August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20अक्टूबर23*तेज रफ्तार डंफर ने युवक को कुचला,हुई दर्दनाक मौत*

कौशाम्बी20अक्टूबर23*तेज रफ्तार डंफर ने युवक को कुचला,हुई दर्दनाक मौत*

कौशाम्बी20अक्टूबर23*तेज रफ्तार डंफर ने युवक को कुचला,हुई दर्दनाक मौत*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक को तेज रफ्तार डंफर ने कुचल दिया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई,मौके पर पहुंची पुलिस कागजी कोरम पूरा करने में जुट गई है

घटनाक्रम के मुताबिक राजेश उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र शिव प्रकाश निवासी सुसवन थाना असोथर जिला फतेहपुर अपने रिश्तेदार संगीता निवासी अझुवा के साथ रहता था संगीता नगर पंचायत अझुवा में आउट सोर्सिंग सफाई कर्मी पद पर तैनात है। आज लगभग 2 बजे राजेश साइकिल में फावड़ा झाड़ू लेकर नगर पंचायत अझुवा के किराना गली मार्ग में प्रवेश कर रहा था प्रयागराज से फतेहपुर जाने वाले लेन पर अनियंत्रित तेज रफ्तार नया डंफर साइकिल सहित युवक राजेश को कुचल दिया जिससे युवक राजेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।राहगीरों नगर वासियों का मजमा लग गया सूचना पर मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस कागजी कोरम पूरा कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया वहीं कुछ सफाई कर्मियों ने बताया मृतक युवक एक सफाई कर्मी जो आज नहीं आया था उसकी जगह मृत व्यक्ति सफाई करने चला गया था वापस लौटते समय ये दर्दनाक घटना हो गई।युवक की दर्दनाक मौत से उसके रिश्तेदार सफाईकर्मी दहाड़े मारकर रोते रोते बेहोश देखे गए इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे डंफर को अझुवा चौकी पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।

 

Taza Khabar