November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की कगस खबरे

कौशाम्बी25अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की कगस खबरे

[4/25, 20:29] +91 98397 86493: *2 महीने बाद भी मोबाइल छिनैती का नहीं दर्ज हुआ मुकदमा*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर बाजार से 17 फरवरी को राम बाबू केसरवानी पुत्र छेदीलाल का मोबाइल छीन कर आरोपी फरार हो गए थे मामले की सूचना पुलिस ने स्थानीय पुलिस को दी थी कुछ दिन बाद मामले की सूचना पीड़ित ने एसपी कार्यालय में भी दी लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ना तो मोबाइल को बरामद कर सकी है और ना ही छिनैती करने वाले लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर सकी है धीरे-धीरे 2 महीने से अधिक का समय बीत गया लेकिन मोबाइल छिनैती का मुकदमा थाना पुलिस ने नहीं दर्ज किया है 25 अप्रैल को फिर पीड़ित रामबाबू केशरवानी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है और उसने पुनः शिकायती पत्र देते हुए मोबाइल छीनने की घटना दर्ज करने की मांग की है।

[4/25, 20:29] +91 98397 86493: *अपहरण के अभियुक्त को 03 वर्ष कारावास की सजा*

*कौशाम्बी* थाना कोखराज पर पंजीकृत मुकदमा के अभियुक्त अनिल घोबी पुत्र कल्लू निवासी चक माहपुर पाण्डेय मऊ थाना कोखराज को न्यायालय एडीजे एफटीसी द्वितीय द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर मिशन शक्ति के तहत गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से तीन वर्ष कारावास तथा 10 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया अर्थ दण्ड न अदा करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई।

[4/25, 20:29] +91 98397 86493: *महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान के नेतृत्व में थाने पर जमकर गरजी महिलाएं*

*सराय अकिल थानेदार पर कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय देने की मांग*

*कौशाम्बी* सराय अकिल के एक गेस्ट हाउस में शादी के दौरान महिलाओं के साथ मारपीट किए जाने के मामले को लेकर महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान की अध्यक्ष अंजना मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने सराय अकिल थाना का घेराव किया इस दौरान महिलाओं ने थाने में धरना दिया और आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए महिलाओं की मांग की थी आरोपी गेस्ट हाउस संचालक और उनके गुर्गों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए।

[4/25, 20:29] +91 98397 86493: *पुलिस करें कार्यवाही वरना आंदोलन करेंगे अधिवक्ता*

*कौशाम्बी* मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी के अधिवक्ताओं की एक बैठक 25 अप्रैल को कचहरी परिसर में अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि नंदकिशोर अधिवक्ता के साथ अभद्रता मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है पुलिस की भूमिका ठीक नहीं है अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस 24 घंटे में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करें वरना मजबूर होकर आंदोलन करने के लिए अधिवक्ता विवश रहेंगे बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता केपी तिवारी के पुत्र के विरुद्ध पुलिस ने फर्जी कार्यवाही की है फर्जी कार्यवाही को पुलिस समाप्त करें अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने फर्जी कार्यवाही को 24 घंटे में समाप्त नहीं किया तो अधिवक्ता आंदोलन करने को विवश होंगे इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है इस दौरान मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी महामंत्री तुषार तिवारी ओमदेव त्रिपाठी सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

[4/25, 20:30] +91 98397 86493: *उदहिन बुजुर्ग बाजार में स्टेट बैंक की शाखा खोली जाए…अजय सोनी*

*कौशाम्बी* समर्थ किसान के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने उदहिन बुजुर्ग बाजार में स्टेट बैंक की शाखा खोले जाने की मांग की है। अजय सोनी ने इस संबंध में जिम्मेदारों से तत्काल कार्यवाही करने की अपील की है। इस संबंध में अजय सोनी ने बताया कि मेरे द्वारा कई माह पूर्व विकास भवन स्थित एल डी एम कार्यालय मंझनपुर जाकर एक मांगपत्र भी सौंपा गया था, जिसपर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इस संबंध में अजय सोनी ने पुन: एल डी एम कौशांबी से जल्द मिलने एवं दुबारा एक लिखित मांगपत्र सौंपने का फैसला किया है। अजय सोनी ने जिला प्रशासन के जिम्मेदारों से भी इस संबंध में उचित ध्यान देने की मांग की है।

उदहिन चौराहा पर लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि उदहिन बुजुर्ग बाजार जिले के अंतिम छोर पर स्थित हैं इस क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं का घोर अभाव है और लोगों को बैंकिंग सेवाओं के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मजबूरन लोग सिराथू, मंझनपुर या पड़ोसी जनपद फतेहपुर के धाता स्थित स्टेट बैंक की शाखा से लेन देन करते हैं। उदहिन बाजार के दुकानदार, सरकारी कर्मचारी, सरकारी अध्यापक और आम जनमानस स्टेट बैंक की जरूरत अरसे से महसूस कर रहे हैं। अगर उदहिन बुजुर्ग बाजार में स्टेट बैंक की शाखा खुल जाए तो निश्चित ही उदहिन बुजुर्ग बाजार एवं स्थानीय गांवों के लोगो को आर्थिक लेनदेन में सहूलियत होगी। जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जल्द ही उदहिन बुजुर्ग बाजार में स्टेट बैंक की शाखा खोले जाने की विभागीय जिम्मेदारों एवं जिला प्रशासन से मांग की है। इस अवसर पर अशोक केसरवानी, राम सुमेर सोनी, जीतू केसरवानी, अरविंद पाल, रमेश सोनकर, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

[4/25, 21:12] +91 6394 823 541: *79 किलो गांजा के साथ तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार*

*79 किलोग्राम गांजा अनुमानित मूल्य 08 लाख रुपये किया गया बरामद*

*कौशाम्बी* जिले की एसओजी व एनसीबी लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं थाना मंझनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 79 किलोग्राम से अधिक गांजा अनुमानित मूल्य लगभग 08 लाख रूपये बरामद किया गया स्वापक नियंत्रण ब्यूरो उत्तर प्रदेश को विगल काफी दिनों से विजयवाड़ा (आन्ध्र प्रदेश) प्रान्त से कौशाम्बी प्रयागराज चित्रकूट व उसके आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बंध में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की विभिन्न इकाईयों टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अभिसूचना संकलन के दौरान स्वापक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ स्थित कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से एक विश्वसनीय सूचना मिली कि एक मारुती स्विफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 70 बीके 4692 में तीन लोग सवार होकर भारी मात्रा गांजा विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) से मध्य प्रदेश के रास्ते होते हुये चित्रकूट, गराज (उत्तर प्रदेश) जायेगा। इस सूचना पर आसूचना अधिकारी सुनील कुमार जेआईओ स्वापक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ मय टीम व एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह मय टीम व एसटीएफ लखनऊ प्रमोद कुमार वर्मा मय टीम को सूचना से अवगत कराते हुये साथ थाना मझनपुर पुलिस से भी उक्त जब्ती की कार्यवाही में सम्मिलित होने का अनुरोध किया। संयुक्त निवारक दल द्वारा चित्रकूट प्रयागराज मार्ग स्थित ओसा चौराहा मंझनपुर के पास मारुती स्विफ्ट डिजायर नंबर यूपी 70 बीके 4692 में अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव पुत्र स्व0 मंगला प्रसाद यादव निवासी मोहल्ला पुरानी बाजार थाना शाहगंज जौनपुर शार्दुल विक्रम सिंह पुत्र कृष्णा नन्द सिंह निवासी 96 एलआईजी काटजू की बाग कालोनी थाना कर्नलगंज, प्रयागराज अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व0 विनोद कुमार सिंह निवासी 12 बेली रोड़ कटरा प्रयागराज को 04 बोरो में 79 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर अभियुक्तो को विरुद्ध कार्यवाही की गई

[4/25, 21:12] +91 6394 823 541: *अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं का उठाये लाभ*

*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना लॉण्ड्री एवं ड्राईक्लीनर्स योजना, स्वयं की भूमि पर दुकान निर्माण योजना एवं टेलरिंग शॉप योजना (नगरीय/ग्रामीण) संचालित की गयी है। यह योजना शहरी क्षेत्र/टाउन एरिया में स्थायी रूप से निवास करने वाले केवल अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को स्वावलम्बी बनाने हेतु, जो अपना उद्यम व्यवसाय करना चाहते हैं उनके लिए संचालित की गयी है। इन योजनाओ के अन्तर्गत बैंको के माध्यम से आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन जिला प्रबन्धक कार्यालय में 13 मई 2022 तक जमा कर सकतें हैं