कौशाम्बी24सितम्बर24*नाबालिक बालिका को भगाने वाले युवक को पुलिस ने 14 महीने बाद किया गिरफ्तार*
*महगांव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका को 14 महीने पहले बहला फुसलाकर शादी का झांसा देने के नाम पर युवक लेकर फरार हो गया था बालिका के परिवार के लोग बालिका को खोजने और आरोपी को दंड दिलाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे लेकिन 14 महीने तक आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार नहीं सकी मंगलवार को संदीपन घाट थाना पुलिस के उप निरीक्षक जयंत गुप्ता ने आरोपी युवक सूर्य नारायण उर्फ सूरज पुत्र लव कुश निवासी पांडेय मऊ थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के बाद अदालत में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार