कौशाम्बी22अक्टूबर*अंतरप्रांतीय खेल में कौशांबी के छात्र ने जीता सिल्वर पदक*
*कौशांबी।* चंडीगढ़ में 17 अक्टूबर को अंतर राजकीय खेल के फाइनल मैच में बास्केटबॉल में कौशांबी के छात्र ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है बताते चलें कि मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी के कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता शुभेन्द्र कुमार द्विवेदी मूल रूप से जनपद के नेवादा विकासखंड अंतर्गत सुरसेनी गांव के रहने वाले हैं अधिवक्ता शुभेन्द्र कुमार द्विवेदी के पुत्र अंशुमान द्विवेदी ने केंद्रीय विद्यालय वाराणसी रीजन की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए आईआईआईटी झलवा प्रयागराज की टीम ने चंडीगढ़ में दिनांक 17 अक्टूबर से चल रहे अंतर राजकीय खेल में फाइनल मैच में बास्केट बॉल में सिल्वर पदक प्राप्त किया अंशुमान द्विवेदी के सिल्वर पदक प्राप्त करने की जानकारी जैसे ही गांव और परिवार के लोगों को हुई लोग खुशी से झूम उठे हैं और सिल्वर पदक लाने वा

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित