June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23नवम्बर2022*खाने को रोटी नहीं पहनने को धोती नही रहने को आशियाना नही कहा से लाय बीस हजार रुपए देने के लिए*

कौशाम्बी23नवम्बर2022*खाने को रोटी नहीं पहनने को धोती नही रहने को आशियाना नही कहा से लाय बीस हजार रुपए देने के लिए*

कौशाम्बी23नवम्बर2022*खाने को रोटी नहीं पहनने को धोती नही रहने को आशियाना नही कहा से लाय बीस हजार रुपए देने के लिए*

*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत चमंधा गांव के माजरा बेल्हा का रहने वाला एक बेहद गरीब व्यक्ति चौबे लाल हैं जो कि मोची का काम करके किसी तरह परिवार का पालन पोषण करता हैं lयह की उक्त गरीब व्यक्ति ने कोरोना काल से पहले प्रधान मंत्री आवास का लाभ लेने के लिए प्रार्थना पत्र नगर पालिका भरवारी मे दिया था परंतु आज तक उसे प्रधान मंत्री आवास का लाभ नहीं मिल सका l

जिसके वजह से गरीब चौबे लाल इस भयंकर जाड़े में खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर हैं इतना ही नही कितने बार वह नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय गया उससे बीस हजार रुपए की मांग की गई जिसको देने में उसने असमर्थता व्यक्त की जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा हैं lऐसे मे जिस गरीब मोची चौबे लाल की बात की जा रही हैं वह किसी तरह लोगो की चप्पल जूता सिलकर परिवार का पेट पाल रहा है जो बहुत ही मुश्किल हैं दिन भर मे सौ पचास रुपए कामना मुश्किल हैं वह कहा से बीस हजार रुपए कर्मचारी को दे पाएगा l

जिसके पास खाने को रोटी नहीं पहनने को धोती नही सर छिपाने को उपर छत नही वह कैसे दिन रात काट रहा होगा l ऐसे मे कहा गई योगी सरकार का फरमान प्रधान मंत्री आवास गरीब योजना का लाभ या वास्तव मे जो पात्र हैं उनको नही मिलता आवास अपात्र को मिल रहा हैं आवास lऐसे मे जिलाधिकारी कौशांबी ने जांच कराई तो कितनो की नौकरी जा सकती हैं मोची चौबे लाल ने बताया कि मैं थक हार गया इस झूठे आश्वासन से वाह रे योगी सरकार तेरी योजना पर दाग लगाते नगर पालिका परिषद के कर्मचारी आखिर कब मिलेगा गरीब को आवास कब होगी अपात्रों की जांच यह बड़ा सवाल हैं l

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.