[6/22, 07:41] +91 96706 43576: *ओवरलोड डंपर ने मारी टक्कर दो बाइक सवारों की मौके पर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम*
*मामला सराय अकिल क्षेत्र के कनैली चौकी का*
*कौशाम्बी।* मौत कब किसके घर किस तरह दस्तक दे दे यह कहा ही नहीं जा सकता, ऐसी ही कुछ घटना मंगलवार की देर रात सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी में हुई। जहां हंसी-खुशी कनैली से सोनवारा अपने घर जा रहे दो युवकों को रास्ते में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ओवरलोड डंपर ने टक्कर मार दिया जिसके चलते घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की तड़प तड़प की मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दिया, जिसके चलते उनके घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अन्तर्गत सोनवारा गांव निवासी श्यामलाल का पुत्र सूरज भान 28 वर्ष अपने साथी गरी लाल के पुत्र राहुल 25 वर्ष के साथ कनैली से अपने गांव के लिए बाइक से निकला था जैसे ही बाइक सवार आधे रास्ते पहुँचे थे तभी बालू लदे एक ओवरलोड डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते दोनों युवक बाइक से छिटक कर दूर जाकर गिरे और घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर दोनों की मौत हो गई घटना को देखकर आसपास कोहराम मच गया। घटना लगभग 8:00 बजे शाम की बताई जा रही है सूचना पर मृतकों के परिजन भी घटना पर पहुंच गए रोने पीटने की आवाज से घटनास्थल का मार्मिक दृश्य बन गया सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[6/22, 09:12] Anil: *शामली।घर से फरार प्रेमी युगल ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन,जहर खाने से दोनों की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम,दो दिन से घर से फरार थे प्रेमी व प्रेमिका,पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,युवक की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत,दोनो की मौत से परिजनों में मचा कोहराम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,कांधला क्षेत्र के गांव भारसी गांव का है पूरा मामला।*
[6/22, 09:12] Anil: *धूमनगंज थानेदार से पीड़ित दुष्कर्म पीड़िता की मां ने एसएसपी कार्यालय में खाया जहर*
*प्रयागराज* : एसएसपी ऑफिस में सोमवार को जनसुनवाई के दौरान रेप पीड़िता की मां ने जहर खा लिया। महिला के जहर खाने की सूचना पर एसएसपी दफ्तर में हड़कंप मच गया जिसके बाद आनन-फानन उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसआरएन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में महिला का उपचार किया जा रहा है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की एफआईआर धूमनगंज थाने में दर्ज कराई थी। मामले में दुष्कर्म का नाबालिग आरोपी हर्ष मिश्रा जेल भेजा जा चुका है। इस बीच आरोपी लड़के की बहन ने भी पीड़ित पक्ष पर पेश बंदी में धूमनगंज थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया है जिससे परेशान पीड़िता की मां थाने के चक्कर काट-काट कर परेशान हो गई थी। इसी मामले में पैरवी के लिए पीड़ित महिला आज एसएसपी दफ्तर में आई थी, लेकिन कोई आश्वासन न मिलने पर महिला ने एसएसपी दफ्तर के बाहर जाहर खा लिया।
*पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल*:
पुलिस के आला अधिकारी अब पूरे मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं, लेकिन जन सुनवाई के दौरान दुष्कर्म पीड़िता की मां के जहर खाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर किन परिस्थितियों में महिला को जहर खाना पड़ा। हालांकि जनसुनवाई के जरिए लोगों की समस्याओं के निस्तारण की पुलिस बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इस मामले में पुलिस का कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
[6/22, 09:55] +91 94549 37140: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या
रेलवे की पटरी पर बैठकर मौत को दावत देने का वीडियो वायरल। आने जाने वाले राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल। रेलवे की पटरी पर बैठकर सुबह शाम आराम फरमाते हैं लोग। हो सकती है किसी दिन बड़ी दुर्घटना। रेलवे पूरे मामले से अंजान। रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल सुचितागंज रेलवे क्रॉसिंग का मामला।
[6/22, 09:55] +91 94549 37140: ब्रेकिंग
अयोध्या।
4 सीओ व 6 थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल। एसएसपी शैलेश पांडे ने किया फेरबदल। सीओ अयोध्या आरके चतुर्वेदी हुए रिलीव। डॉ राजेश तिवारी होंगे सीओ अयोध्या।प्रमोद कुमारय यादव सीओ बीकापुर, संदीप कुमार सिंह सीओ रुदौली, नरेश सीओ राम जन्मभूमि बनाए गए।शमशेर बहादुर सिंह कोतवाल नगर,अश्वनी कुमार पांडे कोतवाल अयोध्या,ओमप्रकाश तिवारी प्रभारी थाना राम जन्मभूमि, कोतवाल नगर देवेंद्र सिंह भेजे गए प्रभारी यूपी 112,थाना कैंट रहे अरुण प्रताप सिंह बने प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ,अयोध्या कोतवाली देवेंद्र प्रसाद पांडे बने प्रभारी डीसीआरबी,थाना प्रभारी राम जन्मभूमि मनोज कुमार यादव किए गए लाइन हाजिर।
[6/22, 13:38] +91 96706 43576: *अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, कम से कम 250 लोगों की मौत; पाकिस्तान में भी महसूस हुए झटके*
अफगानिस्तान की धरती बुधवार को भूकंप के झटकों से हिल गई। यहां 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण देश में कम से कम 250 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इसके अलावा करीब 150 लोगों के घायल होने की सूचना है।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर की गहराई में था। ये भूकंप इतना तेज था कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, क्वेटा में भी लोगों को झटके महसूस हुए। इसके अलावा भारत में भी झटके महसूस किए जाने की खबर है। पाकिस्तान में भी आया भूकंप इससे पहले मंगलवार देर रात पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां रात दो बजकर 24 मिनट पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। राहत की बात यह है कि पाकिस्तान में आए भूकंप में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इसके अलावा देर रात मलेशिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता यहां 5.1 रही। कैसे आता है भूकंप? भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है
[6/22, 19:27] +91 99358 50874: *किडनैपर के चंगुल से 12 घंटे के अंदर छुड़ाने वाली कौशांबी पुलिस अधिक्षक सहित पांचों टीम को मनौरी बाजार में सम्मानित किया गया*
*मनौरी के व्यापारियों द्वारा किए गए सम्मान से भाव विभोर हुए एस पी कौशांबी हेमराज मीणा*
कौशांबी पिपरी थानांतर्गत महमूदपुर मनौरी निवासी शशि बाबू केशरवानी के पांच साल के बेटे विष्णु उर्फ कार्तिक को 14 जून 2022 को शाम 4 बजे किडनैप कर लिया गया था जिसकी सूचना कौशांबी पुलिस अधीक्षक को दी गई ,
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के कुशल निर्देशन में पांच टीमें लगाई गई जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर, एस ओ जी प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह व सर्विलांस ,चरवा थानाध्यक्ष,पिपरी थानाध्यक्ष ,सी ओ सिराथू के जी सिंह की टीम बनाई गई
पांचों टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चे को ढूढने में लग गई और 12 घंटे के अंदर बच्चे को ढूंढ निकाला और किडनैपर को गिरफ्तार कर जेल भेजवाने का कार्य किया
कौशांबी पुलिस की इस सफलता पर मनौरी नगर के व्यापारियों ने कौशांबी एस पी व पांचों टीमों का फूल माला व अंग वस्त्र पहनाकर जोरदार स्वागत व सम्मान किया
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने पुलिस टीम को 11000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया
कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी शंभू लाल केशरवानी व तमाम व्यापारियों ने सभी टीमों की भूरि भूरि प्रसंशा की तथा आभार प्रकट किया
इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में व्यापारी एकत्रित हुए पुलिस टीम के प्रत्येक सदस्य को फूलमाला से स्वागत किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे मनोज केशरवानी उर्फ पटेल जी, रतन केशरवानी,दीपू केशरवानी,नरोत्तम दास,सुधीर कुमार केशरवानी, सांवल दास,काशी प्रसाद,पुरुषोत्तम दास,रवि केशरवानी,जगदीश चंद्र,कुबेर चंद्र,राधे श्याम केशरवानी अंकित केशरवानी, रिंकू जी,गौतम जी,आदि हजारों की संख्या में व्यापारीगण
इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी पुलिस टीम को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया
[6/22, 20:15] +91 96706 43576: *दुष्कर्म के तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध पलाये जा रहे अभियान के क्रम में अलग अलग थानों द्वारा तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए चालान न्यायालय कर दिया है जानकरी के मुताबिक थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बंटू गौतम पुत्र मूलचंद गौतम निवासी पूरी डीहा थाना पिपरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
इसी प्रकार थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त सुंदर लाल पुत्र हीरा लाल निवासी सैदलीपुर थाना कोखराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
इसी प्रकार थाना करारी पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त सतीश कुमार उर्फ सौरभ पल पुत्र मणसिंह निवासी दरियापुर मझियावा थाना कोखराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[6/22, 20:15] +91 96706 43576: *गैंगस्टर एक्ट के इनामिया को मंझनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* करारी थाने में अरुण यादव उर्फ गोलू पुत्र तीरथ प्रसाद निवासी छोटी गौहानी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में 5 फरवरी को मुकदमा दर्ज हुआ था मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद आरोपी अरुण यादव पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी अरुण यादव की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया लेकिन फिर भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया।
22 जून को आरोपी मंझनपुर मुख्यालय में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था इस बात की भनक मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह को लग गई जिस पर पुलिस फोर्स के साथ कोतवाल विनोद कुमार सिंह उसे मंझनपुर में खोजने लगे न्यायालय मोड़ के पास आरोपी अरुण यादव मंझनपुर पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
[6/22, 20:21] Anil: *गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मो० शकील उर्फ बुद्धा पुत्र मो० बजीर निवासी चमनगंज थाना करारी को 550 ग्राम नाजायज गाजा के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[6/22, 20:21] Anil: *शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त जियालाल पासी पुत्र सुरजपाल पासी निवासी कमलेश्वर थाना कडाधाम को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद होने पर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया हैं
[6/22, 20:27] +91 99191 96696: *योगीराज में सपा विधायक के गुर्गे गुंडई पर उतारू*
*दोनों आंख से अंधी वृद्ध महिला की जमीन मकान पर जबरिया कब्जा करने वाले गुंडों पर पुलिस नहीं कर सकी कार्यवाही*
*कौशाम्बी* अपने को कौशांबी वासियों की बहू बताने वाली समाजवादी पार्टी के विधायक के गुर्गो की गुंडई शुरू हो गई है विधायक के गुर्गों को प्रदेश में योगी सरकार और उनके अधिकारियों का तनिक भय नहीं है दिनदहाड़े गरीबों की जमीनों पर सपा विधायक के गुर्गे गरीब कमजोर मजलूम की भूमिधरी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं कौशांबी में भी सपा विधायक के गुर्गे अतीक मुख्तार अंसारी बनने की मंशा रखने लगे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के विधायक के गुर्गो पर अभी तक योगी की पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है जिससे पुलिसिया मंशा पर भी सवाल उठने लगे हैं ताजा मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के कड़ा धाम कोतवाली के कमालपुर गांव के मजरा रौजेसेफ खाँ गडरिया के पुरवा का है
पीड़ित बृद्ध महिला दोनों आंख से अंधी है पति की मौत के बाद महिला अपने मायके हरचंदपुर खखरेरू में रहने लगी जिसका फायदा गांव के कुछ दबंगों ने उठाया दबंग विधायक के खासम खास बताए जाते हैं और विधानसभा चुनाव में जमकर विधायक के समर्थन में प्रचार किया था यह विधायक अपने को कौशांबी की बहू बताती है विधायक के प्रचार का हिसाब उनके गुर्गे गरीब कमजोर मजलूम की जमीन छीन कर वसूलना चाहते हैं दोनों आंख से अंधी महिला खुर्शीदा बेगम पति की मौत होने के बाद अपने मायके में रहने लगी है जिसका फायदा उठाते हुए उसकी जमीन और मकान पर गांव के शारदा पटेल भैया लाल पटेल आदि लोगों ने जबरिया कब्जा कर लिया महिला न्याय के लिए कड़ा धाम थाना का चक्कर लगा रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिला है जिस पर महिला डीएम की चौखट पर पहुंची है और सपा के गुंडों की करतूत बता कर न्याय की मांग की है
[6/22, 20:35] +91 96216 39625: *मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लायेगा ,परिवार नियोजन*
*बास्केट ऑफ़ चॉइस” देती है परिवार नियोजन के कारगर विकल्प*
*कौशाम्बी।**बास्केट ऑफ़ च्वाइस में परिवार नियोजन के लिए नौ साधनों को शामिल किया गया है। इस बारे में उचित सलाह के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, परिवार नियोजन काउंसलर, आशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद ली जा सकती है। इससे समाज में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि शादी के दो साल बाद ही पहले बच्चे के जन्म की योजना बनायी जाए और दूसरे बच्चे के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखा जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बहुत कारगर और सुरक्षित साधनों से युक्त बास्केट ऑफ़ च्वाइस मुहैया करा रखी है। इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि किसको, कब और कौन सा साधन अपनाना श्रेयस्कर होगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ० एस०के० झा का कहना है कि जिले में 206 स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन काउंसलर व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) एएनएम, स्टाफ नर्स की मदद से बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लाभार्थी की स्थिति के अऩुसार सही परामर्श दिया जाता है। प्रत्येक माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाले खुशहाल परिवार दिवस, प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले अंतराल दिवस एवं प्रत्येक माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर भी इस बारे में जानकारी दी जाती है। पुरुष और महिला नसबंदी आईयूसीडी पीपीआईयूसीडी त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन माला एन कंडोम, छाया और ईसीपी की गोलियां बॉस्केट ऑफ च्वाइस का हिस्सा हैं।
सलमा (बदला हुआ नाम) 25 वर्षीया निवासी सकाड़ा मूरत गंज कौशाम्बी बताती हैं कि परिवार को नियोजित रखने के लिए वो अंतरा इंजेक्शन को अपनाती हैं। इसी क्रम में उन्होंने अंतरा का तीसरा डोज लगवाया है। उन्होंने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि अंतरा अपनाने में बहुत सरल हैं और इससे मुझे कोई परेशानी भी नहीं हुई है |
डॉ सुनील बताते हैं कि परिवार नियोजन का साधन हर लाभार्थी अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से अपनाता है, लेकिन काउंसलर और चिकित्सकों को दिशा-निर्देश है कि वह लाभार्थी के उन पहलुओं की भी जानकारी जुटाएं जिनमें कोई साधन विशेष उनके लिए उपयुक्त है या नहीं ।
*परिवार नियोजन में जिले की स्थिति*
*कौशाम्बी।**जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक देव प्रकाश यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में पुरुष नसबंदी – 77, महिला नसबंदी 4065, आईयूसीडी – 4735, पीपीआईयूसीडी- 12857, त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन – 8302, माला एन – , कंडोम – 593729, छाया –40021 और ईसीपी – 16738 के लाभार्थी जिले में परिवार नियोजन सेवा प्राप्त करने के लिए आगे आए हैं।
*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*