August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी19फरवरी24*महामाया विद्यालय में श्रमदान के उपरांत मतदाता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन*

कौशाम्बी19फरवरी24*महामाया विद्यालय में श्रमदान के उपरांत मतदाता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन*

कौशाम्बी19फरवरी24*महामाया विद्यालय में श्रमदान के उपरांत मतदाता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन*

*कौशाम्बी* राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन महामाया राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं द्वारा शिविर का प्रारंभ योगाभ्यास एवं प्रार्थना से शुरू किया । श्रमदान के उपरांत मतदाता जागरूकता के लिए गांव में रैली निकाली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव वालों को मतदान के प्रति जागरूक किया ।नुक्कड़ नाटक में पूनम ,प्रीति, माही ,लक्ष्मी, पूजा , निशा ,आदि ने प्रतिभाग किया ।दोपहर में ज्योति ,सेजल ,भावना, स्वाती, इकरा, माजिदा,अमन ,नितिन, सर्वजीत आदि की टीम द्वारा बाटी चोखा तैयार किया गया ।भोजन के उपरांत बौद्धिक सत्र में राजकीय चिकित्सालय के डॉ मोतीलाल जी मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य के प्रति शिवरात्रियों को जागरूक करने का प्रयास किया । उन्होंने बताया कि यदि स्वस्थ रहना है तो साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। रक्तदान से संबंधित समाज में फैली भ्रांतियां को दूर करने का प्रयास किया। इसी क्रम में राजकीय चिकित्सालय के रक्तदान परामर्शदाता अनिल कुमार यादव ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु शिवरार्थियो को जागरूक किया । महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने शिवरार्थियो को अनुशासित रहने एवं सहयोग की भावना अपने अंदर विकसित करने को प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन शशि भूषण ने किया अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ अजय कुमार ,डॉ रीता दयाल, डॉ तरित अग्रवाल ,डॉ आनंद कुमार, डॉ शैलेश मालवीय? डॉ संतोष कुमार, दिलीप एवं पिंटू लाल आदि उपस्थित रहे ।

Taza Khabar