May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25जनवरी24*सीखने सिखाने की प्रक्रिया में स्मार्टफोन होगा बहुत सहायक--प्राचार्य*

कौशाम्बी25जनवरी24*सीखने सिखाने की प्रक्रिया में स्मार्टफोन होगा बहुत सहायक–प्राचार्य*

कौशाम्बी25जनवरी24*सीखने सिखाने की प्रक्रिया में स्मार्टफोन होगा बहुत सहायक–प्राचार्य*

*कौशाम्बी।* महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी में 25 जनवरी को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लाल बहादुर पूर्व विधयाक और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अरविंद कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाल बहादुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किये जा रहे है। हमारा युवा उस तकनीक से कंधा से कंधा मिलाकर चले। स्मार्टफोन से छात्र, छात्राओ को ऑनलाइन कक्षाओं को लेने अपने विषय की समाग्री को प्राप्त करने और अन्य उपयोगी लाभ प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में शिवप्रताप मौर्य युवामोर्चा पदाधिकारी ने कहा कि छात्रों को अपने भविष्य के प्रति सावधान रहना होना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अरविंद कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार समय- समय पर अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जन सामान्य को लाभान्वित करती रही है। उन्ही योजनाओं में एक योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को स्मार्टफोन प्रदान किया जा रहा है। निश्चित रूप से स्मार्टफोन आज के समय की मांग है। छात्र छात्राएं अपने शिक्षा को रोटी- रोजगार से जोड़ने में सफल हो। देश दुनिया के नए ज्ञान- विज्ञान से कनेक्ट रहे और सीखने सिखाने की प्रक्रिया में स्मार्टफोन बहुत सहायक होगा कुल 71 छात्र, छात्राओ को स्मार्टफोन प्राप्त हुए। कार्यक्रम का संचालन स्मार्टफोन नोडल अधिकारी डॉ0 अजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 रीता दयाल, डॉ0 पवन कुमार, डॉ0 तरीत अग्रवाल, डॉ0 नीलम बाजपेयी, डॉ0 भावना केसरवानी, डॉ0 सन्तोष कुमार, डॉ0 आनन्द कुमार डॉ0 शैलेश मालवीय डॉ0 रमेश चन्द्र डॉ0 नीरज कुमार सिंह एवम कमर्चारी तथा छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.