September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी20सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी20सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[20/09, 8:04 pm] +91 98391 01290: *नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र में 8 सितम्बर को नाबालिग बालिका को रामा उर्फ राम बहला फुसला कर भगा ले गया थाना करारी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ उपरोक्त क्रम मे थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामा उर्फ राम पुत्र नरेश निवासी ग्राम व थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को बड़ा तालाब तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया

[20/09, 8:04 pm] +91 98391 01290: *2 दिन पूर्व चोरी गई बाइक के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* कड़ाधाम थाना क्षेत्र में 18 सितम्बर को दीपक कुमार सरोज पुत्र राम सिंह सरोज निवासी चक जमीन महजूबा काजीपुर थाना सैनी की बाइक देवीगंज कमालपुर के सब्जी बाजार से चोरी हो गई मु0अ0सं0 194/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ नहर पुलिया अलीपुर जीता के पास चेकिंग के दौरान हिमांशू कुमार पुत्र दयाराम रैदास निवासी ग्राम मड़ीहार मजरा बैगाव थाना सुल्तानपुर घोस जनपद फतेहपुर को चोरी की मोटरसाइकिल नंबर UP73AF9754 के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा गया है

[20/09, 8:11 pm] +91 99191 96696: *शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों के प्रगति की डीएम ने किया समीक्षा*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष आदि निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सहायक अभियंता यू.पी.सी.एल.डी.एफ. को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अभी तक 06 राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू न कराए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता,यूपीसिडको से कहा कि सोमवार की सायं तक बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू न होने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सहायक अभियंता, यूपीसिडको को कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं संबंधित अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की रिपोर्ट ठीक प्रकार से न बनाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ व संख्याधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में ट्रांजिट हॉस्टल सहित आदि के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता,यूपीसिडको को सभी कार्य दीपावली से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में निवास न करने पर प्राचार्य,महामाया महाविद्यालय का एच.आर.ए. रोकने के निर्देश दिए तथा प्राचार्य से कहा कि उनके अध्यापक कहां निवास करते हैं, इसकी आख्या उन्हें उपलब्ध कराई जाय।

[20/09, 8:11 pm] +91 99191 96696: *भारतीय संविधान में अभिव्यक्ति की आजादी प्रेस की स्वतंत्रता के कानून के बाद पत्रकारों पर लगाए जा रहे रोक*

*प्रेस की स्वतंत्रता पर बनाए गए कानून का पालन करने के बजाय प्रेस की स्वतंत्रता पर रोक लगने के लिए शासन प्रशासन बनाने लगा कानून*

*कौशांबी।* भारतीय संविधान में प्रेस की स्वतंत्रता पर कानून बनाए गए हैं प्रेस को तमाम तरह से प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है जिससे पत्रकार निष्पक्ष तरीके से बेखौफ होकर समाज की दिशा दशा पर चर्चा कर सके और आम जनमानस से लेकर अधिकारी नेताओं तक समाज की स्थितियों को खबर के माध्यम से प्रस्तुत कर सके लेकिन बढ़ते भ्रष्टाचार के बाद अधिकारियों से लेकर नेताओं ने प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघाट करना शुरू कर दिया खबर से बौखलाए अधिकारियों द्वारा आए दिन पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं इतना ही नहीं खबर रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से तरह-तरह के दिशा निर्देश जारी कर दिए जाते हैं पत्रकारों की खबर रोकने के लिए षड्यंत्र रचने का पूरा प्रयास किया जाता है है और भारतीय संविधान के तहत अभिव्यक्ति की आजादी प्रेस की स्वतंत्रता पर बनाए गए नियम कानून का पालन करने के बजाय पत्रकारों की खबर पर रोक लगाने के लिए अब तो प्रशासन कानून बनाने लगा है इतना ही नहीं निष्पक्ष तरीके से खबर प्रकाशन करने वाले पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कराए जा रहे हैं जिससे पत्रकारों का मनोबल टूटे और वह अपने निजी उलझन में परेशान हो जाए खबर को लेकर फर्जी तरीके से पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करवा करके तमाम पत्रकारों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा हैं इतना ही नहीं कलम की आवाज दबाने के लिए पत्रकारों पर हमले कराए जा रहे हैं पत्रकारों की हत्याएं कराई जा रही है अभी तक कुछ वर्षों के बीच उत्तर प्रदेश में तमाम पत्रकारों की हत्याएं हो चुकी है जो जग जाहिर है यह गंभीर चिंतन मनन का विषय है पत्रकारिता पर बढ़ते संकट के बाद सत्य उजागर कर निष्पक्ष पत्रकारिता समाज के सामने लाना अब तो चुनौतियां पूर्ण हो गई है अधिकारी नेता चाहते हैं कि उनकी कठपुतली बनकर पत्रकार खबर प्रकाशित करें और उनके भ्रष्टाचार और उनके गलत कृत्य को पत्रकार समाचार पत्र में उजागर न करें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया पर भी सत्य खबर सार्वजनिक करने पर रोक लगाने का पूरी तरह से षड्यंत्र रचा जा रहा है जबकि भारतीय संविधान के तहत राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेस पर कानून बनाने का कोई अधिकार नहीं मिला हुआ है लेकिन उसके बाद भी आए दिन आदेश निर्देश जारी कर पत्रकारों को विचलित करने का प्रयास किया जा रहा है भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी नेता अब तो पत्रकारों की आवाज दबाने में हर हथकंडे अपनाने लगे हैं भ्रष्ट लोग बेखौफ होकर प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला कर रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे निष्पक्ष तरीके से पत्रकारिता करना अब इस युग में कठिन दिखाई पड़ रहा है पत्रकारों की खबर को लेकर के समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट ने भी तमाम दिशा निर्देश दिए हैं कि पत्रकारों की खबर पर रोक ना लगाई जाए भारतीय संविधान और प्रेस के लिए बनाए गए नियमों के अंतर्गत पत्रकारों को खबर प्रकाशन करने की छूट दी जाए उन पर किसी प्रकार के कार्यवाही ना की जाए लेकिन अब तो भ्रष्ट बेईमान चोर उचक्के माफिया अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए प्रेस की प्रकाशित खबर को गलत साबित करने पर उतारू हो जाते हैं पत्रकारों पर अत्याचार की हद तो तब हो गई जब सुप्रीम कोर्ट का दिशा निर्देश भी अधिकारी और नेता मानने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं जिससे तमाम पत्रकार और पत्रकार संगठनों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

[20/09, 8:11 pm] +91 99191 96696: *बालू माफियाओं को बढ़ावा देकर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले खनन अधिकारी के संपत्ति की जांच की मांग*

*पभोषा महेवा घाट जमुनापुर सहित विभिन्न क्षेत्र में अवैध बालू भंडारण कर बड़ा-बड़ा पहाड़ बना दिया गया*

*बार-बार शिकायत के बाद बालू वाहनों पर होती है कार्यवाही माफियाओं को दिया जाता है संरक्षण*

*कौशांबी।* जिले के यमुना नदी के विभिन्न घाटों से अवैध तरीके से बालू मोरंग का खनन 9 महीना तक लगातार चलता रहता है इसी बीच इतने बड़े-बड़े पहाड़ जैसे बालू का भंडार कर जगह जगह डंप बनाए जाते हैं जिससे बाकी दिनों में अधिक कीमत में बेचा भी जाता है यमुना नदी के विभिन्न बालू घाट से करोड़ों रुपए का बालू का अवैध खनन प्रतिदिन माफिया करते हैं और सब कुछ खुलेआम होने के बाद खनन अधिकारी पर्दे के पीछे से माफियाओं को संरक्षण देते हैं जिससे बालू माफियाओ पर ठोस कार्रवाई नहीं होती जब कभी शिकायत के बाद शासन प्रशासन ने खनन अधिकारी पर दबाव बनाया तो कुछ वाहनों पर कार्यवाही करके मामले में लीपापोती कर दी जाती है लेकिन बालू घाट से खनन करने वाले माफियाओ पर कार्रवाई नहीं होती माफियाओं से गठजोड़ के आड़ में खनन अधिकारी ने अकूत संपत्ति अर्जित की है खनन अधिकारी की अकूत संपत्ति की भ्रष्टाचार निवारण संगठन से जांच कराए जाने की आवाज बुलंद हुई है यमुना नदी से बालू के अवैध खनन के आड़ में कुछ वर्षों के बीच हजारों करोड़ों की संपत्ति दो दर्जन माफियाओ ने अर्जित की है लेकिन इन दो माफियाओं पर कभी भी गुंडा एक्ट गैंगस्टर एक्ट 14 ए की कार्यवाही भी प्रशासन ने नहीं है यह बालू माफिया हमेशा सत्ता पक्ष के नेताओं की गोद में खेलते हैं।

जिले में खनन विभाग की लापरवाही और मिलीभगत से अवैध बालू भंडारण का बड़ा खेल तेजी से शुरू हुआ है। सराय अकिल थाना क्षेत्र के उसमानपुर गांव के पास एक ही लाइसेंस पर दो लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर बालू का अवैध भंडारण किया गया है। इसी तरह पभोषा महेवा घाट जमुनापुर सहित विभिन्न क्षेत्र में अवैध बालू भंडारण कर बड़ा-बड़ा पहाड़ बना दिया गया है यह सब कुछ खनन इंस्पेक्टर की जानकारी में होते हुए भी कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। मामला एक के नाम से जारी लाइसेंस से जुड़ा है। लाइसेंसधारी की आड़ में दूसरे लोगों को भी बालू भंडारण की खुली छूट दी गई है। इलाके के लोग बताते हैं कि आए दिन खनन विभाग का निरीक्षण दल मौके पर पहुंचता है, लेकिन अवैध भंडारण को बंद करने के बजाय बालू कारोबारियों से मोटी रकम वसूलकर औपचारिक कार्रवाई कर दी जाती है नागरिकों का कहना है कि जब लगातार खबरें चल रही हैं और अवैध कारोबार की जानकारी खनन अधिकारियों तक पहुंच रही है, तब भी विभाग का ढुलमुल रवैया यह दर्शाता है कि पूरा खेल विभागीय मिलीभगत से चल रहा है। यही वजह है कि अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं और वह बिना किसी डर-खौफ के खुलेआम नियम-कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। योगी सरकार जहां प्रदेश भर में खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का निर्देश दे रही है, वहीं कौशाम्बी में विभागीय अधिकारी सरकार की नीतियों को ठेंगा दिखा रहे हैं। सवाल यह है कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही नियम तोड़ने वालों को संरक्षण देंगे, तो अवैध कारोबार पर रोक कैसे लगेगी? आमजन का आरोप है कि अवैध भंडारण से न केवल शासन को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है बल्कि यमुना नदी के पर्यावरण और जल संरक्षण को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है क्षेत्रीय लोगों ने शासन-प्रशासन से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि केवल छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करके खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए। अगर समय रहते इस पर लगाम नहीं लगी तो कौशाम्बी जिले में अवैध खनन और बालू भंडारण का यह खेल आने वाले दिनों में और बड़े स्तर पर फैल सकता है, जिससे सरकार की साख पर भी सवाल उठना तय है।

[20/09, 8:17 pm] +91 99562 82731: *कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी डंडा के साथ गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना क्षेत्र में 10 सितम्बर को पंकज पाठक निवासी इच्छाना थाना सराय अकिल के ऊपर कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने डंडा के साथ गिरफ्तार कर लिया है थाना पुलिस के इसी खेल का बड़ा लाभ आरोपी को मिलेगा गांव के ही आरोपी कमलेश पाठक व उसके साथी से पंकज पाठक का मोबाइल की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था जिस पर पंकज पाठक पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ था और वह गम्भीर रूप से घायल हुआ सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ वांछित अभियुक्त कमलेश पाठक पुत्र स्व0 संकट मोचन पाठक निवासी इच्छाना थाना सराय अकिल को पतेरिया रोड इच्छना मोड नहर पुलिया के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद डण्डा बरामद हुआ कुल्हाड़ी से हमला करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने डंडा के साथ गिरफ्तार कर आरोपी को लाभ देने का खेल भी कर दिया है विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया

[20/09, 9:02 pm] +91 90050 12271: *भरवारी स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूद कर व्यक्ति ने की आत्म हत्या*

*मृतक की कोई पहचान नहीं हो सकी पुलिस ने शव को भेजा पोस्ट मॉर्टम हाउस*

*भरवारी कौशांबी* कोखराज थाना अंतर्गत भरवारी रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह ग्यारह बजे प्लेट फॉर्म पर बैठा एक व्यक्ति उम्र लगभग चालीस वर्ष जैसे ही प्रयागराज की तरफ से एक मॉल गाड़ी कानपुर की तरफ जा रही दिखी तभी उस व्यक्ति ने प्लेट फॉर्म से अचानक ट्रेन के सामने कूद कर आत्म हत्या कर लिया अचानक ट्रेन के सामने कूद जाने से उसकी मौत हो गई और घटना के बाद हड़कंप मच गया मौके पर लोगों की भीड़ लग गईlघटना की जानकारी होने पर सिराथू जीआरपी के आने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम हाउस भेज दिया l मृतक की पहचान नहीं हो सकी मृतक ने क्यों आत्म हत्या की वह कहा का रहने वाला है इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी l

[20/09, 9:02 pm] +91 90050 12271: *भवंस मेहता महाविद्यालय में हिंदी सप्ताह आयोजन के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन*

*भरवारी कौशांबी* भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में 20 सितम्बर को राजभाषा हिंदी सप्ताह आयोजन के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव के द्वारा विद्या की देवी माता सरस्वती को पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महाविद्यालय द्वारा राजभाषा हिंदी सप्ताह के तहत जो विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई , उनमें मुख्य काव्य पाठ प्रतियोगिता निबंध लेखन प्रतियोगिता, राजभाषा प्रश्नोत्तरी आदि शामिल हैं आज भाषण प्रतियोगिता का विषय था ‘ राजभाषा हिंदी का भविष्य एवं चुनौतियां इस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों ने राजभाषा हिंदी के प्रशस्त भविष्य एवं आने वाली चुनौतियां पर अपने विचार रखें । इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी ए. प्रथम वर्ष के छात्र यवन,द्वितीय स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा निशि एवं तृतीय स्थान पर बी.ए.प्रथम वर्ष के छात्र संजय रहे ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के इतिहास के प्राध्यापक डॉ. मोहम्मद आदिल ने राजभाषा हिंदी के प्राचीनता पर अपनी बात रखी तथा प्रतिभागियों से अपने संबोधन में उच्चारण की शुद्धता का ध्यान रखनें की बात कही।अर्थशास्त्र के अध्यापक डॉ.राहुल राय ने राजभाषा हिंदी को अपने जीवन में उतारने की बात कही उन्होंने कहा कि हम राजभाषा की दुहाई तो देते हैं लेकिन अपने बच्चों का नामांकन अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में कराते हैं, यह राजभाषा के हित में नहीं है।हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ.सी.पी. श्रीवास्तव ने अपनी बात रखते हुए समस्त छात्र-छात्राओं से अपील की उन्हें अन्य भाषाओं का सम्मान करते हुए अपनी राजभाषा का विशेष रूप से सम्मान करना चाहिए क्योंकि राजभाषा का स्थान मां की तरह है और मां प्रथम पूज्या होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को राजभाषा सप्ताह आयोजन में सोत्साह भाग लेने के लिए सराहना की और राजभाषा के महत्व को बताते हुए उन्होंने यह बताया कि हमें ज्यादा से ज्यादा भाषा का ज्ञान हो हम और ज्यादा अपने जीवन को सफल बना सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ.धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि ने किया। कार्यक्रम के पश्चात प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया ।इसी कार्यक्रम कुछ ऐसे बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने अपने मां के लिए बड़े सुंदर ढंग से पत्र लिखे थे। इसके लिए पुरस्कार हिंदी के प्राध्यापक डॉ.धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि के सौजन्य से प्रदान किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.अरुण कुमार सिंह, प्रो.श्वेता यादव, प्रो.उमा जायसवाल, प्रो. योगेश मिश्र डॉ. निति मिश्रा, डॉ. मोहम्मद आदिल,डॉ. राहुल कुमार राय,डॉ महेंद्र उपाध्याय,डॉ.दीपक कुमार डॉ. मनीष आदि उपस्थित रहे।

[20/09, 9:42 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पट्टा खारिज होने के बाद भी सरकारी भूमि नहीं खाली कर रहा दबंग भू माफीया*

*कौशाम्बी* सिराथू तहसील के बम्हरौली का दबंग पट्टा खारिज होने के बावजूद उस सरकारी भूमि को भूमाफिया खाली नहीं कर रहा है गांव के भैयालाल पुत्र सूरजदीन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बम्हरौली के पंडित सोमचंद द्विवेदी ने पूर्व में प्रधानी काल में अपने बहन गुजराता के नाम से पट्टा करवा कर बाद मे सोमचंद्र द्विवेदी नेअपने दो बहुओं के नाम गांव की बंजर जमीन का पट्टा कर दिया था और धीरे धीरे उसे खतौनी में दर्ज करा लिया है ज़ब उपजिलाधिकारी कौशाम्बी की अदालत में मुकदमा चला और कोर्ट से पट्टा निरस्त कर दिया गया। उसके बावजूद दबंग उस सरकारी जमीन को खाली नहीं कर रहा है। यही नहीं खतौनी से अभी तक उसका नाम भी खारिज नहीं किया गया है। इसके साथ ही दबंग ने गांव की बेशकीमती जमीनों को करोड़ों में बेच दिया है जिसका जुर्बाना 26 49 रुपया का तहसीलदार सिराथू ने जुर्बाना भी बोला और जमा भी कराया गया है लेकिन उसके बाद अभी तक दबंग के कब्जे से सरकारी जमीन खाली नहीं हुई है सरकारी जमीन बेच लेने वाले दबंग के विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है दबंग भूमाफिया के आगे अधिकारी नत मस्तक दिखाई पड़ रहे हैं

[20/09, 9:44 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आयोजित किए जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम*

*कौशांबी* प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए समर्पित मिशन शक्ति-5.0 अभियान का शुभारम्भ किया। यह अभियान 22 सितम्बर 2025 से 24 दिसम्बर 2025 तक संचालित किया जायेंगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 1647 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों का उद्घाटन तथा मिशन शक्ति केन्द्रों से सम्बन्धित एस.ओ.पी. की पुस्तिका व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की पुस्तिका का विमोचन किया।इसका सजीव प्रसारण एन.आई.सी. सभागार में किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर व सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग प्रतिभा कुशवाहा तथा जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को जनपद के सभी बालिका विद्यालयों में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता आदि जागरूकता कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम पंचायतों एवं अधिशासी अधिकारियों को वार्डों में भी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए।बतादें कि मिशन शक्ति अभियान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के उद्देश्य से चलाया जा रहा विशेष अभियान है। इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर 2020 को हुई थी।मिशन शक्ति अभियान के मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा-महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम त्वरित कार्रवाई।महिला सम्मान-महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और गरिमा की रक्षा।महिला स्वावलम्बन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़ना यथा-स्वरोजगार,कौशल विकास आदि अभियान की प्रमुख विशेषताएँ महिला हेल्पलाइन नंबर (वीमेन पावर लाइन-1090, वीमेन हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, एम्बुलेन्स सेवा-102 व 108, साइबर हेल्पलाइन-1930, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, आपातकालीन पुलिस सेवा-112) का व्यापक प्रचार-प्रसार। एंटी रोमियो स्क्वॉड, महिला बीट पुलिसिंग और पिंक बूथ की स्थापना। आंगनवाड़ी, विद्यालयों व कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम। महिलाओं से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण। शासन द्वारा महिला परक् महिलाओं को केन्द्र में रखकर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित किया जाना।

[20/09, 9:46 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश*

*कौशांबी* जिलाधिकारी के निर्देश के पर जनपद स्तर पर आई०जी०आर०एस० संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का अनुश्रवण कराये जाने के उद्देश से कलेक्ट्रेट परिसर में आई०जी०आर०एस० सेल का गठन किया गया।आई०जी०आर०एस० सेल द्वारा 03.09.2025 से 19.09.2025 के कुल 115 निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किये गये। निस्तारित संदर्भो के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किये गये। जिसमे से 43 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। उप जिलाधिकारी सिराथू के 10, उप जिलाधिकारी चायल के 05, उप जिलाधिकारी मंझनपुर के 05, जिला पंचायतराज अधिकारी के 01, जिला पूर्ति अधिकारी के 01, एल०डी०एम० के 01, खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज के 01, खण्ड विकास अधिकारी कड़ा के 01, खण्ड विकास अधिकारी सिराथू के 02, अधिशासी अधिकारी मंझनपुर के 05, अधिशासी अधिकारी चायल के 01, अधिशासी अधिकारी चरवा के 02, अधिशासी अधिकारी पूरब पश्चिम शरीरा के 02, अधिशासी अधिकारी अझुआ के 01, क्षेत्राधिकारी सिराथू के 01, थानाध्यक्ष सैनी के 01, चकबंदी अधिकारी चायल के 01, बाल विकास परियोजना अधिकारी कड़ा का 01 में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ।

[20/09, 9:55 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सर से तन जुदा करने का नारा लगाने वाले 15–20 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*

*कौशाम्बी* शुक्रवार को दोपहर नमाज अदा करने के बाद मंझनपुर कस्बे के मस्जिद से होते हुए 15 से 20 युवकों ने हाथ में लिए दफ्ती में उर्दू में लिखकर दफ्ती लहराते हुए सर से तन जुदा का नारा लगाते हुए मंझनपुर कस्बे की सड़कों में जुलूस निकाला है गुस्ताखे नबी की एक सजा, सर तन से जुदा का भड़काऊ नारा लगाते हुए युवकों द्वारा बिना अनुमति जुलूस निकाला गया था सर से तन जुदा करने का नारा लगाने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है पुलिस ने 15-20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश तेज कर दी है

गुस्ताखे नबी की एक सजा, सर तन से जुदा का भड़काऊ नारा मंझनपुर कस्बे में लगाते हुए हाथ में दफ्ती लेकर उसमें उर्दू में कुछ लिख करके सड़क पर शुक्रवार की दोपहर 15 से 20 युवकों द्वारा एक जुलूस निकाला गया था,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू संगठन में आक्रोश फैल गया,हिंदू संगठन ने इस पर पुलिस और जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की बात कही,जिस पर पुलिस और प्रशासन ने जांच कराई तो पता चला कि यह जुलूस बिना अनुमति के निकाला गया था जिससे कानून व्यवस्था भंग हो सकती थी,पुलिस ने 15 से 20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

यह मामला शुक्रवार की दोपहर का है जहा गुस्ताखे नबी की एक सजा, सर तन से जुदा का भड़काऊ नारा लगाते हुए एक जुलूस निकाला गया मुस्लिम समुदाय के (15-20) लोगो द्वारा जामा मस्जिद कस्बा मंझनपुर होते हुए नेहरू नगर तक हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए एक जुलूस निकाला गया,यह सभी लोग नारा लगाते हुए कर्बला तक आए,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू संगठन में आक्रोश फैल गया पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा अपराध संख्या 308/25 धारा 223,196 BNS पर दर्ज कर लिया ।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

[20/09, 10:01 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले 10 लड़को को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर की विधिक कार्यवाही*

*कौशांबी* मंझनपुर मुख्यालय में शुक्रवार को कुछ लड़कों द्वारा बिना अनुमति के हाथ में तख्ती लेकर जुलूस निकालकर धार्मिक भड़काऊ नारेबाजी कर माहौल बिगाडने का प्रयास किया गया इस सम्बन्ध में थाना मंझनपुर पर मु0अ0स0 308/2025 धारा 223/196 बीएनएस पंजीकृत हुआ घटना की गम्भीरता को देखते हुये राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मंझनपुर पुलिस को शीघ्र आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया उपरोक्त क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस द्वारा वीडियों की गहनता से जांच में पाया गया कि जनपद कानपुर नगर में दर्ज हुई एफआईआर के विरोध स्वरूप कुछ नवयुवकों द्वारा कस्बा मंझनपुर में नारेबाजी करते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ भड़काऊ नारेबाजी करते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वालों की पहचान कर कुल 10 लड़को को पुलिस ने हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी अंतर्गत कस्बा मंझनपुर में कुछ लड़कों द्वारा बिना अनुमति के हाथ में तख्ती लेकर जुलूस निकालकर धार्मिक भड़काऊ नारेबाजी की गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना मंझनपुर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए 10 लड़कों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है व अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी गई है

[20/09, 10:08 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित निवेशकों की समस्याओं को आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारित करने के निर्देश*

*कौशांबी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को उदयन सभागार में एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित निवेशकों की समस्याओं के समाधान के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने निवेशकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर निवेशकों की समस्याओं को निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर एल.डी.एम. को कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं अपर मुख्य अधिकारी,जिला पंचायत का वेतन रोकने के निर्देश दिए बैठक में एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित निवेशकों द्वारा उद्यम स्थापित करने के लिए भूमि की अनुपलब्धता व बैंक से ऋण न मिलने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक आस्थान विकसित करने के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। इसके साथ है उन्होंने उपायुक्त उद्योग को संबंधित बैंकर्स के साथ बैठक कर ऋण से संबंधित समस्याओं को निस्तारित कराने के निर्देश दिए।

Taza Khabar