January 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24अगस्त21*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न।*

कौशाम्बी24अगस्त21*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न।*

कौशाम्बी24अगस्त21*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न।*

*ऋण आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करने के निर्देश। बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश।*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त ऋण आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में लम्बित है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण आवेदन पत्रों एवं स्वयं सहायता समूह के खाता खोलने के आवेदन पत्र लम्बित न होने पाये। इन आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होनें उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होनें उप निदेशक कृषि-एवं-यू0पी0एस0आई0डी0सी0 के अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी ने नये औद्योगिक आस्थान के निर्माण हेतु की जा रही कार्यवाही की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि इस कार्य में शीघ्र प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होनें उपायुक्त उद्योग को निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर निस्तारित कराने के निर्देश दिये। उन्होनें मिनी औद्योगिक आस्थान परसरा, भरवारी एवं मखऊपुर में जिन भूखण्डों पर आवंटियों द्वारा इकाई स्थापित/संचालन नहीं किया जा रहा है, उन्हें नोटिस जारी कर भूखण्ड निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एंव उद्यमीगण उपस्थित रहे।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.