July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल से कौशाम्बी की प्रमुख खबरें

कौशाम्बी25सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल से कौशाम्बी की प्रमुख खबरें

[25/09, 18:31] +91 99191 96696: *व्यापारी की चोरी हुई गाड़ी चरवा थाना क्षेत्र में मिली*

*गाड़ी में लदा हुआ माल गायब,*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे से व्यापारी संजय जायसवाल की माल लोडकर घर के बाहर खड़ी गाड़ी शुक्रवार की रात चोरी हो गई थी,जो की चरवा थाना क्षेत्र में मिल गई है,ग्रामीण की सूचना पर पहुंचे व्यापारी और पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर भरवारी के लिए रवाना हो गए है।

कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के गौरा रोड से किराना के थोक व्यापारी संजय जायसवाल की माल लोडकर खड़ी गाड़ी शुक्रवार की रात को चोरी ने गायब कर दिया था,शनिवार की सुबह गाड़ी गायब होने का पता चला तो हड़कंप मच गया,पीड़ित व्यापारी ने कोखराज थाना में लिखित शिकायत की और खुद गाड़ी खोजने में जुट गए।पूरे दिन गाड़ी की खोज चारो तरफ की गई लेकिन गाड़ी नहीं मिल सकी।

रविवार की सुबह व्यापारी की गाड़ी में लिखे नंबर पर चरवा थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव से किसी ग्रामीण का फोन आया की आपकी गाड़ी यहा खेतो की तरफ खड़ी है,ग्रामीण की सूचना पर व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी,व्यापारी अपने परिवार के लोगो और पुलिस के साथ गांव पहुंचे और गाड़ी को कब्जे में ले लिया,लेकिन गाड़ी से सारा समान गायब हो चुका था।व्यापारी और पुलिस गाड़ी को लेकर भरवारी चले आए हैं मामले में पुलिस कार्यवाही कर रही है

[25/09, 18:31] +91 99191 96696: *न्यायालय के आदेश पर मनु ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक पर दर्ज हुआ मुकदमा*

*मनु ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक पर महिला ने 6 वर्ष से ट्रैक्टर हड़प कर गायब करने का व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में गुहार लगाई थी*

*न्यायालय के दखल व आदेश के बाद भी पुलिस ने आधी अधूरी धाराओं में ही दर्ज किया मुकदमा*

*कौशांबी* महिला को ट्रैक्टर देकर और बाद में वापस लेने के आरोप में मनु ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक रामप्रकाश सिंह पर अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज हो गया है हालांकि इस मुकदमे में भी पुलिस ने खेल किया है महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनु ट्रैक्टर एजेंसी प्रबंधक द्वारा मेरा ट्रैक्टर हड़प कर चोरी से गायब कर दिया गया है जिसका अभी तक परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है जिसकी जानकारी लेने गई महिला पर एजेंसी मालिक द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया था जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी से मार्च के महीने मे कर न्याय की मांग की थी लेकिन पुलिस से महिला को न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

आपको बता दें कि कुंती देवी पत्नी रामबली पुत्री रामलखन निवासी बसुहार थाना सरायअकिल ने शिकायती पत्र के माध्यम से पुलिस से लेकर न्यायालय को बताया था कि मनु ट्रैक्टर एजेन्सी मंझनपुर के प्रोपराइटर रामप्रकाश सिंह से एक न्यू हालैण्ड 3032-35 एच०पी० जिसका इंजन नं०-e31281 व चेचिस नं0-nhn 30320zgf 356228 का ट्रैक्टर 19.07.2016 को तय शर्तों के अनुसार नगद रूपया देकर महिला को ट्रैक्टर प्राप्त कराया था जिसका फाइनेन्स इन्डोसेन्ड बैंक के माध्यम से किया गयाा है बैंक प्रक्रियाा पूरी होनेे के बाद फाइनेन्स होकर शेष धनराशि प्राप्त हुयी थी जो मनु ट्रैक्टर एजेन्सी को महिला द्वारा एजेंसी के बैंक खातेे में दे दिया गया था।जिसके कुछ दिन बाद मनु ट्रैक्टर एजेन्सी के प्रोपराइटर रामप्रकाश सिंह द्वारा पीड़िता कुन्ती देवी से यह कह कर टैक्टर की चाभी मगा लिया था कि इस ट्रैक्टर का सर्विस कराना हैै। जिसके बाद एजेन्सी मालिक द्वारा ट्रैक्टर को गायब कर दिया गया जिसके बाद से महिला कई बार मनु ट्रैक्टर के प्रोपराइटर रामप्रकाश सिंह के पास अपना ट्रैक्टर लेने के लिए जाती रही लेकिन रामप्रकाश सिंह द्वारा तरह तरह के बहाने बना कर महिला समझा कर ट्रैक्टर ना दे कर भगा दिया करता था। जब एक दिन महिला को बैंक की नोटिस प्राप्त हुई तो महिला ने दिनाँक 28.03.2022 को बैक की नोटिस लेकर अपने ट्रैक्टर की जानकारी लेने के लिए मनु ट्रैक्टर एजेन्सी रामप्रकाश के पास गयी तो एजेंसी प्रबंधक ने पीड़िता कुन्ती देवी को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज दे कर भगा दिया और दोबारा आने पर जान से मार देने की धमकी दिया था जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने कौशांबी पुलिस कप्तान से करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन एजेंसी प्रबंधक एक रसूखदार व्यक्ति होने के कारण पीड़िता को पुलिस से न्याय नहीं मिला तो पीड़ित महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटा कर न्याय की मांग की जिसके बाद न्यायालय ने पीड़िता के दर्द को समझते हुए एजेंसी प्रबंधक के ऊपर मुकदमा लिखने का आदेश किया है लेकिन पुलिस ने न्यायालय के आदेश व महिला द्वारा बताए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार पुलिस ने संपूर्ण धाराओ मे मुकदमा नहीं लिखा हैै। जिससे पुलिस की काार्यशैैली संदेह के घेरे में दिख रही है।

[25/09, 19:00] +91 96706 43576: *सिस्टम में शामिल सराय अकिल नगर की दुर्दशा में लगे अधिकारी*

*कमीशन खोरी के लालच में सरकारी धन बर्बाद कर रहे नगर पंचायत के जिम्मेदार*

*कौशाम्बी।* नगर पंचायत सराय अकिल द्वारा नगर क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की बड़े अधिकारी समीक्षा नहीं कर पा रहे हैं नगर पंचायत सराय अकिल जेसे अनाथ हो गई है और अधिशासी अधिकारी मनमानी पर उतारू है सरकारी धन को देखने वाले भ्रस्टाचार को नजरअंदाज कर रहे हैं कथित भाजपाई भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देकर कमीशन खोरी में लिप्त हैं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनमानी कर कमीशन खोरी के लालच में मनमानी तरीके से विकास के बहाने योजनाएं बना रहे हैं जिससे नगर का विकास होता नहीं दिख रहा है बल्कि नगर की समस्याएं बढ़ती जा रही है।

नगर में बनाई जाने वाली योजनाएं अधिकारियों के साजिश के बाद बर्बाद हो रही हैं नगर पंचायत के अधिकारियों की मंशा है कि यदि योजनाएं बर्बाद होगी तो फिर नई योजना बनाकर सरकारी धन खर्च कर कमीशन खोरी का उद्देश्य दोबारा सफल होगा अधिकारियों की सोची समझी साजिश का खामियाजा नगर की जनता भुगत रही है लेकिन अधिकारियों के गलत कार्यों पर रोक लगाने का प्रयास अभी तक आला अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है आखिर कब तक नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा कमीशन खोरी के लालच में सरकारी धन बर्बाद कर नगर की दुर्दशा की योजना बनाई जाती रहेगी आखिर तमाम गंभीर प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी पर अब तक मुकदमा दर्ज करा कर इनकी गिरफ्तारी कराया जाना और इनकी संपत्ति को नीलाम कर रिकवरी कराए जाने की कार्रवाई क्यों नहीं हुई है

नगर पंचायत सराय अकिल के अधिकारी के कारनामों के आगे पूरी तरह से सिस्टम बेकार साबित हो रहा है अधिकारियों की लापरवाही है या अदूरदर्शिता या फिर उनकी सोची-समझी भ्रष्टाचार बढ़ाने की साजिश का हिस्सा है लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जेई के कमीशन खोरी के बाद साजिश के इस खेल पर आला अधिकारी गंभीर निर्णय लेकर कठोर कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं जानबूझकर सरकारी धन को बर्बाद करना पुराने कार्यों को उपयोग बिहीन दिखा कर नई योजनाएं बनाना अधिकारियों को पत्रावली भेजकर कार्यों की स्वीकृत लेना नगर पंचायत की आदत में शुमार हो गया है सरकारी धन बर्बाद करने वाले अधिशासी अधिकारी के कारनामे को संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच कराया जाना और दोषी अधिशासी अधिकारी उनके ठेकेदार अवर अभियंता पर सरकारी धन बर्बादी का मुकदमा दर्ज करा कर इनकी गिरफ्तारी करा कर इन्हें जेल भेजने की मांग नगर की जनता ने की है।

कमीशन खोरी के लालच में सरकारी धन को बर्बाद करने की योजना बनाने वाले अधिशासी अधिकारी अवर अभियंता की गिरफ्तारी इनके दंड में कम होगी इन्हें विभाग की नौकरी से बर्खास्त करते हुए इनकी संपत्ति नीलाम कर सरकारी धन की रिकवरी कराए जाने की जरूरत है लेकिन क्या योगी सरकार में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिशासी अभियंता अवर अभियंता के कारनामों पर न्याय पूर्ण कार्रवाई हो पाएगी या फिर सिस्टम के तहत इनके बचाव में कथित भाजपाई उतर आएंगे।

[25/09, 19:16] Anil: *बालिका से अभद्रता करना छात्र को पड़ा भारी*

*बालिका के अभिभावकों ने छात्र की लात घूसों से की पिटाई*

*लग्जरी बाइक से नाबालिक छात्र स्कूल पहुंच रहा है अभिभावक ने गंभीर होकर नहीं लिया संज्ञान छात्र हुआ मनचला*

*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के पावर हाउस स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को कुछ लोगों ने शुक्रवार को लात घूसों से पिटाई कर दिया पिटाई करने वाले लोगों का यह आरोप था कि यह मनचला छात्र विद्यालय में पढ़ने वाली एक बालिका से अभद्रता किया करता है जिस कारण से बालिका के अभिभावकों ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी है ।
सूत्रों की माने तो पावर हाउस के पास स्थित विद्यालय में पढ़ने वाला ग्यारहवीं का छात्र लाखों की लग्जरी बाइक से स्कूल पहुंचा करता है । जिसके परिजनों से जानकारी लिया गया तो परिजनों ने बताया कि स्कूल ले जाने वाली लाखों कीमत की बाइक मेरी नहीं है । जिसकी जानकारी सूत्रों से ली गई तो मालूम चला कि यहां छात्र महंगी लग्जरी बाइक से अक्सर बाइक बदलकर विद्यालय आया करता है जिसे विद्यालय प्रबंधन द्वारा कई बार मना किया गया लेकिन अपनी उद्दंडता के कारण यह विद्यालय प्रबंधन की बात स्वीकार नहीं किया करता और जिसकी आदत पर कोई सुधार नहीं हुआ। छात्र इतना मनबढ़ हो गया है कि विद्यालय में पढ़ने वाली बालिका से अभद्रता भी करना प्रारंभ कर दिया जिसकी शिकायत बालिका ने अपने परिजनों से की तो परिजनों ने एक दो बार मनचले छात्र को समझाया जिसका मनचले युवा छात्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा तो बालिका के अभिभावकों ने छात्र के अमर्यादित आदतों से अजीज आकर जमकर लात घूसों से पिटाई कर दिया है ।

[25/09, 19:16] Anil: *कागजों पर शौचालय बनाकर 10 लाख का गबन*

*सामुदायिक शौचालय के नाम पर महज खडा किया गया ढांचा*

*मामला सरसवां क्षेत्र के बौली ,बरौली,गोराजू,ऐलई उर्फ बक्शीपार गांवों का*

*कौशाम्बी* सरसवा ब्लॉक के चार गांवो में कागजों पर सामुदायिक शौचालय व सामुदायिक भवन बनाकर करीब 10,50 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है। डीपीआरओ ने पूर्व प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है।ग्रामीणों के शिकायती पत्र पर तीन सदस्यीय टीम ने गांव जाकर जांच की थी टीम में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अवर अभियंता प्रभात सिह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मारतंड सिह व ब्लॉक कोआर्डिनेटर (स्वच्छ भारत मिशन) शामिल थे। पता चला कि चार गांवो मे बनने वाले सामुदायिक शौचालयों का निर्माण दिखाकर राशि निकाल ली गई जबकि शौचालय सिर्फ कागजों में ही हैं। सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के नाम पर महज ढांचा ही खडे करके धनराशि का बंदरबांट कर लिय गया था |

सरसवा विकासखंड के इन इन गांवो सामुदायिक शौचालय मे हो चुके हैं घोटाले
-सरसवॎं विकासखंड की ग्राम पंचायत बौली में सामुदायिक भवन मरम्मत को कागजों पर पूरा दिखाकर लाखो रुपये निकाल लिए गए। मामले की जब जांच हुई तो पता चला कि पंचायत भवन की मरम्मत कराई ही नहीं गई है। डीपीआरओ ने प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा है विकासखंड की ग्राम पंचायत बरौली में प्रधान व सचिव ने मिलकर सामुदायिक शौचालय के नाम पर लाखो रुपये का घोटाला किया। मामले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआर ओ ने प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

विकासखंड की ग्राम पंचायत गोराजू ,ऐलई उर्फ बक्शीपार मे बगैर सामुदायिक शौचालय निर्माण के धनराशि निकालकर सरकारी धन का बंदरबाट कर लिया गया| बता दें कि पूर्व में बरौली, बरौली, गोराजू, एलई उर्फ बक्सीपार गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार की तैनाती थी |अब इन गांव के तत्कालीन ग्राम प्रधानों व सचिव से गबन की गई धनराशि की वसूली कराई जाएगी |जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा दोषियों के विरुद्ध नोटिस जारी करके एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविंद ने कहा कि शौचालयों के नाम पर लाखों का गबन हुआ है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व प्रधान व सचिव को नोटिस जारी किया है। सात दिन में जवाब मांगा गया है संतोष जनक जवाब न मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी

[25/09, 19:24] +91 96216 39625: *दबंगों ने दुकान संचालक को जमकर पीटा मरणासन्न हालत में छोड़ा*

*लाठी – डंडा, कुल्हाड़ी एवं अवैध असलहा से लैश दबंगों ने युवक के ऊपर किया जानलेवा किया हमला*

*कौशाम्बी।**पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी अंतर्गत पन्ना स्वीट्स के सामने बीती रात लगभग दस बजे लाठी – डंडा एवं कुल्हाड़ी से लैश दबंगों ने एक युवक के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर मरणासन्न कर दिया। युवक को मरा हुआ समझकर दबंग घटनास्थल से फरार हो गए। वहां पर मौजूद लोग तमाशबीन बनकर दबंगों का तांडव देखते रहे लेकिन कोई व्यक्ति उक्त दबंगों को रोकने तक का साहस नहीं जुटा पाए।मरणासन्न हालत में पड़े युवक के रिश्तेदार वहां से गुजर रहे थे लोगों की भीड़ देखकर बाइक रोककर देखा तो मरणासन्न हालत में पड़ा युवक उनका रिश्तेदार निकला वही रिश्तेदार ने पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी देकर नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार हेतु एडमिट कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी राघवेंद्र कुमार मिश्रा उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र रुद्र देव मिश्रा पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बा में चाय नाश्ता की दुकान संचालित करता है। बीती रात दस बजे दुकान बंद करके घर जा रहा था पन्ना स्वीट्स के सामने खुली दुकान पर रुककर कुछ जरूरी सामान लेने लगा उसी वक्त लाठी – डंडा, कुल्हाड़ी एवं अवैध तमंचा से लैश दबंगों ने युवक के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर मरणासन्न कर दिए युवक को मरा हुआ समझकर वहीं पर छोड़कर दबंग फरार हो गए।

घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचकर उपचार हेतु युवक को हॉस्पिटल ले गए जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। युवक के पिता पिपरी थाना पहुंचकर नामजद दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कठोर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर के आधार पर पिपरी पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देने लगी है हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

*चोरों का सुराग लगाने में असफल पिपरी पुलिस, आए दिन चोर घटना को दे रहे अंजाम*

*पिपरी पुलिस का मुखबिर तंत्र आखिर कहां सो रहा है इतनी चोरियों के बाद भी नही जागा*

*कभी दिन के उजाले में तो कभी रात के अंधेरे में चोर आसानी से देते हैं चोरी की घटना को अंजाम*

*कौशाम्बी।**पिपरी थाना क्षेत्र के भीखपुर मेंडवारा गांव निवासी शिवम कुशवाहा नाम का छात्र शनिवार के दिन बाइक से कादिलपुर रोड के किनारे स्थित कोचिंग में पढ़ाई करने गया था। छात्र कोचिंग के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर पढ़ाई करने चला गया। पढ़ाई करने के बाद छात्र जब बाहर आकर देखा तो जहां पर वह बाइक खड़ी किया था वहां पर बाइक मौजूद नही थी। यहां वहां देखने के बाद बाइक कहीं नहीं दिखाई दी तो छात्र पिपरी थाना पहुंचकर शिकायती पत्र देकर पिपरी पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

अब सवाल यह उठ रहा है कि पिपरी पुलिस उक्त चोरों का सुराग कितने दिन बाद लगा पाएगी जो पिपरी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं कभी दिन के उजाले में तो कभी रात के अंधेरे में चोर बेखौफ होकर से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस थाना क्षेत्र के भिन्न – भिन्न गांव में आए दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर बेखौफ होकर खुलेआम घूमते हैं। कई चोरियों के बाद भी पिपरी पुलिस चोरों का सुराग लगाने में पूरी तरह से असफल है।

पिपरी थाना क्षेत्र में कभी चोरों के द्वारा किसी के घर का सामान लूट लिया जाता है तो कभी किसी की भैंस चोरी हो जाती है इन सब के बावजूद दिन के उजाले में कभी किसी की बाइक चोरों के द्वारा चुरा ली जाती है इस तरह की घटना पिपरी थाना क्षेत्र में आम बात हो गई है। दबाव ज्यादा होने पर कुछ मामले तो अभिलेखों में दर्ज कर लिए जाते हैं लेकिन कुछ मामले में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं होती इस तरह करके बीते दो महीने के अंदर पिपरी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगभग एक दर्जन से अधिक चोरी हो चुकी है जिसका खुलासा आज तक नही हुआ है। इतनी चोरियों के बाद भी पिपरी पुलिस हांथ पर हांथ रखकर बैठी है। आखिर पुलिस का मुखबिर तंत्र कहां सो रहा है, मुखबिर तंत्र का सहारा पिपरी पुलिस क्यों नही ले रही है इन सभी सवालों का जवाब क्षेत्रीय जनता पिपरी पुलिस से जानना चाहती है।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.