September 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23फरवरी*यूपी के लोगों का विकास भारत के विकास को देता है गति--पीएम*

कौशाम्बी23फरवरी*यूपी के लोगों का विकास भारत के विकास को देता है गति–पीएम*

कौशाम्बी23फरवरी*यूपी के लोगों का विकास भारत के विकास को देता है गति–पीएम*

*मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के टेवा में उमड़ी भीड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित*

*कौशाम्बी* पीएम मोदी ने जिले के टेवा में उमड़ी विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां शीतला माता का धाम है यहां प्रभास गिरी पर्वत है राम वन गमन मार्ग है कौशांबी महाभारत पुराण रामायण में प्रसिद्ध नगरी है लेकिन परिवारवादी सरकार ने कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया यह हमारी सरकार है जो कौशांबी के विकास के लिए कृत संकल्प है कौशांबी में बौद्ध सर्किट है गंगा में पुल हमारी सरकार ने दिया है राम वन गमन पथ योजना कौशांबी में तेजी से चल रही है उन्होंने कहा यहां राशन माफिया हावी थे गरीबों को उनका राशन नहीं मिल पाता था लेकिन हमने राशन योजना में आमूलचूल परिवर्तन किया है और गरीब कौशाम्बी में रहता है तो राशन ले सकता है बाहर चला जाता तो भी उसे राशन मिलता है उन्होंने कहा कि आपने कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा है जो कोरोना आ गया तो नेता चले गए अब कोरोना चला गया तो नेता फिर आ गए उन्होंने कहा कि परिवार वादी सरकारों में घोटाले ही घोटाले होते थे लेकिन हमारी सरकार में घोटाले बंद हो गए हैं पूर्ववर्ती शासन के दौरान यूपी में एक के बाद एक आतंकी हमले हुए आप लोग बताइए निर्दोषों को मारने वालों को कानून से सजा मिलनी चाहिए कि नहीं आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ देना चाहिए आतंकियों को सजा हुआ आपको अच्छा लगा कि नहीं सजा होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए आप सब लोगों को अच्छा लगा ना पूरे देश को अच्छा लगा लेकिन इन परिवार वादियों ने स्वागत तक नहीं किया क्या इनके मुंह में ताले लग जाएगा इन लोग आतंक के सामने आंखों पर पट्टी बांधकर बैठ जाने वाले लोग हैं

*ये ऊर्जा ये उत्साह सिर्फ कौशाम्बी तक ही सीमित नहीं है*

*कौशाम्बी* पीएम मोदी ने कहा कि यह ऊर्जा यह उत्साह सिर्फ कौशांबी तक सीमित नहीं है बल्कि आज चौथे चरण में जहां मतदान हो रहा है, वहां के मतदाताओं को भी भारी संख्या में मतदान करते देखकर पूरे देश के लोकतंत्र प्रेमियों को एक विशेष आनंद हो रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे ये चुनाव यूपी के विकास के साथ ही देश के विकास के लिए ही उतने ही महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने भाजपा को जिताना है साथ में सहयोगी अपना दल निषाद राज पार्टी को भी जिताना है मेरी बात मानेगे घर घर जाएंगे आपके लिए प्रणाम भेजा है मोदी जी आए थे और हर गरीब का आशीर्वाद चाहिए हर बहन बेटी का आशीर्वाद चाहिए यूपी के लोगों का विकास भारत के विकास को गति देता है यूपी के लोगों का सामर्थ्य भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है।

*परिवार वादी चाहते हैं गरीब चरणों में रहे*

*कौशाम्बी* पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे उनके चक्कर लगाता रहे हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं और इसलिए आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इन्हें पता नहीं है कि भाजपा की जीत का झंडा आज यूपी के गरीब ने खुद इस झंडे को उठा लिया है

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं व्यापार-कारोबार चल पड़ा है इसलिए यूपी कह रहा है आएगी तो भाजपा ही आएंगे तो योगी ही।

उन्होंने कहा कि यूपी में जिन 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, वो आज भाजपा की विजय के लिए जी जान से जुटा हुआ है जिन गरीबों, मध्यम वर्ग, बुर्जुगों को इस कोरोना काल में 28 करोड़ मुफ्त टीके लगे हैं, वो भाजपा के प्रतिनिधि बनकर उसकी जीत सुनिश्चित कर रहे हैं घर और स्कूल में शौचालय हों गैस कनेक्शन हो बिजली-पानी कनेक्शन हो, गर्भावस्था के दौरान हज़ारों रुपए की सीधी मदद हो यूपी में हमने लाखों घर पीएम आवास योजना के बनाए हैं, वो भी ज्यादातर महिलाओं के ही नाम हैं।

*हर काम को हमने किया पूरा*

*कौशांबी* भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे हर काम को हमने पूरे मन से पूरी लगन से किया जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं, ये किसी की जाति या मजहब देखकर नहीं दीं सबसे अधिक लाभ अगर इन योजनाओं का हुआ है तो हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है यूपी का सामर्थ्य बढ़ाने में यहां की 10 करोड़ से अधिक हमारी बहनों और बेटियों की बहुत बड़ी भूमिका है उन्होंने कहा कि अगर हमारी बहनें बेटियां जकड़कर रहेंगी बंधन में रहेगी तो यूपी तेज विकास की गति प्राप्त नहीं कर सकता अपने वोटबैंक की वजह से, इन लोगों ने मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को नजरअंदाज किया ये हमारी ही सरकार है जिसने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता, तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते, जो स्कूल से आने जाने वाली हमारी बेटियों को छेड़ते थे हमारी बेटियों की सुरक्षा और सम्मान बढ़े, ये डबल इंजन की सरकार की हमेशा प्राथमिकता रही है इसलिए जब 2014 में आपने हमें अवसर दिया, तो हमनें इसके लिए ईमानदारी से काम किया हमने सिर्फ पुलिस में ही बेटियों की भागीदारी नहीं बढ़ाई, बल्कि CRPF, BSF जैसे अर्धसैनिक बलों और सेना में भी हम बेटियों की भागीदारी का विस्तार कर रहे हैं आज बेटियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में कमांडो बनकर देश और समाज को सुरक्षा दे रही हैं

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.