कौशाम्बी2फरवरी24*ज्ञानवापी मामले को लेकर एलर्ट मोड में कौशाम्बी पुलिस*
*एडीजी जोन पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे मूरतगंज,मस्जिद के पास जांची सुरक्षा*
*कौशाम्बी* ज्ञानवापी प्रकरण और जुमें की नमाज़ के दृष्टिगत शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की जांच करने एडीजी जोन प्रयागराज शुक्रवार को मूरतगंज पहुंचे और मस्जिद के बाहर सुरक्षा का जायजा लिया।
प्रयागराज जोन एडीजी आईपीएस भानु भास्कर ने मस्जिद के बाहर लगी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत जानी।इस दौरान उन्होंने मस्जिद के बाहर लोगो से जानकारी ली एवम मस्जिद के बाहर बैठे हुए बच्चो को बिस्किट भी बांटे।
ज्ञानवापी प्रकरण और जुमें की नमाज़ के दृष्टिगत शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवम एएसपी अशोक कुमार वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ जनपद में कस्बा संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण किया।एसपी,एएसपी ने जनपद के मंझनपुर,सराय अकिल,करारी,भरवारी ,कड़ा धाम आदि विभिन्न क्षेत्रों,कस्बों एवम ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया तथा आमजनमानस से शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*