July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी26अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी26अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

[26/08, 7:01 pm] +91 99562 82731: *देर रात दो भाइयों पर हमला पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*

*कौशाम्बी* नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के अंतर्गत टहेरा ग्राम में 23 अगस्त की रात लगभग 9:00 बजे दो भाइयों पर दबंगों ने हमला कर दिया जिससे दोनों भाइयों को चोट आई है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

जानकारी के मुताबिक पूरब पश्चिम शरीरा के अंतर्गत टहेरा निवासी राकेश सिंह वा सुरेश सिंह पुत्रगण जंग बहादुर सिंह 22 अगस्त की रात अपने घर के बाहर बरामदे में बैठे मोबाइल चला रहे थे इतने में गांव के ही अजय सिंह बालकुमार सिंह अतुल सिंह पुत्रगण छेदीलाल सिंह तथा अज्ञात 6 लोग बाहरी तमंचा लाठी फरसा से लैस होकर पहुँचे और कहा मारो साले को यह किसानों का नेता बनता है हमलावरों ने दोनों भाइयों को मारने लगे जैसे ही मारपीट शुरू हुई दोनों भाई जान बचाकर घर के अंदर भागे तो हमलावर घर में घुसकर दोनों भाइयों को बेरहमी से मारा पीटा जिस पर दोनों भाई चिल्लाने लगे शोर गुल सुनकर गांव के कई अन्य ब्यक्ति मौके पर आ गए लोगों के आते ही हमलावर भागने लगे बाहरी लोगों की एक पल्सर गाड़ी जिसका नंबर यू पी 73 यू 39 34 मौके पर छूट गई थी घटना की सूचना उसी रात 10:00 बजे थाना पश्चिम शरीरा को पीड़ित परिवार द्वारा दी गई जिसकी रिपोर्ट 24 अगस्त को थाना पुलिस ने दर्ज कर लिया है तथा बरामद बाइक गाड़ी भी थाना पश्चिम शरीरा में खड़ी कर दी गई एसओ पश्चिम शरीरा ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित परिवार को कार्यवाही का भरोसा दिया है समय रहते अगर हमलावर पर कार्यवाही ना की गई तो किसी समय गांव में अनहोनी घटनाएं हो सकती है जिसका ग्रामीणों में भय व्याप्त है

[26/08, 8:27 pm] +91 98391 01290: *त्योहार के दृष्टिगत लगातार पुलिस रही भ्रमणशील*

*कौशाम्बी* श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले के समस्त थाना पुलिस चौकी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा का जायजा लिया गया त्योहार को देखते हुए पुलिस बल लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहे लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने के साथ साथ कानून व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि बनाए रहे

[26/08, 8:27 pm] +91 98391 01290: *महिला थाना पुलिस द्वारा भ्रमण कर बालिकाओं महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक*

*कौशाम्बी* नारी सुरक्षा स्वावलंबन की दिशा में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी महिला थाना पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर बालिकाओं महिलाओं को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी महिलाओं बालिकाओं को दी गई। इस दौरान उन्होंने महिलाओं बालिकाओं से कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर वह हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं

[26/08, 8:36 pm] +91 99562 82731: *जिला अस्पताल से मरीज की बाइक चोरी*

*जब 2 वर्ष पूर्व घर से बाइक चोरी की घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी*

*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर से सोमवार को दोपहर में फिर एक मरीज के परिवार के लोगों की मोटरसाइकिल चोर उठा ले गए हैं बताया जाता है कि कादीपुर निवासी अंकुर त्रिपाठी पुत्र राजकिशोर त्रिपाठी सोमवार को अपने परिवार के लोगों के साथ जिला अस्पताल इलाज करने पहुंचे थे उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक खड़ी कर दी और डॉक्टर के पास मरीज को दिखाने चले गए लेकिन डाक्टर मौजूद नहीं थे जैसे ही वह वापस लौटे जिला अस्पताल परिसर से उनकी बाइक गायब थी उन्होंने आसपास बाइक की खोज की लोगों से पूछताछ किया लेकिन उनकी बाइक का कहीं सुराग नहीं लगा है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है

बताया जाता है कि अंकुर त्रिपाठी की एक पल्सर बाइक दो वर्ष पहले उनके कादीपुर स्थित आवास से भी चोरी हो चुकी है पूर्व की घटना घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद है सीसीटीवी कैमरे से चोर की शिनाख्त भी हुई है तत्कालीन कोतवाल को उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई थी लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी अंकुर के घर से गायब हुई पल्सर बाइक का पता नहीं चल सका है और घर से बाइक ले जाने वाले चोर की दो वर्ष बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है जिला अस्पताल से दूसरी बाइक चोरी हो जाने के बाद अंकुर त्रिपाठी का परिवार परेशान हो गया है उनका कहना है कि जब 2 वर्ष पूर्व बाइक चोरी की घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है तो दोबारा जिला अस्पताल से उनकी बाइक चोरी की घटना का खुलासा पुलिस कैसे करेगी

[26/08, 9:00 pm] +91 99562 82731: *चोरी के डीजल के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा डीजल चोरी के वांछित अभियुक्त मनीष कुमार उर्फ विवेक कुमार सोनकर पुत्र गुल्लर कुमार निवासी टेगाई थाना कोखराज को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया वांछित अभियुक्त को किंग ढाबा निन्धियावा के पास से 20 लीटर चोरी के डीजल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है विधिक कार्यवाही के पश्चात थाना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया

[26/08, 9:00 pm] +91 99562 82731: *वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा सोमवार को वांछित अभियुक्त अख्तर रजा पुत्र इस्माइल निवासी बसवारी थाना कड़ा धाम को क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात वांछित अभियुक्त को पुलिस द्वारा न्यायालय भेजा गया

[26/08, 9:01 pm] +91 99562 82731: *वारन्टी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा धारा 279/ 304ए /427 के वारण्टी अभियुक्त रिंकू पुत्र भइया लाल निवासी भगौती गंज थाना सराय अकिल को सोमवार को सराय अकिल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात वारंटी अभियुक्त को पुलिस द्वारा न्यायालय भेजा गया

[26/08, 9:06 pm] +91 63921 77313: *मंगलवार को मूरतगंज में विशाल दधिकाँदो मेला का आयोजन*

*कौशाम्बी* जिले के मूरतगंज बाजार में जन्माष्टमी के त्योहार पर विशाल दधिकाँदो मेले का आयोजन नगर के लोगों द्वारा किया जाता है पूरे बाजार में विधुत की आकर्षक सजावट और कलात्मक चौकिया का आयोजन होता है भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर मूरतगंज में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं ग्रामीण क्षेत्र के लाखों महिला पुरुष मेले के आयोजन में शामिल होते हैं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मूरतगंज में मंगलवार को मेले का आयोजन है

[26/08, 9:25 pm] +91 99194 75893: *कौशाम्बी के 12 लाख हिन्दू भक्तों ने किया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजन*

*लाखों भक्तों ने पूरे दिन उपवास रहकर विधि विधान से प्रभु श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की*

*बड़े धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व पुलिस महकमे में मनाया गया है*

कौशाम्बी जिले के शहर नगर कस्बे बाजार से लेकर गांव गांव तक श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व भक्तों ने बड़े धूमधाम से मनाया है श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर मंदिरों में मनमोहक झांकियां सजाई गई है जगह जगह पर उत्सव मनाए गए हैं छोटे-छोटे बच्चों ने भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर अपने घर मंदिर व अन्य स्थानों पर झांकियां सजाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया है कौशांबी जिले के भरवारी सिराथू मंझनपुर करारी अझुवा सैनी कड़ा दारानगर देवीगंज सराय अकिल मनौरी तिल्हापुर मोड़ पूरामुफ्ती चायल चौराडीह चरवा मूरतगंज इमामगंज पश्चिम शरीरा टेवा कुम्हियावा गुलामीपुर सहित विभिन्न नगर कस्बा बाजार शहर गांव सहित लगभग 12 लाख भक्तों ने आस्था और विश्वास के इस पर्व पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास उत्साह उमंग के साथ मनाया है इस दौरान लाखों भक्तों ने पूरे दिन उपवास रहकर विधि विधान से प्रभु श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की और परिवार के साथ देश समाज के कल्याण की कामना की

कौशांबी जिले के बजहा स्थित श्री राम जानकी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व पर विशेष आयोजन किया गया मंदिरों में सजाई गई झांकिया को देखने के लिए हजारों महिला पुरुष बच्चे बूढ़े जवान भक्तों ने मंदिर पहुंचकर प्रभु की पूजा अर्चना की और झांकियो का आनंद लिया श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पुलिस थाना पुलिस चौकी और पुलिस लाइन सहित पुलिस महकमें में भी बड़े ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मनाया गया झांकियां सजाई गई विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां नगर के लोगों की लगातार भीड़ बनी रही है बड़े धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व पुलिस महकमे में मनाया गया है और विभिन्न प्रकार के आयोजन पुलिस थानों में किए गए हैं

[26/08, 10:07 pm] +91 96486 24949: *तालाब में मिले शव की हुई शिनाख्त*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के चायल में तालाब में मिले शव की पहचान अजय कुमार यादव उर्फ नाटू उम्र 22 वर्ष पुत्र शिवपाल यादव निवासी वार्ड नंबर 6 आजाद नगर के रूप में हुई है वह 21 अगस्त को शाम को मेला देखने गया था लेकिन घर वापस नहीं आया परिजनों का कहना है कि वह हमेशा घर से चार पांच दिन गायब रहता था फिर आ जाता था इस लिए हम लोगो ने थाने में शिकायत नहीं किया था

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.