May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21जनवरी2023*सड़क ना बनाए जाने से पुल बनाया जाना रह गया सपना*

कौशाम्बी21जनवरी2023*सड़क ना बनाए जाने से पुल बनाया जाना रह गया सपना*

कौशाम्बी21जनवरी2023*सड़क ना बनाए जाने से पुल बनाया जाना रह गया सपना*

*करोड़ों लागत से सहजादपुर गंगा घाट पर पुल बनाए जाने के बाद टेडीमोड चौराहे से कुंडा तक नहीं बनाई जा सकी सड़क*

*सोची समझी साजिश के तहत योगी सरकार के अधिकारियों ने सहजादपुर पुल को सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया से रखा दूर*

*कौशाम्बी।* गंगा नदी के शहजाद पुर घाट में करोड़ों की लागत से दुर्गा भाभी सेतु का निर्माण योगी सरकार ने कराने में जो तेजी दिखाई थी यदि यही तेजी टेढ़ी मोड़ चौराहे से कुंडा तक सड़क बनाने में योगी सरकार दिखा देती तो पुल बनाने का मकसद सरकार का सफल हो जाता लेकिन पुल बनाने और उसके उद्घाटन करने तक योगी सरकार और उनके नुमाइंदे उतावले दिखाई पड़ रहे थे लेकिन पुल बनाए जाने के बाद सड़क बनाए जाने के मामले में योगी सरकार के अधिकारियों को जैसे सांप सूंघ गया है वह पूरी तरह से सुस्त पड़ गए हैं जिससे सहजादपुर गंगा घाट पर बनाया गया पुल अपने उद्देश्य से भटक गया है

सड़क के दोनों ओर टेढ़ी मोड़ चौराहे से कुंडा तक सड़क नहीं बनाई गई है जो गांव की पूर्व सड़कें हैं उन पर दो वाहनों का एक साथ निकलना मुश्किल है जिससे बड़े वाहन इस पुल से होकर नहीं गुजर रहे हैं कई महीने बीत जाने के बाद पुल के दोनों तरफ मुख्य मार्ग तक फोरलेन या दो लेन की सड़क न बनाए जाने से पुल से आवागमन नहीं हो पा रहा है अब सवाल उठता है कि केवल पुल बनाए जाने का क्या औचित्य था उनको मुख्य सड़क से ना जोड़ा जाए तो करोड़ों की लागत का पुल बनाना केवल बकवास साबित होगा चर्चाओं पर जाएं तो कमीशन खोरी के चलते अधिकारियों ने पुल बनाने में तेजी दिखाई है और पुल बनने के बाद उनका कमीशन उन्हें मिल गया है सड़क बनाने में उन्हें जल्दबाजी नहीं है

सूत्रों की माने तो गंगा नदी के सहजादपुर घाट पर दुर्गा भाभी सेतु पुल के निर्माण में जमकर धांधली हुई है और सड़क बनाए जाने के बाद पुल पर लोड बढ़ेगा और लोड बढ़ने के बाद पुल के निर्माण की धांधली उजागर होना तय है सड़क ना बनाए जाने से सहजादपुर का यह पुल आवागमन के लिए पूरी तरह से चालू नहीं हो सकेगा जिससे पुल पर लोड नहीं पड़ेगा और सरकारी नुमाइंदों के काले कारनामों पर पर्दा पड़ा रहेगा सड़क न बनने से आवागमन ना चालू होने के चलते पुल के निर्माण में धांधली उजागर नही हो पाएगी एक सोची समझी साजिश के तहत योगी सरकार के अधिकारियों ने सहजादपुर पुल को सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया से दूर रखा है जिससे कुछ समय बीत जाएगा और समय बीत जाने के बाद यदि सड़क से पुल जोड़ा गया और पुल में कोई खामियां उजागर हुई तो उन्हें यह कहने का मौका मिल जाएगा कि कई वर्ष बीत गए हैं पुल पुराना हो गया है और पुराने पुल में कुछ तो मरम्मत का काम निकालता रहेगा अधिकारियों की इस साजिश को उजागर करते हुए तत्काल पुल को दोनों तरफ की सड़कों से जुड़ते हुए पुल का आवागमन चालू करा कर पुल की गुणवत्ता की जांच किए जाने की जरूरत है।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.