August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी19फरवरी24*तेजाब पिलाकर विवाहिता को मौत के घाट उतारने की कोशिश*

कौशाम्बी19फरवरी24*तेजाब पिलाकर विवाहिता को मौत के घाट उतारने की कोशिश*

कौशाम्बी19फरवरी24*तेजाब पिलाकर विवाहिता को मौत के घाट उतारने की कोशिश*
*
*हमला और हत्या किए जाने की आशंका जताकर बार-बार विवाहित दे रही थी थाना पुलिस को शिकायती पत्र लेकिन विवाहिता की मदद नहीं कर सकी पुलिस*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के टेगाई गांव में 18 फरवरी को एक विवाहिता को तेजाब पिलाकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई है गंभीर हालत में विवाहिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां विवाहिता जीवन और मौत से जूझ रही है मायके के लोगों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर विवाहिता को जान से मारने की कोशिश किए जाने का आरोप ससुरली जनों पर लगाया है मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है ससुराल में पीड़ित विवाहिता ने कई बार थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर हमल्स कर हत्या किए जाने की बात का खुलासा करते हुए पुलिस से मदद मांगी थी विवाहिता ने हमला और हत्या कर दिए जाने की बार बार आशंका जताई थी लेकिन थाना पुलिस ने विवाहिता की मदद नहीं की और अंततः विवाहिता की आशंका सही साबित हुई और विवाहिता को मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई है विवाहिता पर तेजाब हमले के बाद मायके पक्ष में कोहराम मचा है

जानकारी के मुताबिक महेवा घाट थाना क्षेत्र के बैरागी पुर निवासी अशोक कुमार सोनी पुत्र सिपाही लाल की बहन आरती देवी उर्फ पुष्पा उम्र लगभग 24 वर्ष की शादी संदीप सोनी उर्फ सोनू पुत्र गुरुनारायण निवासी टेगाई थाना कोखराज के साथ धूमधाम से हुई थी शादी के बाद से ही विवाहिता से कम दहेज लाने के लिए आए दिन मारपीट की जाती थी विवाहिता ने मायके वालों के साथ मिलकर कई बार पुलिस थाना में शिकायत कर हमला कर हत्या किए जाने की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस मामले में लीपा पोती करके समाप्त कर देती थी रविवार के दिन विवाहिता को तेजाब पिला दिया गया है मौत के घाट उतारने की कोशिश के इस मामले में विवाहिता के भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए विवाहिता के पति जेठ जेठानी और चार ननद के विरुद्ध मारपीट कर मौत के घाट उतारने के प्रयास का आरोप लगाया है विवाहिता के भाई ने बताया कि घटना के दिन सुबह भी विवाहिता के साथ ससुराली जनों ने मारपीट किया था जिस पर विवाहिता ने फोन करके मायके में बताया था कि ससुराल के लोग उसकी हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं विवाहिता के भाई का कहना है मारपीट के बाद विवाहिता को तेजाब पिलाकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई है।

*शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र महेवाघाट जनपद कौशांबी मोबाइल नंबर 9452192016*

Taza Khabar