कौशाम्बी21जनवरी*किसान के बेटे का समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी*
*टेढ़ीमोड/ कौशाम्बी* एक किसान के बेटे की कड़ी मेहनत से उसका चयन समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है इस बात की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगों को हुई है परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है सिराथू तहसील के बरमतपुर के रहने वाले एक किसान के बेटे ने समीक्षा अधिकारी बनकर परिवार के साथ जनपद का नाम रोशन किया है
सिराथू तहसील क्षेत्र के बरमतपुर गांव निवासी रामखेलावन खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रहे हैं। 20 जनवरी को जारी हुए समीक्षा अधिकारी के रिजल्ट में उनके बड़े पुत्र सुशील का चयन हुआ है जिससे पूरा परिवार खुश है। सुशील ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के पास चौधरी चरण सिंह जूनियर हाई स्कूल मलकरेजमा श्री रणजीत पंडित इंटर कालेज से हाई स्कूल, एस ए वी इंटर कालेज सैनी से इंटर ,स्नातक एवं परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया उसके बाद दिल्ली में रहकर कोचिंग किया उसी समय साल 2021 में समीक्षा अधिकारी का फार्म भरा जिस पर शुक्रवार को जारी हुए रिजल्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है रिजल्ट आने के बाद घर में खुशी का माहौल है सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया इसका श्रेय वह अपने माता पिता को देते है जिन्होंने कड़ी मेहनत कर उसे पढ़ाया सुशील की बहन रेशमा एल एल बी की पढ़ाई कर रही है और वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहती वही छोटा भाई मनीष फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल