October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी26अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[26/10, 18:52] +91 81156 50600: कौशाम्बी26अक्टूबर*रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, परिजनों में मचा कोहराम*_

_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह 10:00 बजे अप लाईन पर रेलवे पुलिस को एक छिन्न भिन्न अज्ञात युवक शव मिला था जिसे कब्जे में लेकर रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया था वही आज बुधवार मृत युवक के परिजन शव की शिनाख्त के लिए पहुंच गए हैं मृतक के परिजनों के अनुसार युवक मनोज कुमार मिश्र पुत्र स्वर्गीय राम मनोहर उर्फ चंदन निवासी श्री का पुरवा मजरे हिसामपुर माढ़ो सैनी कोतवाली का निवासी था परिजनों के अनुसार युवक मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त था मंगलवार सुबह 8:00 बजे घर से बिना बताए चला गया था जिसकी परिजन नाते रिश्तेदारी सहित तमाम जगह तलाश कर रहे थे युवक का पता नहीं चला था आज परिजनों को अज्ञात शव मिलने की सूचना पर जीआरपी से संपर्क कर मनोज कुमार मिश्र के रूप में शव की पहचान की है युवक के ट्रेन से कटने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजन प्रयागराज शव पोस्टमार्टम कराने के लिए चले गए हैं।_

_*सन्तलाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश अझुवा जनपद कौशाम्बी 8115650600*_
[26/10, 18:56] +91 94504 05335: *सत्ताई गोद मे खेलने वाले फर्जी पासपोर्ट धारक की बढ़ी मुश्किलें*

*अदालत ने क्लीन चिट देने वाले अपर पुलिस अधीक्षक को किया तलब*

*कौशाम्बी* सैनी थानांतर्गत एक युवक ने प्रशासन के सारे कायदे कानून को धता बताते हुए फर्जी पासपोर्ट के सहारे अरब देश की सैर कर लौट आया। जब इस बात की भनक प्रशासन को हुई तो उसके हाथ-पांव फूल गए आनन फानन में प्रशासन ने उस पर जांच बैठा दी। जांच बैठते ही जांच की आंच में न फंसे इसलिये चालबाज युवक सत्ता के मंत्री के परिजनों की परिक्रमा लगाने लगा।

मालूम हो सैनी थान अंतर्गत परास निवासी एहसान उस्मानी ने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत सरकार की गाइड लाइन सकते में डाल दिया। फर्जी पासपोर्ट के सहारे खाड़ी देश मे कमाई करने गया था। मजे की बात फर्जी पासपोर्ट पर विदेश की सैर कर वापस भी आ गया लेकिन जब इस बात की भनक प्रशासन को हुई तो प्रशासन ने युवक पर जांच बैठा दी। जांच में फंसने के डर से युवक सत्ताई परिजनों की गोद मे खेलने लगा जिसके चलते प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा। दबाव में विवेचक रहे तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले में क्लीन चिट दे दी। क्लीन चिट मिलते ही मनबढ़ फर्जी पासपोर्ट धारक ने चैन की सांस ली मामले को संज्ञान लेते हुए अदालत ने शख्त रुख अख्तियार करते हुए विवेचक की लापरवाही पर तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक रहे आशुतोष मिश्रा पर शिकंजा कस दिया है। मामले में 10 नवम्बर को अदालत ने विवेचक को तलब किया है।

Taza Khabar