[23/09, 9:27 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नाश्ते के साथ चाय बिस्कुट में पिलाया जहरीला पदार्थ*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के रामनगर महेशपुर गांव में शनिवार की सुबह संदीप सेन पुत्र मथुरा को चाय नाश्ते के साथ जहरीला पदार्थ दे दिया गया है जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने चाय नाश्ते के साथ जहरीला पदार्थ दे दिया है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[23/09, 9:44 pm] +91 96215 15636: *चलती ट्रक में अचानक लगी आग से हड़कंप*
*आग से धू धू कर जला ट्रक,चालक,क्लीनर ने कूदकर बचाई जान*
*कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में चलती ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया,आग से धू धू कर ट्रक जलने लगा तो ट्रक चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई,लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी,सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक ट्रक जल गया।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा चौराहा के बगल पेट्रोल पंप के पास आधी रात को एक ट्रक UP96T3381 में अचानक चलते चलते आग लग गई।ट्रक में आग लगी देख ट्रक चालक और क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचाई।आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक ट्रक में काफी नुकसान हो गया था।
[23/09, 9:45 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पराली जलाये जाने पर सम्बन्धित किसान के विरूद्ध जुर्माना लगाकर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा–उप कृषि निदेशक*
*कौशाम्बी* उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने जनपद के कृषक भाइयों को सूचित किया है कि धान की कटाई का समय नजदीक आ गया है। किसान भाई पराली न जलाये। शासन-प्रशासन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं कि कहीं भी पराली जलाये जाने की घटना न होने पाये। पराली प्रबन्धन के लिए, जनपद स्तर, तहसील स्तर तथा न्याय पंचायत स्तर पर टीमों का गठन कर दिया गया है खेत खलिहान में यदि पराली जलाये जाने की घटना आती है तो सम्बन्धित किसान पर जुर्माना लगाकर मुकदमा दर्ज कराया जायंेगा।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि विगत वर्ष विकास खण्ड सरसवां एवं कौशांबी में 52 से ज्यादा पराली जलाने की घटनायें आयी थी।, यहां की गठित टीमों को विशेष हिदायत है कि अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक किया जाय तथा डिकम्पोजर के जरिये पराली को खाद में परिवर्तित किया जाय। वेस्ड डिकम्पोजर बीज गोदामों से निशुल्क दिये जायेेंगे। प्रत्येक दिन सेटेलाइट द्वारा पराली जलाने की घटनाओं की रिपोर्ट प्राप्त होती है, जिसके आधार पर पराली जलाने वाले कृषक का सत्यापन कर विधिक कार्यवाही की जाती है। उन्होंने बताया कि पराली जलाये जाने पर भूमि के आधार पर यथा- 02 एकड़ से कम भूमि पर रूपयें 2500 एवं 02 एकड़ से अधिक व 05 एकड से कम भूमि पर रूपयें 5000 तथा 05 एकड़ से अधिक भूमि पर रूपये 15000 प्रति घटना पर जुर्माना लगायें जाने का प्राविधान है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[23/09, 9:46 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पात्र व्यक्ति आनलाइन आवेदन कर वृद्वावस्था पेंशन से हो लाभान्वित*
*कौशाम्बी* जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा बुजुर्गो को बेहतर कल और सम्मान जनक जीवन देने के लिये वृद्वावस्था पेंशन योजना चलायी जा रही है, इसके अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को रू0-एक हजार प्रतिमाह की दर से डी0बी0टी0 के माध्यम से तिमाही धनराशि प्रेषित की जाती है। केन्द्र/प्रदेश सरकार का अथक प्रयास है कि अधिक से अधिक पात्र लोग योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रदेश का निवासी एवं उसकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक तथा ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की वार्षिक आय रू0-46080.00 तथा शहरी क्षेत्र के निवासियों की आय रू0-56460.00 के अन्तर्गत होना अनिवार्य है। प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गो को सरकारी कार्यालयों का चक्कर न काटना पडे इसको ध्यान में रखते हुये आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करते हुये असान कर दिया गया है, जो भी बुजुर्ग वृद्वावस्था पेंशन योजना का लाभ पाना चाहते हैं,उन्हें इसके लिये बेब पोर्टल sspy-up.gov.in पर ऑनलाइन फार्म भरकर जमा करना होगा। इसके लिये इण्टरनेट कैफे, जन सुविधा केन्द्र या स्वयं द्वारा ऑनलाइन आवेदन बेब पोर्टल पर किया जा सकता है।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
रोहतास5अगस्त25*पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।।*