August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी24मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[3/24, 20:23] +91 84333 14212: *डीएम एसपी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण*

*शांतिपूर्ण व नकल विहीन तरीके से परीक्षा को कराये सम्पन्न*

*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा गुरुवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू कर दी गई है जिसमे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किये और परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन तरीके से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है

बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षाए आज से शुरू हो गई है जिसमे परीक्षा के सफल संचालन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जनपद में बनाए गए कुल 80 परीक्षा केंद्रों पर कुल 42 हजार 504 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे हाईस्कूल में कुल 23 हजार 361 परीक्षार्थी एवं इंटर में कुल 19 हजार 143 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे

जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने आज यूपी बोर्ड परीक्षा को शान्तिपूर्ण सुचितापूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु श्री दुर्गा देवी इण्टर कालेज ओस, नेशनल इण्टर कालेज भरवारी कस्तूरबा गॉधी कन्या इण्टर कालेज भरवारी, करारी इण्टर कालेज तथा गया प्रसाद केसरवानी मेमोरियल इण्टर कालेज मूरतगंज का निरीक्षण कर जायजा लिया जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कालेजों में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देखा तथा सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिये

[3/24, 21:10] +91 98397 86493: *3 लोगों के वेतन पर एक प्राइवेट कर्मी दे रही ड्यूटी*

*कौशांबी* स्वास्थ्य विभाग का भी खेल निराला है सरकार से वेतन मिलने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी नहीं देना चाहते हैं बल्कि खुद वेतन लेने के बाद वह दूसरे प्राइवेट कर्मी की नियुक्ति कर मौज मस्ती करते हैं आला अधिकारी मूकदर्शक बनकर तमाशबीन रहते हैं ताजा मामला नवोदय विद्यालय टेवा में कोविड-19 जांच और टीकाकरण से जुड़ा हुआ है नवोदय विद्यालय में कोविड 19 टीका करण और जांच में एएनएम अनुप्रिया पटेल एएनएम दीपा राठी और नीलम रानी की एक-एक दिन ड्यूटी लगाई गई है लेकिन तीनों एएनएम ड्यूटी पर नहीं पहुंच रही हैं बल्कि इन तीनों के अतिरिक्त एक प्राइवेट कर्मी सावित्री मौके पर कोविड-19 की जांच कर रही है अब सवाल उठता है कि जब सरकार तीन एएनएम की तैनाती कर उन्हें वेतन दे रही है और बदले में वह एक कर्मी से कार्य चाहती है लेकिन वेतन लेने वाली एएनएम मौज कर रही है 3 एएनएम की ड्यूटी के बदले एक महिला से कार्य लिया जा रहा है इस मामले में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की भी भूमिका सवालों के घेरे में है मामले मैं जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो दोषी तीनों एएनएम का उन्होंने वेतन रोकने का निर्देश दिया है।

[3/24, 21:10] +91 98397 86493: *संविदा कर्मी के सह पर लग रही है बिधुत कटिया*

*सरकार को लाखों का हो रहा है नुकसान*

*कौशाम्बी* विजली विभाग में विद्युत चोरी का खेल धड़ल्ले से हो रहा है उच्च अधिकारी एक्शन नहीं ले रहे हैं जिसके कारण सरकार को महीने का लाखों का नुकसान हो रहा है संविदा कर्मी द्वारा तरीके से विद्युत चोरी कराए जाने के मामले में शिकायत के बाद भी विद्युत अधिकारियों द्वारा एक्शन न लिए जाने से विद्युत अधिकारियों की भी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है ताजा मामला चायल तहसील के पेरवा पावर हाउस का है।

*चायल तहसील* के पेरवा पावर हाउस में काफी दिनों से कार्यरत एक संविदा कर्मी कि विभाग में जड़े मजबूत हो गई हैं लंबे समय से तैनात यह संविदा कर्मी विद्युत चोरों से गलबहियां डाले घूमता है विद्युत चोरी में लिप्त लोगों से अवैध वसूली में यह कर्मी मशगूल है जिसके सह पर बेखौफ तरीके से कटिया मारी हो रही है इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कनेक्शन धारकों ने कई बार किया है लेकिन संविदा कर्मी काफी दिनों से पावर हाउस में तैनात है जिसके कारण उच्च अधिकारी भी ऐक्शन नही ले रहे है अवैध कटिया के सहारे विद्युत चोरी की शिकायत अधिकारियों से किए जाने के बाद संविदा कर्मी कनेक्शन धारकों से भी अभद्र भाषा मे पेश आता है अवैध तरीके से विद्युत चोरी करने वालों पर विभाग के अधिकारी मेहरबानी बनाए हैं और शिकायतकर्ताओ के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज करा कर विद्युत अधिकारी वाहवाही लूट रहे हैं भ्रष्ट विद्युत अधिकारियों पर भी कठोर कार्यवाही किए जाने की अब जरूरत महसूस हो रही है।

[3/24, 21:10] +91 98397 86493: *अस्पताल परिसर में लगा दो हैंडपंप नहीं उगल रहा पानी*

*कौशांबी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बैश कांटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय महिला चिकित्सालय परिसर में अगल बगल में दो हैंडपंप लगाए गए हैं इस हैंडपंप को तीन बार रिबोर भी कराया जा चुका है लेकिन दोनों हैंडपंप एक बूंद पानी नहीं दे रहे हैं जिससे अस्पताल के कर्मियों और मरीजों को अस्पताल में बूंद बूंद पानी के लिए अस्पताल में तड़पना पड़ता है यह अस्पताल गांव से दूर बना हुआ है जिससे अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज उनके परिजन और स्वास्थ्य कर्मी प्यास से तड़पते रहते हैं अस्पताल परिसर में पानी का कोई अन्य संसाधन नहीं मौजूद है तपन भरी गर्मी के चलते अस्पताल पहुंचने वाले लोग प्यास से व्याकुल दिखाई पड़ते हैं कई बार लोगों ने हैंडपंप को फिर से रिबोर कराए जाने की मांग की लेकिन कुछ समय पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा हैंडपंप को डिबोर कराया गया था जिससे जल्दबाजी में दोबारा हैंडपंप रिबोर कराने में पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की करतूत का खुलासा हो जाएगा इसलिए दोबारा हैंडपंप का रिबोर कराए जाने से पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान किनारा कर रहे हैं जिसका खामियाजा मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है पूर्व में हैंडपंप के रिबोर के नाम पर हेराफेरी फर्जीवाड़ा करने वाले पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के कारनामे पर यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो भ्रष्टाचार की एक कलई और खुलना तय है लेकिन क्या हैंडपंप रिबोर के नाम पर फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच हो पाएगी यह बड़ा सवाल है।

[3/24, 21:10] +91 98397 86493: *माता ने लगाया ससुराली जनों पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोप*

*कहीं अपनों ने तो नहीं कर दी थी युवक की हत्या*

*अझुवा क्षेत्र में मिले युवक के शव की हुई शिनाख्त*

*कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा के ससुर खदेरी नदी पुल के पास मंगलवार को सुबह मिले अज्ञात शव की पहचान रामकिशन पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ककराहाई थाना सराय अकिल के रूप में हुई है शव की शिनाख्त उसकी पत्नी माधुरी देवी उर्फ पिंकी ने कर ली है मृतक रामकिशन उर्फ राजा मूल रूप से बनारस के मोहनसराय का रहने वाला है सराय अकिल थाना क्षेत्र के ककराहाई में मृतक रामकिशन की ससुराल है अपनी ससुराल में 10 वर्षों पूर्व रामकिशन पत्नी और बच्चों के साथ रहने लगा था रोजी रोटी के चक्कर में रामकिशन इलाहाबाद शहर के स्टील फर्नीचर की दुकान में काम करता था जिससे उसका ससुराल आना जाना कम होता था लोगों की माने तो ससुराल कम आने जाने से उसकी पत्नी से उसकी दूरी बनती जा रही थी मृतक रामकिशन की 70 वर्षीय माता दूली रानी का कहना है कि 21 मार्च को बेटे से बात भी हुई थी मृतक की माता ने ससुराली जनों पर हत्या कर लाश ठिकाने लगाए जाने की आशंका जताई है।

[3/24, 21:10] +91 98397 86493: *बैटरी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस*

*करारी कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के शुक्लन का पुरवा गांव निवासी बृजेश सिंह पुत्र श्री राम के वाहन से 23 दिसंबर को बैटरी चोरी करने का प्रयास किया गया था 21 जनवरी को फिर दुबारा चोरों ने उनके वाहन से सामान निकाल लिया है मामले की सूचना करारी पुलिस को दी गई है लेकिन घटना को 3 महीने बीत जाने के बाद मामले में पुलिस रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी और घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी पीड़ितों का कहना है कि मामले में उन्होंने चोरों के नाम भी पुलिस को बताए थे लेकिन फिर भी पुलिस 3 महीने बाद मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।

[3/24, 21:25] +91 99191 96696: *लोकसभा में उठाया गया कौषाम्बी को डिफेन्स कारिडोर से जोड़ने का मुद्दा।*

*कौशाम्बी* सांसद विनोद सोनकर ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में वाणिज्य एवं उद्योग व्यापार मंत्रालय भारत सरकार से मांग करतें हुये उन्हांेने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चार सौ विलियन का निर्यात करके देश आत्मनिर्भरता की ओर लगातार बढ़ रहा है। भारत सरकार के द्वारा इण्डिस्ट्री कारिडोर की शुरूआत करके 7 दिसम्बर 2016 व मेक इन इण्डिया के कार्यक्रम को बढ़ावा देकर जिस प्रकार से आज चाइना से निर्भरता कम हुई है, जैसे पूर्व में होता था त्योहार हमारे होते थे लेकिन त्योहारों में उपयोग किये जाने वाले समान चाइना के होते थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्म निर्भरता बढ़ रही है। देश युवा आईटी क्षेत्र में व स्टार्टअप के माध्यम से देश व दुनिया में योगान दे रहें है। भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये दस हजार करोंड़ का सहयोग किया गया। 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से घोषणा किये थे कि अनुसूचित जाति व जनजाति के युवा व महिलाओं को रोजगार मांगने वाला नही रोजगार देने वाला बनाया जाये लेकिन उसमें कुछ बाधायें हैं जिनको सदन के माध्यम से सम्बन्धित मंत्रालय द्वारा दूर किये जाने का अनुरोध किया। साथ ही उत्तर प्रदेश आयुध कारिडोर का निर्माण प्रस्तावित है। जिसमें प्रथम फेज में अलीगढ़, आगरा, झाॅसी तक किया गया है। दूसरे फेज में चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ प्रस्तावित है। जबकि चित्रकूट से लगा हुआ मेरी लोकसभा कौशाम्बी है तथा कौशाम्बी से ही लगा हुआ प्रयागराज है, जहा पर लाखों हेक्टेयर भूमि आरक्षित पड़ी हुई है। यदि हम डिफेन्स कारिडोर को वहाॅ तक जोड़ देते है तो निश्चित रूप से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की सम्भावना है। उन्होने सदन के माध्यम से भारत सरकार से कौशाम्बी को डिफेन्स कारिडोर से जोड़े जाने की मांग किया। उक्त आशय की जानकारी सांसद मीेडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय ने दी।

[3/24, 21:25] +91 99191 96696: *पंचायत सचिव अखिलेश कुमार पर भ्रष्टाचार सिद्ध होने पर निलम्बन की हुई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* नेवादा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सचिव बरौलहा की भ्रष्टाचार की शिकायत पर अधिकारियों ने सज्ञान लिया और जाँच करना शुरू किया तो भ्रष्टाचार का जखीरा मिलना शुरू हो गया जिसके जांच के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी कौशाम्बी ने कारण बताओ नोटिस नियमानुसार तीन बार जारी की जिसका जवाब ग्राम पंचायत अधिकारी बरौलहा अखिलेश कुमार सोनी द्वारा नही दिया गया जिस पर दिनांक-15 दिसंबर को ग्राम पंचायत बरौलहा में गो-आश्रय स्थल के लिये खरीदे गये जनरेटर पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय को शासन द्वारा निर्गत गाइडलाइन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन न करते हुए अपने मनमाने तरीके से कार्य कराते हुए धनराशि का आहरण कर दुरूपयोग एवं वित्तीय अनियमितता गबन कर लिये जाने के आरोपों में अखिलेश कुमार सोनी ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड नेवादा को दोषी पाये जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। और यह भी स्पष्ट किया गया की निलम्बन अवधि में अखिलेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी को वित्तीय हस्त पुस्तिका खण्ड-2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता अर्द्ध औसत वेतन दिया जायेगा

[3/24, 21:25] +91 99191 96696: *प्रधानाचार्य पर अभद्रता के आरोप की शिकायत*

*कौशांबी* नेवादा विकासखंड के कटैनी बसुहार प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य कलावती पर स्कूल के छात्रों और अभिभावकों से अभद्रता गाली गलौज का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर प्रधानाचार्य पर कार्यवाही की मांग की है

[3/24, 21:25] +91 99191 96696: *क्षय रोगियों को गोद लिये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में क्षय रोगियों को गोद लिये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में क्षय रोग मुक्त अभियान संचालित है उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान लोकोपकारी सामाजिक संस्थायें गणमान्य व्यक्ति जो क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु इच्छुक हैं उन सभी की सूची तैयार कर कार्यवाही किया जाय। उन्होंने डीपीआरओ को इच्छुक प्रधान जो क्षय रोगियों को गोद लेना चाहते हैं, उनकी सूची तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने कहा कि वे स्वयं, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एक-एक क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोैष्टिक आहार उपलब्ध करायेंगे तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी नियमित लेते रहेंगे। पौष्टिक आहार के रूप में एक किलोग्राम मूंगफली एक किलोग्राम भुना चना एक किलोग्राम गुड़ रक किलोग्राम सत्तू दक किलोग्राम तिल व गजक, तथा एक किलोग्राम बार्नबीटा हारलिक्स कॉम्पलान दिया जायेगा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ0 विश्राम एवं मुख्य चिकित्साधिकारी केसी राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे

[3/24, 21:25] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय समीक्षा की बैठक*

*लापरवाही बरतने वाले बैंकों के विरूद्ध दर्ज की जाए एफआईआर*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक सम्पन्न हुई जिलाधिकारी ने सभी बैंको के अधिकारियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सभी ऋण आवेदन जो स्वीकृत हो गये हैं उन सभी को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होने विभागीय अधिकारियों को भी स्वीकृत ऋण आवेदनों पर विशेष ध्यान देते हुए निस्तारित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने लम्बित ऋण आवेदनों को 02-03 दिनों में निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंको के अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। बैठक में बताया गया कि स्वयं सहायता समूह के खातों को खोलने में बैंको द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले बैंकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं-किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन किसान क्रेडिट कार्ड, पशु पालन किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना सहित आदि योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनों पर अब तक की गयी कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा करते हुए ऋण आवेदनों को निस्तारित करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि कोई भी ऋण आवेदन लम्बित न होने पाये बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, एलडीएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे

[3/24, 21:29] +91 6392 177 313: *एसपी ने सुनी जनसुनवाई*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई किया गया इस दौरान जिले के अलग अलग थानो से आये फरियादियो की समस्याओं को एसपी ने सुनी साथ ही एसपी ने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया कि शिकायकर्ताओं की समस्याओं का निस्तारण त्वरित व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के लिए आदेशित किया है

[3/24, 21:29] +91 6392 177 313: *एसपी ने किया कोखराज थाने का निरीक्षण*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बुधवार की रात्रि को कोखराज थाने का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एसपी ने विवेचकों का अर्दली रूम चेक किया साथ ही थाना परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सिराथू के साथ थाना कोखराज व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे

[3/24, 21:58] +91 99191 96696: *डीएम एसपी और अदालत का आदेश ठेंगे पर चौकी इंचार्ज ने बनाया अपना कानून*

*मुकदमा वादी की हो चुकी हत्या 8 वर्ष बाद भी कोखराज पुलिस नहीं कर सकी हत्यारों को गिरफ्तार*

*अदालत से मुकदमा हारने वालों के समर्थन में पार्टी बंदी करके खुल कर खड़े हैं टेडीमोड चौकी इंचार्ज*

*चौकी इंचार्ज के तानाशाही को डीएम एसपी संज्ञान लेकर चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए क्या अदालत के आदेश का पालन कराएंगे*

*कौशांबी* योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर उतर कर चुकी है थाना पुलिस चौकी पुलिस के जवान कानून नियम का पालन करने के बजाय अपने तानाशाही के कानून पर पूरी व्यवस्था चलाना चाहते हैं जिससे आम जनता परेशान और प्रताड़ित हो रही है पीड़ितों द्वारा बार-बार आला अधिकारियों से शिकायत के बाद भी थाना पुलिस के कारनामों में परिवर्तन होता नहीं दिख रहा है आखिर कब तक थाना चौकी पुलिस अपने काले कानून पर निर्दोष आम जनता का उत्पीड़न करती रहेगी यह पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल है ताजा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ चौकी इंचार्ज के कारनामे का है

जानकारी के मुताबिक टेडी मोड़ पुलिस चौकी अंतर्गत शहजाद पुर निवासी रामबाबू वर्मा की भूमि पर कुछ दबंगों ने अपना बताकर विवाद खड़ा किया था मामला अदालत की चौखट पर पहुंचा न्यायालय अपर सिविल जज कनिष्ठ श्रेणी इलाहाबाद में मुकदमे की सुनवाई करते हुए मूल वाद संख्या 1477 सन 1993 के फैसले में रामबाबू की भूमि मानते हुए रामबाबू के पक्ष में अदालत ने 24 अप्रैल 2011 को फैसला सुनाते हुए रामबाबू को जमीन का मालिक माना दूसरे पक्ष के अच्छे अहमद मुन्नू अहमद इमरान अहमद ईसान उर्फ शहजादे अहमद आदि को रामबाबू की संपत्ति से बेदखल करने का निर्देश अदालत ने दिया इस मुकदमे के विरुद्ध जनपद न्यायाधीश की अदालत में मुकदमा वाद संख्या सिविल अपील 99 सन 2011 अच्छे अहमद बनाम रामबाबू वर्मा दाखिल की गई

जमीन का मुकदमा अदालत में विचाराधीन था इसी बीच रामबाबू की हत्या कर दी गई जिसका मुकदमा भी कोखराज थाने में दर्ज है रामबाबू की हत्या के मुकदमे में 8 वर्ष बाद भी हत्यारों तक कोखराज थाना पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं रामबाबू की हत्या के बाद इस जमीन पर उनके बेटे रमेश चंद्र वर्मा ने अदालत से मुकदमा में जीत दर्ज की मुकदमे में जीत दर्ज किए जाने के बाद रामबाबू के बेटे अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे हैं जिस पर टेडीमोड चौकी इंचार्ज ने व्यवधान डालना शुरू कर दिया टेढ़ी मोड़ चौकी इंचार्ज का कहना है कि रामबाबू ने मुकदमा जीता है लेकिन अदालत से निर्माण का आदेश नहीं है बेवजह रमेश चंद्र को चौकी पुलिस कई दिनों से परेशान कर रही है आरोप है कि जमीन पर विवाद उत्पन्न करने वाले लोगों को अदालत से हार मिलने के बाद चौकी इंचार्ज ने उन्हें शरण देने का बड़ा ठेका ले लिया है करोड़ों की इस जमीन पर जिन्हें अदालत ने बेदखल कर दिया है अब चौकी इंचार्ज टेडीमोड उन्हें कब्जा कराने की जिम्मेदारी ले रहे हैं जिससे रमेश चंद्र वर्मा अपनी जमीन पर निर्माण करने में परेशान हैं 3 दिन से लगातार चौकी इंचार्ज और उनके सिपाही मौके पर पहुंचकर रमेश चंद्र वर्मा से अभद्रता गाली गलौज कर निर्माण रोकने का हुक्म दे रहे हैं अब सवाल उठता है कि क्या चौकी इंचार्ज अदालत के फैसले से ऊपर हैं भारतीय संविधान के अनुच्छेद के मुताबिक अदालत के फैसले का पालन कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की है लेकिन अदालत के आदेश का पालन अभी तक नहीं हो रहा है बल्कि अदालत के स्पष्ट आदेश के बाद भी चौकी इंचार्ज टेडीमोड व्यवधान डालने में सफल हो रहे हैं मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने जिला अधिकारी से भी शिकायत की है लेकिन फिर भी चौकी इंचार्ज की तानाशाही कम नहीं हुई है क्या चौकी इंचार्ज के इस तानाशाही में डीएम एसपी संज्ञान लेकर चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए अदालत के आदेश का पालन कराएंगे या कौशांबी जनपद में सब कुछ पुलिसिया तानाशाही चलता रहेगा और आम जनता प्रताड़ित होती रहेगी इस बात का उत्तर आम जनता योगी सरकार से चाहती है

[3/24, 23:03] +91 99191 60604: *अग्निकांड में जल जाए चार पशु*

*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ओसा ग्राम पंचायत के मजरा गड़ाडियन के पुरवा में गुरुवार को दिन में जुगराज पाल पुत्र लल्लू पाल के घर अचानक आग लग गई है आग लगने से जुगराज की तीन बकरी और एक गाय के बच्चे की जलकर मौत हो है अग्निकांड में एक गाय भी झुलस गई है जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया है और इलाज शुरू कर दिया है इस अग्निकांड में गृहस्वामी के घर के छप्पर व अन्य सामान भी जल गए हैं ग्रामीणों ने काफी मेहनत कर आग पर काबू पाया है मामले की सूचना राजस्व प्रशासन और पुलिस को दी गई है

Taza Khabar