कौशाम्बी24अप्रैल24*ठेकेदार की दबंगई से आजिज सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत का किया घेराव*
*देश के प्रधानमंत्री सफाई कर्मियों का पैर धोकर देते हैं सम्मान, अझुवा आउट सोर्सिंग ठेकेदार के करिंदे करते हैं गाली गलौज*
*31 दिन के महीने में 27 दिन का वेतन और 30 दिन के वेतन में 26 दिन का वेतन दिया जा रहा है*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों ने वेतन काटने और असमय वेतन देने पर आज नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया कई दर्जन कर्मचारियों ने कार्यालय का घेराव करते हुए ठेकेदार की मनमानी और दबंगई पर विरोध करते हुए नारेबाजी की है ।अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह और कार्यालय कर्मियों ने ठेकेदार से फोन पर बात कर वेतन विसंगति को ठीक करने के आश्वासन पर सफाई कर्मी अपने घरों को रवाना हुए हैं।
नगर पंचायत अझुवा आउटसोर्सिंग का ठेका फर्म अर्चना एसोसिएट के रामराज मिश्र को मिला हैं जिनमे 72 महिला पुरुष कर्मचारी तैनात हैं जो नगर पंचायत की सफाई,विद्युत,पानी आदि कार्यों में लगाए गए हैं आउट सोर्सिंग कर्मचारियों बेनी,विनय, मिलन रॉय,विनोद मिश्र,शंकर,गीता देवी, संगीता देवी,रीता देवी,रेशमा देवी सत्येंद्र यादव,तेजपाल आदि ने बताया कि मौजूदा फर्म के ठेकेदार कभी समय से वेतन नहीं देते,होली त्योहार बीत गया अब उसका वेतन लगाया गया लेकिन किसी कर्मी का 1500 रूपया कटा है ,किसी का 2 हजार किसी का 3 हजार इसके अलावा रविवार को भी कर्मी पूरा सफाई आदि करते हैं किंतु 31 दिन के महीने में 27 दिन का वेतन और 30 दिन के वेतन में 26 दिन का वेतन दिया जा रहा है ।हड़ताल और हंगामा के बाबत नगर कर्मियों ने ठेकेदार को फोन कर मौके पर बुलाया तो सफाई कर्मचारियों के अनुसार ठेकेदार के 3 करिंदे आए और कर्मचारियों को गाली गलौज करने लगे अक्रोशित सफाई कर्मियों ने एक करिंदे को दौड़ा लिया शोर गुल सुन चौकी पुलिस के जवानों ने करिंदे को चौकी में बिठाकर मामले को शांत कराया अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा लेट तनख्वाह डाली गई त्योहार बीतने के बाद वेतन विसंगति की गई ठेकेदार से बात हो गई है एक दो दिन में जिस भी कर्मचारी का पैसा कम लगाया गया है, या पैसा काटा गया है उसका पैसा पुनः लगाने को ठेकेदार ने बोला है। वहीं नगर पंचायत के वरिष्ठ सभासद सुघर सिंह ने कहा हम पिछले 3 पंचवर्षीय से सभासद हैं आज तक कभी भी सफाई कर्मचारियों के साथ ऐसा सलूक नही देखा न तो उनकी तनख्वाह काटी गई अर्चना एसोसिएट का ठेकेदार दबंगई से कार्य करवाना चाहता है हम नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ हैं उनके साथ ऐसा बर्ताव नहीं होने दिया जाएगा इस मौके पर वरिष्ठ सभासद सुरेश केसरवानी,सभासद मनोज त्रिपाठी,सभासद रामबाबू मोदन वाल सहित तमाम सभासद नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर, 1 जुलाई 2025*माननीय विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक संपन्न*
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *इंडियन ऑयल के ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत*
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*