कौशाम्बी26अगस्त21*सड़क में लगे इंटरलॉकिंग को उखाड़ ले गए चोर*
*योगीराज में चोरों का हौसला बुलंद*
*कौशांबी* तहसील चायल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा में प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क को उखाड़कर इंटरलॉकिंग ईट चोर उठा ले गए ग्राम पंचायत बालीपुर टाटा के मजरा तिलातारा गांव से बालीपुर टाटा मेन मार्ग पर जुड़ी इंटरलॉकिंग की ईंट को चोरों ने उखाड़ लिया बता दें कि योगीराज में इस तरह की चोरियां होना आम बात हो गई है वही पर कुछ दिन पहले बाउंड्री के लिए रखी लाल ईटे लगभग 800 ईटे भी चोर उठा ले गए थे सुबह इसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान को लगी तब उन्होंने मौकाए वारदात पर जा कर हकीकत देखी और मामले की सूचना पुलिस को दी
More Stories
कौशाम्बी07दिसम्बर24*परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024″ परीक्षा भवंस मेहता विद्याश्रम मे संपन्न*
नई दिल्ली 10अप्रैल25*भगवान महावीर स्वामी के
बसहारनपुर 11अप्रैल25*बिहारीगढ़ सहारनपुर जनपद के दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई