[21/01, 14:59] +91 99191 96696: *पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक दर्जन बकरियां चोरी कर ले गए चोर*
*बोलेरो सवार बकरी चोर गिरोह के सदस्यों ने पिपरी थाना क्षेत्र के कई गांव में भी घटनाओं को दिया है अंजाम*
*कौशाम्बी* मोहब्बत पुर पइंसा थाना क्षेत्र में अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है अपराधी बेखौफ हो गए हैं जिससे लोगों के अंदर भय व्याप्त है घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों को खोजने में लगी है लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही है इन दिनों बोलेरो सवार बकरी चोर गिरोह के सदस्यों ने अपना निशाना मोहब्बत पुर पइंसा थाना क्षेत्र के गांव को बनाया है बीती रात 3 पशुबाड़ा का ताला तोड़कर घरों से लाखों रुपए कीमत की एक दर्जन बकरियों को बोलेरो सवार चोर खोल ले गए हैं
घटनाक्रम के मुताबिक मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के अफ्ज़लपुर वारी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर तीन पशुबाड़ा का ताला तोड़कर एक दर्जन बकरियों को चोर उठा ले गए हैं बताया जाता है कि बोलेरो सवार बकरी चोर का इलाके में आतंक है लेकिन थाना और चौकी पुलिस बोलेरो सवार चोर पर कार्यवाही नहीं कर पा रही है
जानकारी के मुताबिक मोहब्बत पुर पइंसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी गांव निवासी मिसरी लाल सोनकर सरोज देवी वा अबरार हुसैन के पशुबाड़ा का शुक्रवार की आधी रात को ताला तोड़ कर एक दर्जन से अधिक बकरियों को चोर खोल ले गए है इसी पुलिस चौकी क्षेत्र के सरैया सरकारी स्कूल का भी ताला तोड़कर कुछ दिन पहले चोर सामान उठा ले जा चुके हैं जिसका भी खुलासा नहीं हो सका है बताया बताया जाता है कि बकरी चोर दिन में पहले रेकी करते हैं फिर रात में बोलेरो से आकर ताला तोड़कर बकरी खोल ले जाते हैं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती है बीते दिनों 12 जनवरी की रात पिपरी थाना क्षेत्र के भी तलरी सहित कई गांव में बकरी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं किसी भी मामले के खुलासे में पुलिस रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है
लाखों रुपए कीमत की दर्जनों बकरियां चोरी चले जाने के बाद बकरियों की खोज में ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी ग्रामीणों को बकरी चोर का सुराग नहीं लग सका है मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के जरिए बकरी चोर गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है लेकिन सीसीटीवी कैमरे की मदद भी बकरी चोर गिरोह तक पहुंचाने में पुलिस का सहयोग नहीं कर पा रहे हैं जिससे घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद नहीं लग रही है
[21/01, 15:08] +91 99191 96696: *सील तोड़ कर फिर शुरू हुआ अस्पताल का संचालन*
*समर्थ हॉस्पिटल को सीएमओ एसडीएम ने किया था सीज अब बन गया समर्थ पाली क्लीनिक*
*कौशाम्बी।* चायल तहसील के पास स्थित समर्थ हॉस्पिटल में लगातार मरीजों की मौत होने के बाद मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया था और जिला अधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप जिला अधिकारी के साथ अस्पताल पहुंचे थे अस्पताल के अभिलेखों की जांच करने के बाद अवैध अस्पताल को अधिकारियों ने सील कर दिया था लेकिन कुछ दिन के बाद स्वास्थ्य विभाग से फिर अस्पताल संचालकों की सांठगांठ हो गई है सीज समर्थ हॉस्पिटल अब समर्थ पॉलीक्लिनिक बन गया और 5 बेड के अस्पताल को 25 बेड का अस्पताल बनाकर अस्पताल का संचालन फिर शुरू हो गया है अस्पताल में लगाया गया सील टूट चुका है आखिर किस के निर्देश पर अस्पताल की सील तोड़ी गई है इस बात की जांच करने की जरूरत अभी भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप जिलाधिकारी नहीं कर रहे हैं सील तोड़ कर अस्पताल संचालक ने फिर एक गुनाह किया है नाम परिवर्तन कर देने से क्या कथित चिकित्सकों के गुनाह माफ हो जाएंगे यह बड़ी जांच का विषय है इलाके के लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समर्थ हॉस्पिटल के सील को तोड़कर समर्थ पाली संचालित करने वाले संचालकों के कारनामों को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।