कौशाम्बी24अक्टूबर23*अत्याचारी रावण का प्रभु श्री राम ने किया अंत*
*कौशांबी* विजयादशमी के पर्व पर बड़े धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाया गया है पूरे जिले के विभिन्न कस्बो में रावण दहन का कार्यक्रम भारी भीड़ के बीच संपन्न हुआ इसी क्रम में नारा ग्राम पंचायत में प्रभु श्री राम ने रावण का अंत किया है रावण दहन के बाद जय श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा
रावण दहन अधर्म पर धर्म की जीत माना गया है, यही वजह है कि हर साल देशभर में रावण का पुतला जलाया है रावण दहन के दौरान प्रभु श्री राम के सेना के साथ ग्राम प्रधान फूल सिंह यादव, अभिषेक महराज, होरी लाल सोनकर , सोने लाल केशरवानी राजन यादव शनि केसरवानी ब्रिजेश केसरवानी तूफान सिंह यादव शिवम् केसरवानी जय प्रकाश गुप्ता ओमप्रकाश सोनकर इंद्रजीत सोनकर दीपक द्विवेदी अंशु गुप्ता आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
More Stories
अयोध्या31जुलाई25*स्वैच्छिक रक्तदान में योगदान के लिए जियाउद्दीन सहित कई सम्मानित
मथुरा31जुलाई 2025खजानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।*
पूर्णिया बिहार 31 जुलाई 25* आधार अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।