कौशाम्बी19अप्रैल*मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन*
*कौशाम्बी* जिला मुख्यालय मंझनपुर के सिराथू रोड में कौशांबी मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन कार्यालय का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी केसी राय द्वारा किया गया उद्घाटन के अवसर पर एडीशनल सीएमओ हिंद मणि ने अपने वक्तव्य के दौरान कहां कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति हर डॉक्टर को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए सीएमओ केसी राय ने डॉक्टरों को मेडिकल प्रोफेशनल के दायित्व अवगत कराते हुए कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मरीजों की उचित देखभाल करनी चाहिए इस दौरान मौजूद अध्यक्ष विनय कुमार शुक्ला डॉ सौरभ गुप्ता डॉ अरुण शर्मा डॉ अनिल सिंह डॉ भैरव डॉ नीतू कनौजिया केसरवानी महेश कुमार गुप्ता डॉ इकरार अहमद आदि सैकड़ों डॉक्टर मौजूद रहे

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।