July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20नवम्बर23*दो पहिया चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए --एसपी*

कौशाम्बी20नवम्बर23*दो पहिया चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए –एसपी*

कौशाम्बी20नवम्बर23*दो पहिया चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए –एसपी*

*- डॉ. रिजवी स्कूल में कार्यशाला के माध्यम से बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी*

*करारी* कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने सोमवार को डॉ. रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में आयोजित कार्यशाला में बच्चों से अपील किया कि वह संदेश वाहक का काम करें। घर पर जाकर अपने मां, बाप, भाई, पड़ोसी को जागरूक करें। उन्हें प्रेरित करें कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। सड़क पर किसी के भी दुर्घटना में घायल होने पर कंट्रोल रूम व एम्बुलेंस को जानकारी जरूर दे। सहायक संभागिक परिवहन अधिकारी तारकेश्वरमल ने कहा कि स्वाभाविक मौतों से ज्यादा दुर्घटनाओं से मौत होती है। कोरोना काल में जितनी मौत बीमारी से नही हुई उससे कई गुना अधिक मौतें दुर्घटना की वजह से हुई है। सीओ मंझनपुर अभिषेक सिंह ने कहा की 18 साल की उम्र से पहले वाहन न चलाएं। रेलवे क्रासिंग पर बाई पास क्रास न करें। वाहन चलाते समय स्टंट न करें। इंस्पेक्टर यातायात राकेश चौरसिया ने कहा कि सरकार सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के गुड सैमिरेटन स्कीम चला रही है। इस योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने वाले को पुरसस्कृत किया जाता है। कार्यशाला में प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर करारी प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र वर्मा, टीआई रमाशंकर प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.