कौशाम्बी24सितम्बर24*नाबालिक बालिका को भगाने वाले युवक को पुलिस ने 14 महीने बाद किया गिरफ्तार*
*महगांव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका को 14 महीने पहले बहला फुसलाकर शादी का झांसा देने के नाम पर युवक लेकर फरार हो गया था बालिका के परिवार के लोग बालिका को खोजने और आरोपी को दंड दिलाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे लेकिन 14 महीने तक आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार नहीं सकी मंगलवार को संदीपन घाट थाना पुलिस के उप निरीक्षक जयंत गुप्ता ने आरोपी युवक सूर्य नारायण उर्फ सूरज पुत्र लव कुश निवासी पांडेय मऊ थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के बाद अदालत में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी