कौशाम्बी23अक्टूबर24*अझुवा कस्बे में दो दिवसीय विशाल मेले का हुआ समापन*_
_*अपार दर्शकों की भीड़ ने मेले का उठाया लुत्फ*_
_*अझुवा कौशाम्बी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा का 2 दिवसीय दशहरा मेला सकुशल सम्पन्न हुआ,आदर्श नगर पंचायत अझुवा में 15 अक्टूबर को मुकुट पूजन के साथ शुरू हुए रामलीला कार्यक्रम में बीती देर शाम ,कुम्भकर्ण वध,अहिरावण वध सहित आतातायी रावण वध कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।_
_2 दिवसीय मेले के प्रथम दिवस का आयोजन 2 1 अक्टूबर को हुआ जिसमे भीड़ अपेक्षाकृत कम रही किन्तु मेला के दूसरे दिन 22 अक्टूबर को मेला दर्शनार्थियों की लाखों की भीड़ आ गयी बड़े बुजुर्ग बच्चों महिलाओं ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया जिधर देखो उधर लोगों का सैलाब ही दिखाई दे रहा था महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन की दुकान बच्चों,नवयुवकों,युवतियां,महिलाओं के लिए झूले खेल खिलौने चाट, गोलगप्पे चाउमिन पिज़्ज़ा वर्गर आइसक्रीम की दुकानें,टेन्द्री मोड़ के पास आकर्षक क्राकरी बर्तन वस्तुए, देवी देवताओं के चित्र की दुकानों सहित तमाम प्रकार के खान पान की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली ।खानपान दुकानदारों ने बताया बड़ी संख्या में आए कीट पतंगों की वजह से लोग खाने से विमुख रहे लेकिन देर रात्रि कीट पतंगों की हुई कमी से बिक्री ठीक ठाक हुई_
_सब्जी मंडी में लगे मीना बाजार में महिलाओं ने अपनी मनपसंद चीजों की जमकर खरीददारी की है महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिसकर्मी बराबर चहलकदमी करती देखी गयी हैं! भोला चौराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वीटी गली के पास से मंडी समिति गेट तक सजावट की कमी महसूस की गई वहीं टांडा मोड़ के पास रोशनी कमेटी पदाधिकारियों ने प्रतीकात्मक रावण वध करवाकर अझुवा की टांडा मार्ग में बेहतरीन मेला सम्पन्न कर मेला में चार चांद लगा दिए हैं इसके अलाव ,सब्जी मंडी ,किराना गली शायरी माता ,बाल रामलीला कमेटी रोशनी कमेटियों द्वारा पूरे नगर को सुंदर आकर्षक रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा दिया गया था राष्ट्रीय राजमार्ग सहित नगर की गलियों में अपार भीड़ का आलम था जिसे पुलिस प्रशासन के लोग संभाल रहे थे।कमेटियों द्वारा मंच बनाये गए थे जिसमें वालेंटियर तैनात थे। जो मेला दर्शकों को अपना प्रचार कर गाइड कर रहे थे, वार्ड नं 9 सनई मंडी में स्वयंसेवकों द्वारा निशुल्क ठहरने का प्रबंध कर चाय बिस्किट का वितरण कर रहेथे_
_*ब्रेक डांस झूला ,हवाई झूला आकर्षक चौकिया,रामलीला रहा मुख्य आकर्षण*_
_*अझुवा कौशाम्बी* मेले में मुख्य आकर्षण ब्रेक डांस झूला ,आसमानी झूला,आकर्षक चौकिया,रामलीला, शायरी माता कमेटी द्वारा शायरी माता तिराहे पर आयोजित की गई नौटंकी,वार्ड नंबर 9 सनई मंडी में आयोजित नौटंकी रही है जिसे देखने के लिए लोग धक्कम धक्का करते रहे! सुबह भरत मिलाप का कार्यक्रम हुआ भगवान राम और भरत का मिलन देख दर्शकों की आंखे भर आईं सुबह 8 तक बजे आधा दर्जन आकर्षक चौकियों का प्रदर्शन चलता रहा जिसे देखने के लिए जनसमुदाय टकटकी लगाए देखता रहा है।डीजे कंपटीशन के लिए संचालकों ने पशु बाजार नागा बाबा कुटी मार्ग को चुना जहां दोपहर तक आधा दर्जन डीजे संचालकों ने अपने अपने डीजे का जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें वार्ड नंबर 3 शांति नगर मोहल्ले द्वारा लाया गया एन के डीजे ने बाजी मारी है_
_इसके पहले रामलीला प्रांगण में कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने भगवान के स्वरूपों की आरती उतार कर रामदल यात्रा का शुभारंभ किया रामदलयात्रा नगर के भोला चौराहा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग लाई मंडी,गुड़ मंडी शायरी माता तिराहा सब्जी मंडी वापस होकर रामलीला प्रांगण में समाप्त हुई है इस दौरान जगह-जगह कमेटी के लोगों ने राम दल का आरती पूजन स्वागत किया है कमेटी एवं नगर वासियों ने भगवान के स्वरूपों को पूजन अर्चन कर पुष्प वर्षा की है भ्रमण के दौरान बैंड बाजे के साथ ढोल नगाड़े संग भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए हैं इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा हमें श्री राम द्वारा स्थापित किए गए आदर्शों पर चलना चाहिए यह मेला दशहरा के उद्देश्य से लगाए जाते हैं यदि हम प्रभु श्री राम के कुछ आदर्शों को ग्रहण कर सके तो जीवन धन्य हो जाएगा_
_वहीं नगर के तमाम वरिष्ठ समाजसेवियों ने कहा कि आकर्षक चौकियों सहित मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिन्दुओ के आराध्यों देवी देवताओं का वस्त्र धारण कर अश्लील फूहड़ नृत्य आखिर हमारी संस्कृति को कहाँ ले जा रहा है इस पर हमारी युवा पीढ़ी को समझने की आवश्यकता है।_
_*मेला प्रबंधक द्वारा प्रशासन, सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित*_
_*अझुवा कौशाम्बी* मेला प्रबंधक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष _चेयर मैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने रामलीला कमेटी सहयोगी साथियो कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ केसरवानी, कोषाध्यक्ष आशीष मोदनवाल,विपिन मोदनवाल अरविंद केसरवानी सहित रामलीला के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवम 2 दिवसीय मेले में उमड़ी विशाल भीड़ को नियंत्रित करने वाले पुलिस प्रशासन ,सर्किल आफिसर अवधेश विश्वकर्मा,सैनी कोतवाली प्रभारी जयचंद्र शर्मा चौकी इंचार्ज अझुवा जितेंद्र प्रताप सिंह और उनकी टीम को व्यवधान रहित सकुशल विशाल मेला सम्पन्न कराने हेतु धन्यवाद दिया है !!_
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन