कौशाम्बी25मई24*कौशाम्बी के कसेंदा गांव की बेटी का एयरफोर्स में हुआ चयन*
*परिजनो को बधाई देने वालो का लगा तांता*,
*कौशाम्बी* जिले के कसेन्दा गांव के किसान की बेटी का एयरफोर्स में अधिकारी के रैंक पर चयन हुआ है परिजनो और गांव के लोगो को जैसे ही उसकी जानकारी हुई लोगो ने उसके घर पहुंचकर बधाई दी बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है परिवार और रिश्तेदारों ने भी खुशी जाहिर की है
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंदा गांव की सोनाली यादव पुत्री धर्मनारायण यादव का भारतीय वायु सेना में फाइनल सिलेक्शन हो गया है,सोनाली की आल इंडिया रैंक 70 आई है, जिसके बाद सोनाली के गांव के कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम सहित सैकड़ो लोगो ने घर पहुंचकर परिजनो को बधाई दी है। उसके घर पहुंचे लोगों ने कहा कि सोनाली ने गांव ,जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*