिवाजी हाउस के बीच खेला गया। जिसमें शिवाजी हाउस ने अशोका हाउस को 2-1 से शिकस्त दे कर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। वही दूसरे मैच रमन और टैगोर हाउस के बीच खेला गया। जिसमें रमन ने टैगोर हाउस को 1-0 से हराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पाण्डेय ने छात्रों की लगन और खेल के प्रति जज्बे की सराहना की और भविष्य में इसी लगन से मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह,महफूज़ आलम मो० साजिद,एखलाक अहमद सुशील शर्मा आदि अध्यापक मौजूद रहे।मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेले जा रहे टूर्नामेंट का आयोजन आज डॉक्टर रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के खेल मैदान में किया गया इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन होगा।
[26/08, 7:03 pm] +91 98391 01290: *अपर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक*
*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने उदयन सभागार में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 विधान परिषद के इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यक्रम 07 दिसम्बर,2026 तक है। विधिक प्राविधान के अनुसार जिस वर्ष खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन होना है, निर्वाचन नामावली निर्वाचन वर्ष के पूर्ववर्ती वर्ष में तैयार की जाती है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 27(6) यह विनिर्दिष्ट करती है कि अर्हता की तारीख, उस वर्ष के नवम्बर के पहले दिन की तारीख होगी, जिसमें निर्वाचक नामावली की तैयारी या पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ किया जायेंगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। जिसमें-91-कार्यालय क्षेत्र पंचायत चायल, 92-कार्यालय क्षेत्र पंचायत नेवादा, 93-सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टरमीडिएट कॉलेज सरांय आकिल, 94-कार्यालय क्षेत्र पंचायत मूरतगंज, 95-नेशनल इण्टर कालेज भरवारी, 96-कार्यालय क्षेत्र पंचायत सिराथू, 97-कार्यालय नगर पंचायत अझुवा, 98-एस0ए0बी0 इण्टर कालेज सैनी, 99-कार्यालय क्षेत्र पंचायत मंझनपुर, 100-कार्यालय नगर पंचायत करारी, 101-कार्यालय क्षेत्र पंचायत सरसवॉ एवं 102 कार्यालय क्षेत्र पंचायत कौशाम्बी शामिल हैं।
[26/08, 7:15 pm] +91 81156 50600: *अधिशाषी अधिकारी ने विभिन्न वार्डो का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*अझुवा कौशाम्बी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा अधिशाषी अधिकारी रश्मि सिंह ने आज कस्बे के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने वार्डों में साफ सफाई सहित अन्य मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली ।वार्ड नंबर 2 अम्बेडकर नगर दलित बस्ती के निवासियों की इंटरलॉकिंग की मांग पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया ।वार्ड नंबर 12 नयानगर और वार्ड 3 शांति नगर के दुकानदारों से पीएम सूर्या घर लगवाने और दुकानों के आसपास गंदगी न करने की नसीहत दी है। जिम्मेदारों से साफ सफाई को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी नियुक्त की जाए जिससे कस्बे में जल भराव की समस्या से जूझना न पड़े।
[26/08, 7:15 pm] +91 81156 50600: *कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर गृहस्थी नष्ट*
*अझुवा कौशाम्बी* क्षेत्र में लगातार बारिश की वजह से किसान के घर के पीछे वाले 2 कच्चे कोठरियां भर भराकर गिर गए जिससे गृहस्थी का सामान ,स्कूली बच्चों की 2 साइकिल कापी किताब,2 बोरी सरसों जानवरों का भूसा मलबे में दब गया।
मामला सिराथू तहसील के अंतर्गत कनवार ग्राम सभा का है ।लगातार बारिश के चलते नीता देबी पत्नी मिथलेश कुमार के परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नीता देबी के मुताबिक उनका कच्चा मकान का पिछला हिस्सा लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार की रात भरभरा कर गिर गया। गनीमत यह रही कि उन कच्ची कोठरी में सिर्फ गृहस्थी का सामान स्कूली बच्चों की दो साइकिल ,कॉपी किताब,दो बोरी सरसों व जानवरों के खाने का भूसा रखा था। नीता देबी पत्नी मिथलेश कुमार का परिवार आगे वाले कमरा में सो रहा था। अन्यथा बड़ी जनहानि हो जाती। सारा गृहस्थी का सामान दबने से पीड़ित का परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया। नीता देबी ने बताया आवास के लिए आवेदन किया था,जो आज तक नही मिला।कच्चा मकान गिरने की सूचना ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल अचल मौर्या पीड़ित परिवार का हाल चाल जानने पहुंचे हैं उन्होंने परिवार को मदद करने का आश्वासन दिया है।
[26/08, 7:15 pm] +91 81156 50600: *विद्युत विभाग टीम ने विजिलेंस टीम के साथ मारा छापा,कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप*
*अझुवा कौशाम्बी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में विजिलेंस टीम के साथ विद्युत विभाग टीम ने विद्युत बकाए दारों,कटिया मारो ,अवैध विद्युत कनेक्सन के खिलाफ मिल रही सूचनाओं के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा निवासियों के विरुद्ध छापा मार कार्रवाई की है इस दौरान 10 उपभोक्ताओं का बकाया की वजह से कनेक्सन काट दिए गए ,4 विद्युत चोरों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा लिखाया गया अझुवा क्षेत्र के विद्युत विभाग जेई आशीष मौर्य ने बताया छापे के दौरान 5 लोग घरेलू उपभोक्ता मिले जो विद्युत का भारी प्रयोग करते पाए गए इनका घरेलू कनेक्सन से कमर्शियल कनेक्सन में परिवर्तित किया गया ।एसडीओ रमाशंकर ने बताया विद्युत चोरी की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई जो राजस्व कलेक्शन हेतु निरंतर अमल में लाई जाएगी ।इस दौरान हाइवे क्षेत्र में पुलिस बल और विद्युत कर्मचारियों को देखकर हड़कम मचा रहा हैं।
[26/08, 7:34 pm] +91 99562 82731: *33 हजार बोल्टेज का बिद्दुत पोल गिरा बड़ा हादसा टला*
*नेवादा कौशाम्बी* चायल तहसील के लोधउर गांव मे 440 बोल्टेज वायर पर 33 हजार बोल्टेज वायर गिर गया जो बड़ा हादसा होने से टल गया है तिल्हापुर मोड़ के 132 केवी पावर हाउस से 33 हजार बोल्टेज की सप्लाई नहर के किनारे से होते हुये करेहदा डांड़ी प्रयागराज के लिये गई है जो दो दिन लगातार बारिश के चलते लोधउर गांव के पास 33 हजार बोल्टेज का पोल गिर गया जिसकी वायर 440 बोल्टेज वायर पर गिर जाने से लोधउर गांव के कुछ भाग मे बिद्दुत सप्लाई बाधित हो गई लेकिन यहां पर जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही दिखाई पड़ रही है 33 हजार हाई बोल्टेज वायर के नीचे सेफ्टी वायर नही लगाई गई है जो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और किसी की जान जा सकती है

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।