April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

एटा25मार्च*हथकड़ी लगाने पर पत्रकार को मिला दो लाख मुआवजा

एटा25मार्च*हथकड़ी लगाने पर पत्रकार को मिला दो लाख मुआवजा

*एटा*# ब्रेकिंग

एटा25मार्च*हथकड़ी लगाने पर पत्रकार को मिला दो लाख मुआवजा

अंतरिम राहत के रूप में मिला मुआवजा

शासन के आदेश पर एसएसपी ने पीड़ित के खाते में कराया मुआवजा राशि का भुगतान

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को मुआवजा देने का दिया था आदेश

पीड़ित पत्रकार ने गरिमामय जीवन जीने के अधिकार का बताया था हनन

सपा सरकार में पुलिस ने झूठे मुकदमे में पत्रकार को भेज दिया था जेल

पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग से लगाई थी न्याय की गुहार

6 साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद मिली सफलता

पत्रकार की दलीलों को आयोग ने किया स्वीकार

सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के कई आदेशों को बनाया था आधार

आयोग ने 29 दिसम्बर, 2021 को यूपी के मुख्य सचिव को भेजा था सशर्त समन

धनराशि भुगतान के साक्ष्य के साथ मुख्य सचिव को 4 अप्रेल को पूर्वाह्न 11 बजे आयोग में किया था तलब

नियत तिथि से 10 दिन पूर्व भुगतान होने पर व्यक्तिगत पेशी से दी थी छूट

शासन से आदेश मिलते ही एसएसपी उदय शंकर सिंह ने तत्काल पूर्ण कराई कागजी कार्यवाही

समय से पीड़ित पत्रकार के खाते में कराया मुआवजा राशि का भुगतान

जैथरा निवासी पत्रकार सुनील कुमार को मिला है मुआवजा

About The Author

Taza Khabar