May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23जून*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी23जून*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[6/23, 20:05] +91 96216 39625: *रास्ते की जमीन पर होमगार्ड के निर्माण के विरोध में गरजे ग्रामीण*

*कौशाम्बी।**जनपद मुख्यालय से सटे सिराथू तहसील के ग्रामसभा भाडेसर गांव के मजरा बारइन के पुरवा में ग्रामीणों के आने-जाने के रास्ते पर होमगार्ड का एक जवान जबरिया निर्माण कर के रास्ते की जमीन पर कब्जा कर रहा है जिस पर गांव के दर्जनों लोग जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं और मामले में शिकायती पत्र देकर जिलाधिकारी से रास्ते की जमीन पर होमगार्ड के कब्जे को रोकने की मांग की है। गांव के देवराज, कामता प्रसाद, सूरजपाल, प्रदीप पाल, धर्मपाल, ज्ञान सिंह, मान सिंह सहित तमाम लोगों ने डीएम कार्यालय में बताया कि होमगार्ड के द्वारा रास्ता कब्जा कर लेने से बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जाएगा और गांव से आने – जाने का रास्ता बन्द हो जाएगा। ग्रामीणों ने होमगार्ड के अवैध निर्माण पर रोक लगाने और रास्ते को खाली कराने की मांग की है।

*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*
[6/23, 20:05] +91 96216 39625: *तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।**जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना करारी पुलिस बल द्वारा हिसामपुर नहर पुलिया से अभियुक्त रामसुमेर पुत्र घनश्याम निवासी जमदुआ थाना करारी को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*
[6/23, 20:05] +91 96216 39625: *चोरी की बाइक और उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।**जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस बल द्वारा करनपुर शमशाबाद मार्ग से अभियुक्त दानिश पुत्र हफीजुल्लाह निवासी ग्राम करनपुर सौरई थाना सैनी को एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल कूटरचित कागजात व नम्बर प्लेट तथा दो अदद मोटर साइकिल कटी हुई पार्ट्स सहित दो बोरो के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना सैनी पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है।

*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*
[6/23, 20:21] +91 6394 823 541: *इंदौर में 50 फीट गहरी खाई में गिरी यात्री बस 6 लोगों की मौत , 25 से ज्यादा यात्री घायल*

इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक यात्री बस 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि‍ 22 यात्री घायल हैं। मौके पर बस में दबे यात्रियों को निकाले का कार्य चल रहा है। घायल यात्रियों को अस्पताल भी पहुंचाया गया है।

एसपी(ग्रामीण) भगवतसिंह बिरदे ने 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है बताया जाता है कि बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। हादसा गुरुवार दोपहर सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट पर हुआ। यहां इंदौर से खंडवा जा रही यात्रियों से भरी बस संतुलन खोने के बाद पलट गई और करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी इसके बाद बस के चारों पहिए ऊपर हो गए। बस में 50 से 60 यात्री मौजूद थे। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।

यात्रियों को घाट से ऊपर लाने की कोशिश की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल 108 एंबुलेंस सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को आसपास के अस्पताल भेजा जा रहा है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है
[6/23, 20:29] +91 96706 43576: *हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली साजिश की आ रही बू*

*पुलिस के आला अधिकारियों को स्वयं मानिटरिंग करते हुए सच्चाई को उजागर किए जाने की जरूरत*

*कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के मितवा पुर गांव के रहने वाले केशन लाल पुत्र जग्गी लाल थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर है इनके ऊपर हत्या चोरी डकैती के कई मुकदमा अदालत में विचाराधीन है कई मामलों में इन्होंने वादी और गवाहों को सुलह समझौता और बयान बदलने का दबाव बनाया था जिस पर वादी और गवाह बयान बदलने को तैयार नहीं हुए अचानक गुरुवार की सुबह हिस्ट्रीशीटर केशन लाल के पैर में गोली लगने की चर्चा हो रही है हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है और बताया जाता है कि इलाज के लिए हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस मामले में जांच कर रही है आला अधिकारियों को हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगने के मामले की सूक्ष्म जांच कराए जाने की जरूरत है वरना वादी और गवाहों पर दबाव बनाकर किसी बड़े अपराध की घटना से हिस्ट्रीशीटर अदालत से दंड पाने से बच सकता है कहीं हिस्ट्रीशीटर ने गवाह और वादी को बयान बदलने के लिए दबाव बनाने की गरज से नाटक तो नहीं शुरू किया है पुलिस को इस मामले में भी सूक्ष्म जांच किए जाने की जरूरत है यदि किसी ने हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी है तो उस पर मुकदमा दर्ज करा कर उसकी गिरफ्तारी भी कराया जाना जरूरत है इस घटना में पुलिस के आला अधिकारियों को स्वयं मानिटरिंग करते हुए सच्चाई को उजागर किए जाने की जरूरत है।

*सियाराम सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक अख़बार जनपद कौशाम्बी9670643576*
[6/23, 20:29] +91 96706 43576: *निजी अस्पताल की सीएमओ से शिकायत*

*कौशाम्बी।* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड में जिला अस्पताल के पास संचालित एक निजी अस्पताल के संचालक के कारनामों से परेशान मरीज के परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत करते हुए अस्पताल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं मरीज के परिजनों की शिकायत पर सीएमओ ने मामले की जांच कराते हुए आरोपी अस्पताल संचालक पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है

जानकारी के मुताबिक सराय अकिल कस्बे के बुद्ध पूरी मोहल्ले की एक बालिका को पेट में पथरी की शिकायत थी जिस पर वह जिला अस्पताल इलाज कराने आई लेकिन उसके रिश्तेदार एंबुलेंस चालक ने बालिका से कहा कि निजी अस्पताल में उसका सही इलाज हो जाएगा और मर्ज जल्द ठीक हो जाएगा जिस पर एंबुलेंस चालक रिश्तेदार की बातों का भरोसा कर बालिका निजी अस्पताल पहुंच गई जहां उससे 35 हजार रुपए ले लिए गए पेट फाड़ दिया गया लेकिन पथरी नहीं निकाली गई जिस पर उसे बराबर दर्द होता रहा महिला ने अस्पताल संचालक को पेट में दर्द की जानकारी दी जिस पर उसे डांट कर भगा दिया गया पीड़ित महिला ने सराय अकिल के एक निजी अस्पताल में फिर से अपना इलाज कराया जहां ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने उसके पेट से पथरी निकाल दी है जिस पर महिला स्वस्थ हो गई है।

मंझनपुर के अस्पताल संचालक के कारनामे को लेकर पीड़ित बालिका सीएमओ कार्यालय पहुंची है और अस्पताल संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है बताया जाता है कि अस्पताल संचालक स्वास्थ्य विभाग का सरकारी कर्मचारी है इस संबंध में अस्पताल संचालक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी है।

*सियाराम सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक अख़बार जनपद कौशाम्बी 9670643576*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.