कौशाम्बी20नवम्बर23*धरना प्रदर्शन सभा करने के बाद केशरवानी समाज के लोगों ने सौपा ज्ञापन*
*उत्तर प्रदेश में केसरवानी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किए जाने की आवाज हुई बुलंद*
*कौशांबी* उत्तर प्रदेश के केशरवानी समाज के आर्थिक सामाजिक राजनीतिक पिछड़ेपन को देखते हुए 1991 से लगातार केशरवानी समाज के लोग उत्तर प्रदेश सरकार से इस जाति को अन्य पिछड़े वर्ग में सम्मिलित करने की मांग लगातार कर रहे हैं बिहार वा झारखंड राज्य में केसरवानी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल भी किया जा चुका है बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से केसरवानी समाज के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता भी हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया था कि उनकी बात पर विचार किया जाएगा केशरवानी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश केसरवानी बैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ राज गुप्ता उर्फ गोल बाबू के नेतृत्व में सोमवार को भारी संख्या में समाज के लोग जनपद मुख्यालय मंझनपुर में एकत्रित हुए धरना प्रदर्शन सभा करने के बाद सैकड़ो की संख्या में केशरवानी समाज के लोग पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे अपर जिला अधिकारी ज्ञापन लेने पहुंचे जिन्हें जिला अध्यक्ष प्रवेश केसरवानी में ज्ञापन पढ़ कर सुनाया और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौपा अपर जिला अधिकारी ने केसरवानी समाज को आश्वस्त किया है कि यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज देंगे इस मौके पर कैलाश केसरवानी पूर्व चेयरमैन सुशील केसरवानी पत्रकार आशीष केसरवानी तीर्थ राज गुप्ता गोल बाबू शम्भू लाल केशरवानी बीरेन्द्र कुमार केसवानी प्रमेश कुमार केसरवानी अजय केशरवानी राधेश्याम केशरवानी अशोक केशरवानी प्रदुम नारायण विवेक केसरवानी अंशुल केसरवानी नरेश चंद्र पूर्व चेयरमैन आनंद कुमार अन्नू दीपक केसरवानी पूर्व चेयरमैन अरुण केसरवानी चेयरमैन संतोष कुमार मुकुन्दी लाल पवन कुमार केशरवानी अजय केसरवानी सुबोध केशरवानी अरविंद केसरवानी पंकज गामा संतोष नागा सुमित केशरवानी सहित सैकड़ो की तादात में केशरवानी समाज के लोग धरना प्रदर्शन ज्ञापन में सम्मिलित हुए

More Stories
बाँदा28अक्टूबर25*खाद के लिए मची हाहाकार हजारों की तादाद में पहुंच रहे किसान
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।